बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से सतीश कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ये नल जल के चालक है। नल जल पानी टंकी का पाइप जगह जगह फटा हुआ है। पानी टंकी का नीचे प्लास्टर नहीं हुआ है। ध्वस्त होने से पानी लीक होता है। इसकी शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही ये चालक है और इन्हे वेतन नहीं मिलता है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घर का सारा कचड़ा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए। इसके लिए डस्टबिन रखे और कचड़ा का निपटान उसी में करना चाहिए ताकि प्रदूषण न बढ़े

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जगह जगह पानी टंकी टूटा हुआ रहता है। इसे मरम्मत करवाना चाहिए। साथ ही जो किसान खेत में पिने का पानी पटाते है ,ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे में पानी की बर्बादी होती है ,इसीलिए खेतों में पानी देने के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए

बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रखंड के वार्ड सदस्य से बातचीत किया। बातचीत के दौरान वार्ड सदस्य ने बताया कि उनके क्षेत्र में सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आते है, जिस कारण क्षेत्र में गन्दगी फैली रहती है।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वकील मिया से बातचीत किया। बातचीत के दौरान वकील ने बताया कि उनके क्षेत्र में नियमित रूप से पानी नहीं आता है। और नहर में गन्दगी रहता है

उत्तरप्रदेश राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से ब्रजेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें गाँव में नल जल योजना का टंकी टूट गया है। गाँव वालों को पानी की काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज कुमार से हुई। मनोज कुमार यह बताना चाहते है कि उनके क्षेत्र में पानी की बहुत बर्बादी होती है, समय-समय पर पानी नहीं आता है और चापाकल सूख गया है और उन लोगों को बहुत सारी समस्याएं हैं, सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अंतु पंडित से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अंतु वन्दित ने बताया कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है। सरकारी योजना के तहत गाँव में टंकी तो लगा हुआ है लेकिन उसमे पानी नहीं आता है। साथ ही उन्होंने बताया कि गाँव में सफाई व्यवस्था भी सही नहीं है। नालियां पानी से भरी रहती है, जिससे की मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला से ऋतिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घरों से निकलने वाले सभी गंदे पानी जो नदी नहरों और तालाबों में बहती है। या फैक्टरी का सारा कचरा गन्दगी नदियों और तालाबों में गिर रहा है, जिसके कारण वहाँ पानी प्रदूषित हो रहा है और इस वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही लोग यहाँ वहां कचरा डालते हैं , हवा को प्रदूषित करते हैं।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला से सन्देश प्रखंड से रितिक कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गर्मी के मौसम में अधिकार नल सुख जाते है और नल जल योजना के तहत सरकार हमारे घरों तक पानी पहुंचा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए