बिहार राज्य के जिला भोजपुर के प्रखंड सन्देश के पौरा पंचायत के वार्ड नंबर 14 से हमारे श्रोता यह बताना चाहते है कि वार्ड नंबर 14 में पानी डायरेक्ट चलता है। चार साल पहले टंकी हवा से उड़ गया था और टूट गया था। कई घरों में पानी का कनेक्शन नहीं है जिसके कारण उनको पानी नहीं मिल पा रहा है।पानी का बहुत दिक्कत है। डायरेक्ट पानी चालु करने पर कुछ ही घरों तक पानी जा पाता है।टंकी में भी लीकेज है।मिस्त्री व जेई के पास शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के तीन नंबर वार्ड से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोहन साव से हुई।सोहन साव यह बताना चाहते हैं कि कई लोगों के घर में पानी नहीं आ रहा है। टोटी भी टूट गया है। कई लोग पर्सनल अपने घर में मोटर लगा लिए है।उनको बहुत परेशानी हो रहा है।एक क्षेत्र की ओर पानी नहीं जा रहा है टंकी के ऊपर ढक्कन नहीं है और पानी गंदा हो जाता है।उनको कीड़ा वाला पानी पीना पड़ रहा है

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के तीन नंबर वार्ड से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कुंती देवी से हुई।कुंती देवी यह बताना चाहती है कि उनको पानी नहीं दिया जा रहा है।उनको थोड़ा - थोड़ा पानी दिया जाता है।वार्ड से शिकायत करने पर भी लाभ नहीं मिला।इंदिरा आवास का पैसा नहीं मिला है और शौचालय का लाभ मिला है लेकिन वो पैसा ले लिया गया

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के घर मीरपुर के तीन नंबर वार्ड से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामकुमारी देवी से हुई।रामकुमारी देवी यह बताना चाहती है कि तीन महीना से नल में पानी नहीं आ रहा है।नल टूट गया है।शौचालय का लाभ नहीं मिला है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के तीन नंबर वार्ड से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिंदु देवी से हुई।बिंदु देवी यह बताना चाहती है कि टोटी टूट गया है और पाइप भी टूट गया है।पानी घर में नहीं पहुँच रहा है।शौचालय का पैसा नहीं मिला है लेकिन इंदिरा आवास का लाभ मिला है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के तीन नंबर वार्ड से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उमा देवी से हुई।उमा देवी यह बताना चाहती है कि पानी नहीं मिल रहा है। मोटर चालु होता है लेकिन पानी नहीं दिया जा रहा है। वार्ड से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि पानी मिलेगा।शौचालय का पैसा मिला है लेकिन इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के तीन नंबर वार्ड से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सीमा देवी से हुई।सीमा देवी यह बताना चाहती है कि पानी का बहुत दिक्कत है।बहुत दिनों से पानी नहीं आ रहा है।शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उनको इंदिरा आवास और शौचालय का लाभ नहीं मिला है

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के तीन नंबर वार्ड से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू देवी से हुई।नीतू देवी यह बताना चाहती है कि पानी का बहुत दिक्कत है।दो महीना से पानी नहीं आ रहा है।वार्ड से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि बनवा दिया जायेगा।शौचालय का पैसा मिला था और आवास का सुविधा नहीं मिला है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के बागा पंचायत के तीन नंबर वार्ड से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कलतो देवी से हुई।कलतो देवी यह बताना चाहती है कि जब से नल जल का कनेक्शन मिला है तब से सिर्फ बरसात में ही पानी मिल पाता है और गर्मी में सुख जाता है।उनको इंदिरा आवास और शौचालय की सुविधा नहीं मिला है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमित कुमार से हुई। सुमित कुमार यह बताना चाहते हैं कि भोजपुर मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम तनी बात त सुनी में सामुदायिक जल प्रबंधन और शिक्षा के बारे में जानकारी दिया गया है।इसमें बताया गया है कि गांव के लोगों को मिलकर पोखर ,कुआँ ,तालाब,नल कल का पानी को बचाना चाहिए।लोगों को कार्यक्रम अच्छा लगा।ये सभी लोग पानी को बचाने पर ध्यान दे रहे हैं।साथ ही लोग सभा लगा कर अन्य लोगों को पानी बचाने के बारे में जागरूक कर रहे हैं ।