रफीगंज प्रखंड के पोगर पंचायत मुख्यालय से कोई भी गांव पक्की सड़क से अबतक नही जुड़ा है।इसके विरोध में ग्रामीणों ने पोगर बाजार में जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीण राम बलम प्रसाद,कामता प्रसाद,रणधीर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,नरेश चौधरी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद निरंजन प्रसाद, रवि रंजन कुमार, शैलेंद्र चौधरी, राजेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । हर एक पार्टी से विधायक सांसद बनते रहे हैं।पोगर गांव की जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेते रहे हैं, लेकिन सांसद विधायक ने पोगर के जनता को कीचड़ से बाहर नहीं निकाल पाए।जिसके विरोध में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते के साथ प्रदर्शन किया गया।
Transcript Unavailable.
रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के बख्शी बिगहा गांव में एक सोलर प्लांट सफाई कर्मी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गमहरिया गांव निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मण सिंह उर्फ मुखिया जी के रूप में हुई है।
Transcript Unavailable.
सोमवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के बाहर बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले संयोयक अमरेश कुमार की अध्यक्षता व शिक्षक बीट्टू सिंह के संचालन में सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड प्रति जलाकर विरोध किया गया। जिसमे शिक्षक नेता रंजीत कुमार ने कहा कि हमलोग सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हैं बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए अन्य मांगों को भी सरकार पूर्णतः लागू करे। अन्यथा शिक्षक आगे की रणनीति तय करेंगें और आर पार की लड़ाई करेंगें।
CRISIL के अनुसार 2022-23 में किसान को MSP देने में सरकार पर ₹21,000 करोड़ का अतिरिक्त भार आता, जो कुल बजट का मात्र 0.4% है। जिस देश में ₹14 लाख करोड़ के बैंक लोन माफ कर दिए गए हों, ₹1.8 लाख करोड़ कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दी गई हो, वहां किसान पर थोड़ा सा खर्च भी इनकी आंखों को क्यों खटक रहा है? आप इस पर क्या सोचते है ? इस मसले को सुनने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें
उपहारा थानाध्यक्ष किरण कुमारी के पति विजेंद्र कुमार का वायरल वीडियो के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दिया जांच का आदेश। बताया जाता है कि उक्त वायरल वीडियो में महिला थानाध्यक्ष के पति द्वारा कई दिनों से कानून का भय दिखाकर बालू घाट से नाजायज पैसे की उगाही की जा रही थी। वायरल वीडियो में महिला दरोगा का पति सरकारी वाहन का गलत उपयोग कर और थाना के सुरक्षाकर्मियों को लेकर बालू घाट पहुंचा जहां पर पैसे को लेकर एक लूना गाड़ी से नोंक झोंक हुई। वायरल विडियो में थानाध्यक्ष के पति पर स्थानीय लोगों द्वारा पैसे लेने का आरोप भी लगाया गया है।
Transcript Unavailable.
ओबरा थानाक्षेत्र के बेल पौथु पथ स्थित धर्म कांटा के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मार कर आसानी से फरार हो गया। जिसमें पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई एवं पति घायल हो गया। घायल अवस्था में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य पुस्कर अग्रवाल एवं ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य लाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान फेसर थानाक्षेत्र के करसांव गांव निवासी अमोद कुमार की पत्नी 45 वर्षीय किरण कुमारी के रूप में की गई हैं। साथ में रहे पति अमोद कुमार घायल हो गए हैं।
देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।