कड़ी संख्या-18;अपनी जमीन, अपनी आवाज - सुरक्षित भूमि अधिकार: महिला सशक्तिकरण और खाद्य सुरक्षा की कुंजी
बिहार के नवादा जिले के एक गांव में रहने वाली फगुनिया या फिर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के किसी गांव में रहने वाली रूपवती के बारे में अंदाजा लगाइये, जिसके पास खुद के बारे में कोई निर्णय लेने की खास वज़ह नहीं देखती हैं। घर से बाहर से आने-जाने, काम काज, संपत्ति निर्माण करने या फिर राजनीतिक फैसले जैसे कि वोट डालने जैसे छोटे बड़े निर्णय भी वह अक्सर पति या पिता से पूछकर लेती हो? फगुनिया और रूपवती के लिए जरूरी क्या है? क्या कोई समाज महज दो-ढाई महिलाओं के उदाहरण देकर उनको कब तक बहलाता रहेगा? क्या यही दो-ढ़ाई महिलाएं फगुनिया और रूपवती जैसी दूसरी करोड़ों महिलाओं के बारे में भी कुछ सोचती हैं? जवाब इनके गुण और दोष के आधार पर तय किये जाते हैं।दोस्तों इस मसले पर आफ क्या सोचते हैं अपनी राय रिकॉर्ड करें .
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने अनीता देवी से बातचीत की जिसमें अनीता ने जानकारी दी कि महिलाओं को रोजगार या व्यवसाय कर के विकास की ओर बढ़ना चाहिए। सरकार अभी जो सभी घरों में बिजली का मीटर बदल कर रिचार्ज कर बिजली जलाने का नियम बनाया है। इसमें गरीब लोगों को बहुत परेशानी होगा। पहले तो हर कोई बिजली का उपयोग कर लेता था। लेकिन अब महिला बच्चों के परवरिश पर ध्यान देगी या उनकी शिक्षा पर या बिजली और मोबाइल रिचार्ज करेगी। इसलिए महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत होना जरुरी है।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं कि सरकार को महिलाओं के शिक्षा के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूल की शिक्षा अच्छी नहीं होती है। गरीब परिवार के पास पैसे नहीं होते है की वो निजी स्कूल में अपने बच्चों को शिक्षा दिलवायें। इसलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए की सरकारी स्कूल में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति हो। जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षित हो कर रोजगार कर पायें। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आयेगा
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने बबीता देवी से बातचीत की जिसमें बबीता ने जानकारी दी कि महिलाओं के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। अशिक्षा के कारण ही आज महिलायें गरीब हैं। आग सरकार सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करे तो लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नहीं डालेंगे। सरकारी स्कूल में पढ़ाने से पैसों की बचत होगी। इससे भी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने नासरीन परवीन से बातचीत की जिसमें नासरीन ने जानकारी दी कि स्कूल नजदीक होता तो बच्चे शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन स्कूल दूर होने के कारण बच्चे नहीं जा पाते हैं और जाने आने का खर्च भी लगता है। सरकार को बच्चों के पढ़ाई के लिए पैसे भी देने चाहिए। जिससे बच्चे कॉपी, किताब, पेन्सिल और ड्रेस ले पाए।
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने शबीना से बातचीत की जिसमें शबीना ने जानकारी दी कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं के नाम पर भी जमीन रजिस्ट्री होनी चाहिए। मेरे नाम पर भी मेरा घर है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमन देवी से हुई। सुमन बताती है कि अगर अपने क्षेत्र में कोई रोजगार का साधन होता ,कंपनी होता तो महिला वह काम कर के जीविकापार्जन कर सकती है । सरकार से यही मांग है
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं कि सरकार अगर सख्त कानून बना दें तो महिलायें अपने हक के लिए लड़ेगी और उनको अपना अधिकार जरूर मिलेगा। सख्त कानून के जरिये उनको अपने हक की लड़ाई लड़ने का साहस मिलेगा। जब महिलाओं को भूमि अधिकार मिल जाएगा तो महिलायें खेती कर के आत्मनिर्भर होंगी। विकास की ओर आगे बढ़ेगी
बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए की लड़कियों को आसानी से भूमि अधिकार मिल जाए। इसके साथ ही हम सभी को अपने सोच में बदलाव लाना चाहिए। अगर हम सब अपनी सोच बदलेंगे तो महिलाओं को अपना हक खुद ही मिल जाएगा। इससे उनका भविष्य भी सुरक्षित रहेगा