जमुआंवा गांव निवासी मुंशी यादव ने बुधवार की दोपहर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक लाख रुपए निकाले। वह पैसा निकाल कर बैग में रखे और बैग को झोला में रखकर कंधे में लटका लिया। कुछ काम से वह पैदल चूड़ी बाजार की तरफ निकले तभी एक मिठाई दूकान के पास उचक्कों ने भीड़-भाड़ का फायदा उठाया और बुजुर्ग का झोला काटकर बैग लेकर भाग निकला। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

हसपुरा थानाक्षेत्र के इंटवा गांव की महिला को साइबर ठगों ने उनके मोबाईल नंबर को ईनाम मिलने का झांसा देकर 25 हजार रुपये की ठगी कर लिया। जानकारी के मुताबिक इंटवा गांव की महिला नरगीस खातून के मोबाईल नंबर पर फोन आया की आपका मोबाइल नंबर ईनामी लॉटरी ड्रा में चुना गया है। आपको कंपनी के तरफ से तीन लाख रुपए ईनाम मिलेगा। इसे पाना चाहते है तो क्लेम करें। उसके बाद साइबर ठग ने आधार नंबर मांगा महिला झांसा में आ गई। महिला ने पैसे के इंतजाम के लिए अपना जेवर हसपुरा बाजार में गिरवी रख 25 हजार रुपये का इंतजाम कर उसके पेटीएम नम्बर पर भेज दिया जो पाकिस्तानी नंबर है। उसके बाद ठग ने पुनः 18 हजार का और मांग किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।