बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लड़का और लड़की के साथ सामान व्यवहार करना चाहिए। जैसी पढ़ाई लड़का को करवाते है वही लड़की को भी करवानी चाहिए।लड़का और लड़की में कोई भेदभाव नहीं है आज के ज़माने में लड़कियां हर काम करती है लेकिन कुछ ही लोग है जो लड़कियों को कमज़ोर समझते है।

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना मुश्किल हो गया है। महिलाओं को सड़क पर निकलना भी मुश्किल हो गया है। आजकल महिलाओं के साथ गलत हो रहा है। महिलाएँ पुरुषों के बराबर है ,यह बाते तो कही जाती है ,पर उनके बराबर जमीन का हक़ नहीं मिलता है। महिलाओं हर कार्य कर सकती है पर लोग उन्हें आगे बढ़ने नहीं देती है। अधिकारों से वंचित रखते है

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार नहीं मिल रहा है और महिलाओं को कृषि कार्य करने के बावजूद किसान का दर्जा नहीं मिल रहा है। जबकि महिलाएँ घर के काम के साथ कृषि ,पशुपालन भी करती है। पुरुषों द्वारा महिलाओं को तब भी अधिकार नहीं मिलता है।

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिवकुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को पूरी तरह से जमीन में अधिकार नहीं दिया जाता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है। पुरुष ,महिलाओं के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करवाते तो है लेकिन उन्हें जमीन का अधिकार से दूर रखते है। उनकी सोच रहता है कि महिला को उतना ही अधिकार मिलना चाहिए जितना वो ले सके ।यह विचार रखना गलत है ,महिला और पुरुष में बराबरी का अधिकार होना चाहिए

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को पूरी तरह से जमीन में अधिकार नहीं दिया जाता है क्योंकि लोगों का मानना है कि वो केवल घर गृहस्ती संभाल सकती है ।महिलाओं के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करवाते तो है क्योंकि रजिस्ट्री में कम पैसा लगता है पर महिलाओं को पूरा अधिकार नहीं मिल पाता है। महिलाओं को जमीन पर पूरा अधिकार मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को पूरी तरह से जमीन में अधिकार नहीं दिया क्योंकि लोगों का मानना है कि वो केवल घर गृहस्ती संभाल सकती है । ये सोच रखना गलत है। महिलाओं को अधिकार मिलेगा तो बहुत कुछ कर सकती है। आगे जमीन से उद्योग ,व्यवसाय का साधन बना सकती है और जीवन में आगे बढ़ सकती है। इससे देश आगे बढ़ेगा

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीतल कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को पूरी तरह से जमीन में अधिकार नहीं दिया क्योंकि पुरुष महिलाओं को अपने अधीनता में रखना चाहते है। उन्हें आगे बढ़ने नहीं देना चाहते है ,अगर महिलाओं को मौका दिया जाएगा तो वो बहुत कुछ कर सकती है और जीवन में आगे बढ़ सकती है।

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीतल से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को पूरी तरह से जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। खेतों में काम करने वाली महिलाओं को किसान का दर्जा मिलना चाहिए। अगर महिलाओं को जमीन में अधिकार मिला तो वो खेतों में काम करेंगी ,आर्थिक रूप से मज़बूत हो कर बच्चों का पालन पोषण अच्छे से कर सकती है। देश की प्रगति में महिलाओं का भी योगदान होगा।

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से शारदा कुमारी से बात कर रही है। ये कहती है कि महिलाओं को जमीन में हक़ मिलना चाहिए। ऐसा होने से वो बच्चों को अच्छे से पढ़ा पाएगी ,खेती बाड़ी करेंगी

बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिवकुमारी की बातचीत मंजू कुमारी से मोबाइल वाणी के माध्यम से हुई। ये कहती है कि महिलाएँ अभी भी पिछड़ी हुई है। महिलाएँ स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले पाती है। उन्हें पुरुषों के ही अधीन रहना पड़ता है