उपहारा भाजपा मंडल अध्यक्ष सह हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में अयोध्या के पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में उपहारा मंडल के हरिगांव, सलेमपुर, धवाही, हसामपुर, मियापुर, बख्तियारपुर, बसावनपुर, सहरसा, गम्हारी, बुधई खुर्द व बुधई कला सहित दर्जनों गांवो में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से लाये गए पूजित अक्षत घर-घर जाकर राम भक्तों ने पहुंचाया। इसके साथ ही 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया।
गोह प्रखंड के देवकुंड निवासी समाजसेवी जदयू नेता अक्षय पटेल द्वारा ऐतिहासिक बाबा दूधेश्वरनाथ शिव मंदिर के समीप निजी मद से अलाव की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए बाबा की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की गई।
राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक रविवार को गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध नगर भवन में प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 23 जनवरी को पार्टी द्वारा पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती समारोह आयोजित कर उनके सपनों का बिहार बनाने का संकल्प लिया जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार उपस्थित हुए।
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा समाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर देव के प्रांगण में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दाउदनगर थाना की पुलिस ने जागा बिगहा गांव से शराब के नशे में होने के आरोप में एक 65 वर्षीय वृद्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह शराब के नशे में हो-हंगामा कर रहा था। ब्रेथ एनेलाइजर और चिकित्सीय जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर वृद्ध को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हसपुरा प्रखंड के आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघोई खेल परिसर में रविवार आयोजित बघोई प्रिमियम लीग नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला देवकुंड बनाम सरदवन बिगहा के बीच खेला गया। देवकुंड की टीम ने सरदवन बिगहा को 37 रनों से हराया। बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के सौरभ सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने 52 रनों की जिम्मेवार पारी खेलते हुए गेंदबाजी में दो बहुमूल्य विकेट भी चटकाए।
हसपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा बच्चों के पढ़ाई और नौकरी की तैयारी से संबंधित संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शुक्रवार की शाम हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहट गांव स्थित शिव मंदिर के पास घात लगाए अपराधियों ने एक रिटायर्ड फौजी के सीर में गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या कि सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा गांव निवासी 49 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुरेंश यादव के रूप में की गई है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब रिटायर्ड फौजी शाम को मार्केट से सब्जी खरीद कर अपने घर वापस लौट रहे थे।
बंदेया थाना के सुगी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी को अपहरण कर तीन दिनों तक गया जिले के पंचानपुर में छिपाकर रखने तथा गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने के धमकी के मामले में शुक्रवार को बंदेया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशवाहा मार्केट में शनिवार को अर्जक संघ के पूर्व प्रखंड कोषाध्यक्ष स्वर्गीय दूधेश्वर सिंह का पांचवीं पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। उपस्थित लोगों ने श्री सिंह के छायाचित्र पर पुष्प एवं माला अर्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व तथा कृतिव की चर्चा किया।