गोह प्रखंड मुख्यालय में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के उपरांत प्रखंड कार्यालय स्थित नवनिर्मित जीविका भवन की जांच के बाद उपहारा रोड, तुलसी बिगहा में लगे फेबर ब्लौक ईंट सोलिंग, बिनोवा बिगहा में दलित एवं महादलित टोला में नाली गली एवं भवानीपुर गांव में पईन की कार्य में अनियमितता पाई है।