हसपुरा प्रखंड के अहियापुर, अमझरशरीफ, हसपुरा,पीरू , डुमरा सहित अन्य पंचायतों में योजनाओं का जांच किया गया। जिसमें डीएम श्रीकांत शास्त्री ने हसपुरा पंचायत के जलपुरा, डीडीसी अभ्यिन्द्र नारायण सिंह ने अहियापुर, हैबसपुर, सलेमपुर में मनरेगा एवं पंद्रहवीं योजना से किए गए विकास कार्यों का जांच किया।