इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?

कोरोना कल के दौरान ट्रेनों में दिव्यांग को मिलने वाली रियावती दर पर टिकट बंद कर दी गई थी इसे पुन चालू किए जाने सभी छोटे मंजिलें स्टेशन पर प्लेटफार्म को ऊंचा करने सभी ट्रेनों के सभी बगियन में वृद्धि एवं विकलांगों के लिए 25% टिकट आरक्षित व सुरक्षित किए जाने सभी फुट ओवर ब्रिजों पर जाने आने के लिए रैंप लिफ्ट सिकलेटर का निर्माण किए जाने सहित रेल क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मांगों को सवाल पर खगड़िया स्टेशन परिसर उत्तरी भाग में ब्रिज दिव्यांग उत्साह महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जो खगड़िया स्टेशन अधीक्षक और जिला पदाधिकारी को मांगों से संबंधित विज्ञापन सौपा

खगड़िया आर पी एफ पुलिस ने एक व्यक्ति को नये कपड़े पहनाकर ओल्ड एज होम में रखने हेतु भेजवाया.