खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के रंगीला स्थित अमचकरी धार में डूब कर एक 65 वर्षीय वृद्धि की मौत हो गई ग ग्रामीणklके सहयोग से सबको बरामद कर लिया गया है मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी 65 वर्षीय दसों के रूप में हुई है
गोगरी रजिस्ट्रारी चौक के समीप मुख्य सड़क को केंद्र सरकार के वाहन चालकों के उपर सख्त क़ानून बनाये जाने को लेकर वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध कर किया सड़क को जाम.
गोगरी थाना गेट के समीप मैन रोड पर दो मंचलो ने एक छात्रा के साथ कि छेर खानी वही मामले कि जाँच में पुलिस जुट गाई है.हलकी गोगरी के प्रतेक विधालय से लेकर कोचिंग स्थान के समीप बेखौप होकर मंचले छात्राओं के साथ गंदी गंदी बाते करने के साथ ही छेर खानी भी कर रहें है पुलिस कि पहल होनी चाहए.
बेलदौर थाना क्षेत्र से दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । मालूम हो कि शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ बेलदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर कर रही हैं इसी क्रम में बेलदौर पुलिस ने मुरली और कुंभरैली गांव में छापेमारी कर दो शराबी युवकों को गिरफ्तार किया है। बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरली गांव से भिखारी मल्लिक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। वहीं शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी श्रवण पोद्दार को कुंभरैली गांव से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मद निषेध अधिनियम के तहत् माला दर्ज करन्यायिक प्रक्रिया अपना कर आगे की कार्रवाई के लिए खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया है।
गोगरी थाना छेत्र के बरैठा गाँव से पुलिस ने 1देसी कट्टा 6 जिन्दा गोली व एक मोटर साईकिल के साथ तीन अपराधी को किया गया गिरफ्तार भेजा गया जेल.
गोगरी थाना छेत्र के गोरैया बठान के समीप माँ कटियानी इण्डेन ग्रामीण वितरक के कर्मी के दुवारा मिलने वाली उज्वल उजना गैस फ्री कनकसन. वही प्रेतक परिवार से कर्मी के दुवारा 1000से लेकर 1500 रु लिया जारहा है जिसका ग्रामीणों ने किया विरोध. प्रसासन है बेखबर.
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत से एक वारंटी को समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डुमरी पंचायत के धोबियाही गांव निवासी स्वर्गीय बहादुर शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र विलास शर्मा के रूप में की गई। वहीं थाना अध्यक्ष पेरेन्द्र कुमार ने बताया कि करीब पांच वर्षों से उक्त आरोपी फरार चल रहा था,जिस पर मारपीट करने की मामला दर्ज था। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जहां उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर न्यायिक की हिरासत भेज दिया गया।
बेलदौर थाना क्षेत्र में खेत जुताई से लेकर बुवाई तक कर जमीनी विवाद को लेकर हत्याएं एवं फसल की लूट की घटना के सामने आती रहती है एक ऐसा ही मामला बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलानौबाद पंचायत में एक किसान के खेत में लगे मटर एवं सरसों के फसल को हथियार के बल पर ट्रैक्टर से जोत कर दबंगों ने कर किया बर्बाद।पीड़ित किसान की पहचान बेला नौबाद पंचायत के वार्ड 11 निवासी रामविलास शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि मेरे निजी जमीन जिसका तौजी संख्या 525,मौजा बेलानौवाद ,जमाबंदी संख्या 20, खाता 129, खेसरा 1254, रकवा 17 कट्ठा,16 धुर 10 धुरकी जमीन में पूर्वजों के द्वारा खेती-बाड़ी करते है।वहीं गुरुवार को सुबह के करीब 10 बजे अजय भगत, विजय भगत,शिवन भगत,धुरी ठाकुर सहित आधे दर्जन अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर एवं हथियार लाठी जनता लोहे की जड़ से मेरे निजी क्षेत्र पर पहुंचकर हरे फसल को जोत कर बर्बाद कर दिया, घटना की सूचना मिलने पर किसान खेत पहुंचे तो मना करने के बावजूद भी खेत में लगे फसल को जोत दिया,पीड़ित किसान ने 112 के टोल फ्री नंबर पर सूचना मिलने पर आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंचे तो सभी नामित व्यक्ति घटनास्थल पर से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जिसकी लिखित सूचना पीड़ित के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिया गया। थाना अध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवा कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरिनमार दिरा भेलवा दिरा निवासी सननी सिंह पिता हंस राज सिंह गोगरी बजार से अपने घर जारहा था सड़क पर ठोकर रहने के कारण वाहन पलट गया जिससे वो जख्मी होगया गोगरी रेफरल अस्पताल में ईलाज जारी है.
कॉग्रेस पार्टी के 141 सांसदों को निष्कासित करने को लेकर पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने खगड़िया में किया प्रदर्शन.