गोगरी के शेर चकला के बाबू चकला गाव मे दो दिवस्य काली मेला का किया गया उद्धघाटन।
दिव्यंग संघ के सचिव आरिफ ने बाल दिवस्य के अवसर पर विधालय के बच्चे को हौसला बढ़ा कर किया सम्मानित।
गोगरी के हरी पुर मे ग्रामीणों को कचरा से मुक्त रहने के लिए दिया गया बालती।
प्रबत्ता के भारत खंड ढूढेला गाव मे ग्राम चौपाल कार्य कर्म की तैयारी हुआ सुरु ।
Transcript Unavailable.
खगड़िया मोबाइल से मनोज कुमार की रिपोर्ट...
चौथम प्रखंड के बकिया में बीते रात्रि प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन कई लोग रहे उपस्थित
चौथम प्रखंड के भूतौली मालपा गांव में बीते रात्रि नाच मंच का प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने फिता काटकर किया शुभारंभ
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड के सोनबरसा घाट में आज बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल पिता काटकर काली मेला का उद्घाटन किया आपको बता दे की सोनबरसा घाट में बरसों से काली मेला का आयोजन किया जा रहा है इस मंदिर की एक अलग महत्व है उद्घाटन के मुख्य पर मुखिया काजल कुमारी मेला आयोजन समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे
चौथम प्रखंड में विकास का कार्य जोरों पर है जरूर वाले जगह पर लगातार विकास का कार्य किया जा रहा है उक्त बातें चौथम प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने कही वे सोमवार को तेलोछ पंचायत में पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 में सड़क का शिलान्यास करने पहुंची थी इधर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने कहा कि पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 में सुधीर सिंह के घर से शंभू सिंह घर तक 15वीं वित्त आयोग से 3011000 की राशि से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया उन्होंने कहा कि विकास को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है मौके पर पंचायत समिति सदस्य सोनी कुमारी रामप्रीत कुमार के अलावा सनी कुमार शंभू कुमार सुनील कुमार सिंह उमाकांत सिंह अमित कुमार संदीप कुमार जनार्दन सिंह प्रशांत कुमार प्रसाद सिंह रमन कुमार नगीना सिंह आदि मौजूद थे