जिलाधिकारी अनुराग वर्मा ने आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के विद्यार्थियो को शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में आयोजित मतदान जागरूकता कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला अधिकारी अनुराग वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण चुनाव होता है। सभी लोगों को मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए, जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सकें। उन्होंने कहा कि 103 देशों में पूर्ण लोकतंत्र है।इस साल 2024 में 60 से अधिक देशों में चुनाव होने जा रहें हैं। इसके साथ ही दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र अपने देश में भी चुनाव होने जा रहें हैं। हर नागरिक अपने मत का जरूर प्रयोग करें। जिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि मतदान जागरूकता से पिछले मतदान की तुलना में इस बार चित्रकूट में छः प्रतिशत मतदान बढ़ा है। इसके पूर्व जिलाधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और स्वामी विवेकानंद की तैल चित्र पर माल्यार्पण से किया। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की जिला संगठक डॉ क्रांति मिश्रा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला ने कुलपति प्रो भरत मिश्रा के निर्देशन में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे मतदान जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ला और राशि मिश्रा, अंजली सिंह , ऋचा सिंह,तरुण वाघ, श्रध्दा सिंह दीक्षित, चंचलेश यदुवंशी,रिषभ रघुवंशी, अंकित तिवारी, अंकुर द्विवेदी, रोहित विश्वकर्मा,प्राजल मिश्रा, मुनेंद्र पांडे, आशुतोष चैनपुरिया, रोहित पटेल, मनमोहन कुर्मी, अभिषेक लोधी, आदि विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रवि , विकास , ओम राज , मनीष मौजूद रहे। शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवेश प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आयुष विभाग सतना के तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड द्वारा स्वीकृत परियोजना के अंतर्गत 35 किसानों को औषधीय खेती करने के लिये प्रोत्साहित करने प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में किसानों को बताया गया कि औषधीय पौधों के लिये बीज कहां से प्राप्त करना है, उत्पादन होने पर उत्पाद को कहां बेचना है। इसके अलावा आयुर्वेद औषधियों के महत्व एवं उपयोग के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी किसानों को जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेंद्र पटेल ने प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होने प्रशिक्षित किसानों से कहा कि औषधीय पौधों की खेती से आय के स्त्रोत बढ़ेगे। औषधीय खेती के उत्पाद को पारंपरिक खेती के उत्पादों की तुलना में अच्छे दाम भी मिलेंगे। राज्य औषधीय पादप बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक डॉ महेंद्र नेगी, डॉ मनोज त्रिपाठी और डॉ अखिलेश जांगड़े ने कृषकों को औषधीय फसलों के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में कृषकों को ट्रेनिंग किट और अश्वगंधा के बीजों का वितरण भी किया गया।

सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोशाला चौक के पास एक मकान का बार्जा गिर गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई इस हादसे में एक की हालत गंभीर दो की मौत

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.