Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार केंद्रीय जेल सतना में विधिक शिविर का आयोजन किया गया ।जेल में बंद महिला एवं पुरुष बंदियों को कानून संबंधी जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का मौके पर निराकरण भी कराया गया।

रबी वर्ष 2024 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए पंजीयन 1 मार्च तक निर्धारित की गई थी ।अब प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए किसान पंजीयन के लिए तिथि 6 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है।

सतना जिले के सभी थानों में कल रविवार को दोपहर 12:00 से 2:00 तक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आमजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी ,अधिवक्ता एवं डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले को अपराध मुक्त बनाना है। गौरतलब है कि आमजन और पुलिस के बीच सामंजस स्थापित न हो पाने के कारण कई बार अपराध हमारी आंखों के सामने होता है लेकिन हम इसकी सूचना या शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंचाते। इसके विभिन्न कारण हो सकते हैं। बहरहाल पुलिस और जनता के बीच की इस दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से सभी थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप शामिल हो सकते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सतना जिले के नागौद में चल रहे वसंत उत्सव मेले में गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। पिछले दिनों पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद गुंडों ने अब मेले में अपना शो दिखाने आए जादूगर को अपना निशाना बनाया है। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जादूगर के पंडाल पर पेट्रोल बम फेंक कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में एक कर्मचारी झुलस गया है। यह पूरी घटना कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों (Samvida Employee) के नियमितीकरण को लेकर राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में संविदा कर्मचारियों (Contract Workers) को अब नियमितीकरण (Regularization) के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) देनी होगी. जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर ही संविदा कर्मियों को नियुक्ति दी जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) की ओर से तैयार किए गए नियमों के अनुसार सभी विभाग अपने तृतीय श्रेणी के पदों में इस भर्ती प्रक्रिया का पालन करेंगे. 20 प्रतिशत पद होंगे आरक्षित नए नियमों के मुताबिक सीधी भर्ती में संविदा कर्मियों के लिए 20% पद आरक्षित होंगे. इसके साथ ही SC और ST उम्मीदवारों को 10% अंकों की छूट भी दी जाएगी, उन्हें नियमितीकरण के लिए सिर्फ 40 प्रतिशत अंक ही लाने होंगे. इसके साथ ही बताया गया कि यदि संविदा कर्मचारी के पूरे पद 50 प्रतिशत अंक लाने वाले संविदा कर्मियों से नहीं भरे जा सके, तो बाकी बचे पद 50 प्रतिशत से कम अंक वालों को नहीं मिलेंगे. 300 अंकों का होगा एग्जाम नए नियमों के अनुसार, तृतीय श्रेणी के पदों पर संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए पेपर लिया जाएगा, जो कि तीन घंटे का होगा. यह पेपर 300 अंकों का होगा, जिसमें संविदा कर्मियों को नियमितीकरण के लिए 150 अंक लाने अनिवार्य होंगे. इसके साथ ही नए नियमों के मुताबिक, नियमित पदों के लिए वरिष्ठता के आधार पर कर्मचारियों का निर्धारण नहीं होगा. सभी 38 विभागों में कर्मचारियों को परीक्षा देकर 50% अंक लाने जरूरी होंगे.