सतना जिले के सभी थानों में कल रविवार को दोपहर 12:00 से 2:00 तक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आमजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी ,अधिवक्ता एवं डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले को अपराध मुक्त बनाना है। गौरतलब है कि आमजन और पुलिस के बीच सामंजस स्थापित न हो पाने के कारण कई बार अपराध हमारी आंखों के सामने होता है लेकिन हम इसकी सूचना या शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंचाते। इसके विभिन्न कारण हो सकते हैं। बहरहाल पुलिस और जनता के बीच की इस दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से सभी थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप शामिल हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला सतना से फ़िरोज़ मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उन्होंने 11-02-2024 को एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि सतना के झूलेलाल मंदिर के समीप रहने वाली बबिता मुस्कान ने सतना मोबाइल वाणी में अपनी समस्या रिकॉर्ड कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अपना पत्तल दोना का व्यवसाय बढ़ाने के लिए उन्हें लोन की आवश्यकता थी पर कई बार लोन के लिए आवेदन करने के बाद भी उन्हें लोन नहीं मिल पा रहा था। इस खबर को सतना मोबाइल वाणी पर हमारे सामुदायिक संवाददाता फ़िरोज़ ने प्रकाशित किया इसके साथ ही खबर को नगर निगम के अधिकारियों के साथ साझा किया अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 20-02-2024 को बबिता की लोन की उन्हें स्वीकृति मिल गई है। अंत में खबर के असर हो जाने से बबिता बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रही हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.