बाल गंगाधर तिलक वार्ड से दूर होगी परेशानियां, 44 लाख से अधिक की राशी से होंगे विकास कार्य, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद वंदना राजकिशोर यादव के साथ लोगों की मांग पर लगाई मुहर, कराया भूमिपूजन

रोजगार सहायक सचिव प्रकाश सेन के हौसले बुलंद, निर्माण कार्य में जमकर की जा रही हैं अनियमितता हर गली में बह रहा गंदा पानी, कचरे के लगे ढ़ेर,ग्रामीण परेशान ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत बरौदा का मामला,शिकायत के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरौदा की हर गली में कचरे का अंबार लगा हुआ है। सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढ़ेर लगे हैं। नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे कि ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। बरौदा के आदिवासी मोहल्ले की बात करे तो यहाँ आधे मोहल्ले में तो नाली ही नहीं बनी है। नालियों और घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़को पर बह रहा है। इसके साथ ही लोगों के घरों के सामने भी जमा हो जाता है। जिससे कि लोंगो को परेशानी होती हैं। पानी निकासी की व्यवस्था ना होने से दिनभर गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। दो - पहिया वाहन निकलने से लोंगो के ऊपर गंदा पानी उचटता है।

पीने के पानी को लेकर किसान मोर्चा ने मटकी लेकर किया प्रदर्शन कहा उद्योगपति खोद रहे है गहरी खदाने कर रहे ब्लास्ट तालाबों और हैंडपंप का पीने का पानी हुआ खराब ।ब्लास्टिंग से घरों में आई दरार आज किसान संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने विजयराघवगढ़ के ग्राम खिरवा और ग्राम जगवानी के रहने वाले ग्रामीणों के साथ सर पर मटकी लेकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए कचहरी चौराह पहुंचे

कटनी में बने ओवरब्रिज से गिरकर हुई एक युवक की मौत पुलिस जांच में जुटी कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल अस्पताल में बने मर्चुरी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी सूचना तुरंत ही सिविल अस्पताल में बनी पुलिस चौकी को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और अस्पताल पहुंचाया जहा उसे मृत घोषित कर दिया घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया की मृतक की बॉडी जिस जगह से मिली है उस जगह का निरीक्षण किया गया है

कलेक्टर श्री प्रसाद के आव्हान पर कर्मयोगी शिक्षकों से शाला विकास की गाथायें मिलना शुरू, स्कूलों को संवारने में दिये गए योगदान की विस्तृत गाथा से करा रहे अवगत कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा स्कूलों को संवारने मे विशिष्ट योगदान देने वाले जिले के कर्मयोगी शिक्षकों से किये गए आव्हान का असर दिखना शुरू हो गया है। कर्मयोगी शिक्षकों द्वारा बचपन संवारने, भविष्य गढ़ने हेतु शाला विकास की वृतांत गाथा से जिला प्रशासन को अवगत कराने की प्रविष्टियां प्राप्त होने लगी है। जिला प्रशासन को भेजे गए प्रस्ताव पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला देवगांव के माध्यमिक शिक्षक अखिलेश कुमार दहायत द्वारा जिला प्रशासन को भेजे गए सचित्र विकास गाथा का विडियो भी जमा किया है। इस स्कूल मे 1 नवंबर 2021 से ही लायब्रेरी संचालित हो रही है। इसके लिए उन्हे प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षक श्री दहायत ने पुस्तकालय की बेहतर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 6 वर्षों से दिखाइ गई प्रतिबद्धता का उल्लेख किया है। इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक श्री दहायत द्वारा सामूहिक पठन कार्य, शिक्षात्मक साधना एवं उपलब्धियों का विवरण दिया है।

कब्जे के खिलाफ जंग जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की भूमि से हटा अतिक्रमण, ग्राम मझगवां मे आरटीओ ऑफिस के सामने के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर कटनी। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही कर करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से जे.सी.बी चलाकर अतिक्रमण जमींदोज किया गया अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि के खसरा नंबर 139 और खसरा नंबर 100 से करीब 0.64 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यहां लोगों के द्वारा अनाधिकृत रूप से दुकान का निर्माण कर लिया गया था। इस शासकीय भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रूपये आंकी गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुश्री सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, पटवारी विनीत बघेल, धर्मेन्द्र ताम्रकार, राजेश दुबे, अजय पटेल, विवेक बहरे, धर्मेन्द्र ताम्रकार, किरन सेन, सोनम गुप्ता और कोटवार मौजूद रहे।

कलेक्टर ने रीठी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के जनजातीय समाज को चिरौंजी की वाजिब कीमत दिलाने शुरू किए प्रयास, निपनिया और केवलारी गांवों की तर्ज पर गठित की जायेगी समिति और लगाई जायेगी प्रसंस्करण इकाई कटनी। जिले के बहोरीबंद क्षेत्र के निपनिया और केवलारी सहित आस-पास के गांवों के आदिवासियों द्वारा संग्रहित अचार चिरौंजी की ब्रांडिंग कर उनकों चिरौंजी का वाजिब बाजार मूल्य दिलाने के बाद जिला प्रशासन ने अब रीठी क्षेत्र के अचार चिरौंजी संग्राहक जनजातियों को भी उनके उत्पाद की बेहतर कीमत दिलाने की दिशा मे ठोस और गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है

जिला अस्पताल की मर्चुरी के पास मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या गुत्थी अनसुलझी, पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, देखें वीडियो निरीक्षण करते हुए क्या बोले पुलिस अधीक्षक श्री रंजन कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मर्चुरी के ठीक पीछे मंगलवार देर शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अस्पताल चौकी से सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी लगने के बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर अज्ञात युवक की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है।

रीठी के भरतपुर और वसुधा पहुंचे जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत, पर्यटन हट और स्टॉपडैम का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कर शीघ्र पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश कटनी। प्रगति रत पर्यटन हट भवन और स्टॉपडैम कम काजवे निर्माण कार्यों को तकनीकी मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियत समय सीमा में पूर्ण कराएं। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने मंगलवार को विकासखंड रीठी के ग्राम भरतपुर और वसुधा के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि निर्माण एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोताही नहीं बरती जावे। इसके पूर्व जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों को तत्परतापूर्वक निराकरण कर नस्तियों को दुरुस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यालय में स्वच्छता और ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था यह जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए

रीठी जनपद पंचायत रीठी में सरपंच और तकनीकी अमले के बीच चल रही व्यवस्था बिगड़ गई है जिसके बाद रीठी सरपंच संघ यहां पर पदस्थ सहायक यंत्री और उपयंत्रियों के खिलाफ मुखर होते हुए सोमवार को जिला पंचायत पहुंचा सीईओ जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत को सामूहिक रुप से ज्ञापन को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्या धरना- प्रदर्शन की चेतावनी सौंपकर समस्या बताई साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माण कार्य संबंधी बिलों के भुगतान की समस्या के निदान की मांग की है