कलेक्टर ने रीठी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के जनजातीय समाज को चिरौंजी की वाजिब कीमत दिलाने शुरू किए प्रयास, निपनिया और केवलारी गांवों की तर्ज पर गठित की जायेगी समिति और लगाई जायेगी प्रसंस्करण इकाई कटनी। जिले के बहोरीबंद क्षेत्र के निपनिया और केवलारी सहित आस-पास के गांवों के आदिवासियों द्वारा संग्रहित अचार चिरौंजी की ब्रांडिंग कर उनकों चिरौंजी का वाजिब बाजार मूल्य दिलाने के बाद जिला प्रशासन ने अब रीठी क्षेत्र के अचार चिरौंजी संग्राहक जनजातियों को भी उनके उत्पाद की बेहतर कीमत दिलाने की दिशा मे ठोस और गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है