जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे कई लोगों की समय मौतें भी हो रही हैं इसके बाद भी दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है बीती रात अजयगढ़ से सतना जा रहा रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक पलटने से ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में ही फंस गए जिन्हें युवकों द्वारा सुरक्षित बाहर निकल गया इस संबंध में बताया जाता है कि अजयगढ़ रेत खदान से रेत लोड करके ट्रक सतना जा रहा था जैसे ही ट्रक पन्ना बाईपास पर पहुंच अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे जा पलटा वही मौके पर मौजूद शहर के जागरूक युवक चाणक्य रैकवार व सूरज यादव ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को ट्रक से निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है राहगीरों की माने तो ट्रक की गति बहुत तेज थी जिस कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे जा पलटा

02 ग्राम सथानिया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चोरी गया ट्रैक्टर कीमती 7 लाख रुपए एवं दो मोबाइल भी किया जप्त। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी पन्ना के द्वारा सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम सथानिया में ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन आरोपियों के गिरफ्तार होने के मामले का खुलासा किया है उन्होंने बताया कि उक्त घटना में चोरी गया स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर कीमती 7 लाख रुपए एवं आरोपियों के द्वारा उपयोग किए गए दो मोबाइल भी जप्त किए हैं उन्होंने बताया कि विगत दिनांक 20 दिसंबर 2023 को फरियादी जय नारायण द्विवेदी निवासी सथानिया द्वारा सलेहा थाना में रिपोर्ट की गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर के सामने खड़े स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर को चोरी कर ले गया है जिस पर सलेहा थाना में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपियों की पतारसी हेतु साइबर सेल और सीसीटीवी की मदद से एक संदेही को कटनी से गिरफ्तार किया जिसे अपना नाम यीशु दास बताया पुलिस टीम द्वारा जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं अपने दो अन्य साथी सिराज और भरत रजक के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया है वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए सपा ने और क्या कहा आप भी सुने।

*पन्ना पुलिस ने 48 घन्टों के अन्दर किया अन्धे हत्याकाण्ड का खुलासा, लडकी की पर्सनल फोटोज वायरल करने की धमकी पर उतारा था मौत के घाट* *हम आपको बता दे कि बीते 8 जनवरी को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमेही नाला स्टाप डैम में उतराती हुई लाश की मौत पर से पन्ना पुलिस ने पर्दा उठा दिया गया है, मृतक की हत्या सिर को पत्थर से कुचलकर की गई थी, और वजह थी लड़की की पर्सनल फोटोज वायरल करने की धमकिया !, पूरे मामले का खुलासा आज पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री सांई कृष्ण एस थोटा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर किया, पन्ना पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन और शाहनगर थाना प्रभारी सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने पुरे घटनाक्रम का 48 घंटो के अंदर खुलासा कर मृतक की प्रेमिका के आरोपी जीजा सहित एक विधि विरूद्ध बालक को हिरासत में ले लिया है और न्यायालय में पेश किया जा रहा है

चोरों के हौसले बुलंद दिन दहाड़े पार कर दी इलेक्ट्रिक साइकिल स्वस्तिक मोबाइल अजयगढ़ चौक की घटना सीसीटीवी मैं क़ैद हुआ चोर पन्ना मैं चोरों के हौसले बुलंद है और दिन दहाड़े ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है घटना बीते दिनो अजयगढ़ चौराहे की की है स्वस्तिक मोबाइल दुकान के संचालक अंशुल जैन ने ऑनलाइन फ़िटनेस के लिये तीस हज़ार क़ीमत की इलेक्ट्रिक साइकिल ऑनलाइन ख़रीदी जिसे वह सुबह सुबह चलाकर अपने प्रतिष्ठान के सामने रख दिया करते थे जब दुकान मैं ग्रहक थे उसी समय घात लगाये बैठे चोर ने साइकिल पार दी जिसका दुकान मैं लगा सीसीटीवी व्हिडिओ भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस मैं शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक चोर और साइकिल का कोई पता नहीं चला साइकिल के मलिक ने जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी बात कही है दर्शक भी खबर को ज़्यादा से ज़्यादा सेयर करें जिससे चोर पकड़े जाये

लोकेशन-देवेंद्रनगर,पन्ना रिपोर्टर- रमेश अग्रवाल स्लॉग:-रथ में सवार होकर स्वामी विवेकानंद ने किया नगर भ्रमण विद्यालय के बच्चो ने स्वामी विवेकानंद सहित अन्य महापुरुषों की नगर में निकाली रैली युवा जागरूकता नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन एंकर:-नगर के शैक्षणिक संस्थानों में 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर के छात्र छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के मार्गों में चलने का सन्देश दिया। वहीं विद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद व अन्य महापुरुषों की सजीव झांकी को रथ में तैयार कर नगर भ्रमण कराया। बसस्टेंड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यर्पण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए जिसमें युवा जागरूकता नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। उपस्थित अथितियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान,जनप्रतिनिधि व स्टॉफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। विजुअल सहित

एंकर सरकार भले ही मासूम बच्चों को शत-प्रतिशत स्कूल भेजने और उनकी निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर रही हो .....पर चांद में दौड़ लगा रहे भारत में आज भी ऐसे मासूम बच्चे हैं पढ़ना तो दूर अपने जीवन से खिलवाड़ कर दो वक्त की रोटी के लिए करतब दिखा रहे हैं एक रस्सी में करतब दिखाती छोटी सी बच्ची और गाना बजता देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं लेकिन अब उसका यही जीवन बन गया है क्योंकि पैसे कमाना है ऐसा नहीं कि शहर से हर गांव गांव जाकर करतब दिखाते इन बच्चों की खबर सरकार को ना हो पर इन्हें ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है और चंद रुपयों के लिए मासूमों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है Vo - आप देख रहे यह चित्र पन्ना शहर के गाँधी चौक का है जहां एक लड़की रस्सी पर नाचती हुई करतब दिखाती है हाथ में एक लंबा सा डंडा और वह रस्सी पर पैदल चलती है राहगीर देख कर रुकते हैं और खुश होकर कुछ पैसे दे देते बच्ची कहती है कि छत्तीसगढ़ से आई हूं न गिरने का डर है क्योंकि पैसे कमाना है बाइट - बच्ची Vo- बच्ची के भविष्य से खिलवाड़ से बेखबर बच्ची के पिता और मां कहती है क्या करें सरकार केवल चावल देती है लेकिन पेट की खातिर ऐसा करना मजबूरी है हर रोज कुछ रुपए कमा लेते हैं जिससे गुजारा चलता है बाइट - मां और पिता Vo- ऐसा करना परिवार की मजबूरियां है या नुमाइश कर पैसा कमाने का धंधा यह तो परिवार ही जाने पर जिस तरीके से मासूम बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है और लोग इसका तमाशा सरे आम देखते हैं इस पर सरकार और प्रशासन को अवश्य रोक लगानी चाहिए और इन बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए

पन्ना शहर का छत्रसाल पार्क रात को लिया गया अद्भुत चित्र

05 नगर के बड़ा बाजार में अज्ञात कारणों के चलते दो पक्षो में हुआ जमकर विवाद। देखते ही देखते चलने लगे लाठी, डंडे और तलवार वीडियो हुआ वायरल। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सबसे व्यस्ततम क्षेत्र बड़ा बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो पक्षो में जमकर विवाद हो गया देखते ही देखते ही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो ही पक्षो में जमकर लाठी, डंडे और तलवार चलने लगी काफी देर बाद आस-पास के लोगो ने मामले को शांत करवाया जिसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बड़ा बाजार में आजा कर्म के चलते विवाह शुरू हुआ देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी डालने चलने लगे तभी एक युवक के द्वारा तलवार निकाली गई लेकिन कुछ समझदार लोगों के द्वारा तलवार छीन गई किसी एक बड़ी घटना होने से बच गई काफी देर तक चल एक झगड़े के बाद भी पुलिस मौत के ऊपर नहीं पहुंची जिससे काफी देर तक बाजार में ढेर सारी रही और सड़क के दोनों और जाम लग रहा

पवई जिला पन्ना ग्राम बड़खेरा के पास से पवई पुलिस ने पकड़ी सात पेटी अवैध शराब .... एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आरती सिंह एवं एसडीओपी महोदय सौरभ रत्नाकर के निर्देशन में रात्रि देहात भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम बड़खेड़ा में स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के उद्देश्य शराब की पेटियां रखे हुये है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़खेड़ा स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरा बंदी करके पकड़ा जिसने अपना नाम श्याम सिंह उर्फ छोटे पिता पुरुषोत्तम घोसी निवासी बरखेड़ा बताया पुलिस ने मड़ैया में रखी शराब की पेटियों को खोल कर देखा जिसमे चार पेटी सफेद प्लेन मदिरा तीन पेटी मसाला कुल सात पेटी शराब जिसमे 63 लीटर शराब कुल कीमती 26500 रुपए की जप्त की गई ओर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पवई सुधीर कुमार बेगी उप निरीक्षक सावित्री सिंह ,सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह प्रधान लोकपाल सिंह, प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक गणेश सिंह लखन लाल लखन लाल प्यासी अशोक प्रजापति, आरक्षक रनजीत सिंह संजय पटेल महेश विश्वकर्मा सुशील कॉल राजेश पटेल एवं शिवानी सिंह की अहम भूमिका रही वाइट सुधीर बेगी थाना प्रभारी पवई ।

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न भोपाल में होने वाले 61वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर हुई चर्चा पन्ना। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय शिवहरे मैरिज गार्डन पन्ना में हुई। बैठक में भोपाल में 18 फरवरी 2024 को होने जा रहे 61वें राष्ट्रीय अधिवेशन के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया है कि नई शताब्दी का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 18 फरवरी 2024 को एवं अधिवेशन से एक दिन पूर्व 17 फरवरी को श्री कृष्ण भगवन" का भूमि पूजन होगा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष इंजीनियर पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि संगठन को 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। गौरवशाली महासभा 100 वर्ष के उतार-चढ़ाव व काफी संघर्षों का सामना कर उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए 2024 में नई शताब्दी में प्रवेश करने जा रही है। सदी का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन मध्यप्रदेश की धरती पर आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो हम सभी के लिए विशेष सम्मान व गौरव का विषय है। इस विशाल अधिवेशन में समाज से संबंधित वरिष्ठ राजनेता, वरिष्ठ समाजसेवी, प्रबुद्ध वर्ग, विज्ञान जगत, उद्योग जगत, तकनीकी क्षेत्र, शिक्षा जगत, खेल जगत आदि सभी क्षेत्रों की महान हस्तियों के साथ-साथ संपूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक राज्य से हजारों की संख्या में समाज बंधु भाग लेंगे। नई शताब्दी के ऐतिहासिक समागम के साक्षी बनकर इस विशेष सम्मेलन को सफल बनाएं और देश के कोने-कोने‌ से आने वाले भाईयों बहिनों की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त करें। अधिवेशन से एक दिवस पूर्व 17 फरवरी 2024 को महासभा के समस्त सम्माननीय अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्र के रक्षक, भारत माता के वीर सपूत, महान यौद्धा, रेजांगला युद्ध के जीवित शहीद श्री रामचन्द्र यादव जी हरियाणा के कर कमलों से रखी जाएगी। राष्ट्रीय अधिवेशन में यादव समाज के सर्वांगीण विकास के मुद्दों के साथ-साथ जातिगत जनगणना, भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की हमारी बहु प्रतीक्षित मांग, संसद में घटती यादव सांसदों की संख्या आदि प्रमुख विषयों पर विशेष जोर रहेगा बैठक में उपस्थित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव वीरेंद्र यादव अध्यक्ष मैहर दशरथ यादव पार्षद मैहर नितेश यादव शहर अध्यक्ष मैहर शेर सिंह यादव युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष नाथू सिंह यादव युवा जिला अध्यक्ष अजय यादव एवं सैकड़ो की संख्या में यादव बंधु उपस्थित रहे