पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने संसद को सौंपा ज्ञापन खाली बर्तनों के साथ आंदोलन की चेतावनी झीलों की नगरी पन्ना में सर्दियों के मौसम में ही पेयजल संकट गहराने लगा है कुछ वार्डों के लोग तो बूंद बूंद पानी को मोहताज हैं। इस आधुनिक युग में भी पन्ना नगर पेयजल के लिए पूरी तरह से प्राचीन तालाबों पर निर्भर है। दर्जन भर से अधिक विशालकाय प्राचीन तालाब होने के बावजूद रखरखाव के अभाव में अधिकांश तालाबों का अस्तित्व खतरे में है। पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 27 में अग्रसेन कॉलेज के पीछे टगरा बस्ती जो नगर के सबसे बड़े तालाब लोकपाल सागर के किनारे बसी है। यहां के लोग बूंद- बूंद पानी को तरस रहे हैं, पूरी बस्ती में केवल एक हैंडपंप है जिसमें इतना धीमा पानी आता है कि 1 घंटे में एक बाल्टी भरना मुश्किल है। लोग कोसों दूर से पानी लाने को मजबूर हैं कई बार सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत की गई पर कोई निराकरण नहीं हुआ, परेशान लोगों ने आज सांसद विष्णु दत्त शर्मा को ज्ञापन सौंप कर मामले के निराकरण की मांग की है। शीघ्र निराकरण नहीं होने पर खाली बर्तन लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 27 के रहवासी विक्रम सिंह और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद सिंह यादव ने क्या कहा आप भी सुनें।

कोच इरफान बनें सागर संभाग के प्रभारी पन्ना। द रॉयल पैलिस देवास में मध्यप्रदेश जुजित्सु संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र खसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से जिला इकाई के सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे। इस बैठक में पन्ना जुजित्सु संघ के सचिव व प्रशिक्षक इरफान उल्ला खान उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रदेश में जुजित्सु खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। इस दौरान बताया गया कि जु जित्सु एशिया गेंम, वर्ल्ड पुलिस गेम, एशियाई बीच गेम, भारतीय खेल प्राधिकरण में शामिल जु जित्सु खेल को 38वें नेशनल गेंम्स में भी शामिल किया गया है। इस दौरान प्रदेश के सभी संभागों के प्रभारी नियुक्त किए गए। जिसमें पन्ना जिले के खेल प्रशिक्षक एवं सचिव इरफान उल्ला खान को सागर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। इरफान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश जु जित्सू संघ ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका पूरी तरह से निभायेंगे और संभाग में जुजित्सु खेल को बढ़ावा मिले इसके लिए प्रयास किए जायेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 22 से 25 फरवारी 2024 को नेशनल सीनियर एवं पैरा जुजित्सु प्रतियोगिता देहरादून उत्तराखण्ड में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों को मौका दिया जायेगा। इसके अलावा जूनियर व सब जुनियर जु जित्सु प्रतियोगिता आसाम व जम्मु कश्मीर में आयोजित होने वाली हैं, इसके अलावा मार्च में एशियन गैम्स के ट्राल भी होने वाले हैं। इन प्रतियोगिता के लिए संभाग के खिलाडियों को तैयार किया जायेगा।

*प्रेस-नोट* *पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को पन्ना के श्री बलदेव जी मंदिर में झाडू लगाकर पानी से पूरे मंदिर परिसर में सफाई की* ------------------------------------------------------ *21 जनवरी तक प्रदेशभर के मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगी भाजपा* *22 जनवरी का दिन भारत ही नहीं दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन होगा* *भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश की 140 करोड़ जनता उत्साहित* *500 वर्षों के संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद यह ऐतिहासिक दिन आया* - *श्री विष्णुदत्त शर्मा* पन्ना। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को पन्ना के श्री बलदेव जी मंदिर में झाडू लगाकर पानी से पूरे मंदिर परिसर में सफाई की। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक श्री वृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, श्री सदानंद गौतम, श्री सुशील त्रिपाठी, श्रीमती शशिराजे परमार श्री आशीष तिवारी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया। *22 जनवरी का दिन भारत नहीं दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन होगा* पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज से प्रदेशभर के मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू किया है। हालांकि पन्ना में यह अभियान करीब एक सप्ताह पहले से चल रहा है। पार्टी पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता प्रदेश में 21 जनवरी तक मंदिरों की साफ-सफाई करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ अवसर पर प्रदेशभर के मंदिरों में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन और भंडारे होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सघ संघचालक श्री मोहन भागवत जी की मौजूदगी में 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। 22 जनवरी का दिन भारत ही नहीं दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश की 140 करोड़ जनता उत्साहित है। *लाखों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है* प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्षों और लाखों लोगों के बलिदान के बाद आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरव का दिन है। इस तरह का गौरवपूर्ण दिन जीवन में शायद ही कभी आए। 22 जनवरी के आयोजन के लिए हम सब तैयारी में जुटे हैं। प्राण-प्रतिष्ठ को लेकर घर-घर में उत्सव का माहौल है। *रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से बगावत कांग्रेस का मूल चरित्र* प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराना, भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से बगावत करना कांग्रेस का मूल चरित्र है। कांग्रेस प्रभु की प्राण-प्रतिष्ठा में जाए या न जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस पार्टी अब बची कहां है। कांग्रेस नेता केवल तुष्टिकरण को लेकर कार्य कर रहे हैं। दुर्गेश शिवहरे) जिलामीडिया प्रभारी

वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक में भोपाल में बन रहे वैश्य भवन में सहभागिता की अपील वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई पन्ना की त्रैमासिक बैठक 13 जनवरी 2024 को जिला अध्यक्ष मनोज केसरवानी की अध्यक्षता में होटल मोहन राजविलास पन्ना में संपन्न हुई। प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व संभागीय अध्यक्ष विमल जैन, जिला प्रभारी कैलाष मोदी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामेष्वर गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रामस्वरुप छिरौल्या एवं जिला प्रभारी महिला इकाई श्रीमति आषा गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री के द्वारा भोपाल में बन रहे भव्य वैश्य भवन में जिले के सामाजिक बंधुओ से सहभागिता की अपील की गई। इसके साथ ही विभिन्न घटकों में बंटे समाज को एक मंच पर लाकर संगठन की मजबूती के संबंध में बात रखी गई। बैठक में सैकड़ो की संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए, सुधीर अग्रवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन प्रदेश का इकलौता ऐसा संगठन है जिसकी तहसील स्तर पर भी महिला इकाइयां गठित की गई हैं जो संगठन की अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि बंगाली समाज के वैष्य वर्ग को भी संगठन में षामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सामाजिक बंधुओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज केसरवानी ने क्या कहा आप भी सुनें।

सांसद श्री शर्मा ने लिखा पत्र अजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। पन्ना/ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पहुंचे पन्ना विधानसभा के अजयगढ़ में स्थित अजयपाल महाराज के दरबार में श्री शर्मा ने पूजा अर्चना की एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात की इस अवसर पर अजयपाल महाराज पहुंच मार्ग बनाए जाने का भूमि पूजन सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम परिषद अजयगढ़ द्वारा किया गया जिसमें सहभोज का आयोजन भी किया गया । आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री शर्मा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक स्थल है अजय पाल बाबा की कृपा इस क्षेत्र के लोगों के ऊपर है मैंने केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी जी को पत्र लिखा है कि चंदेल कालीन समय से अजय पाल बाबा के दर्शन प्रतिदिन सुलभ होते रहे हैं उनकी इस प्रतिमा को स्थाई रूप से रखा जाए ताकि देश-विदेश से आने वाले लोगों को भी इस प्रतिमा के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे यह क्षेत्र अब सिंचित हो गया है आने वाले समय में क्षेत्र का बहुत तेजी के साथ विकास होने वाला है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा स्थानीय विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार जिला पंचायत अध्यक्ष मीना सिंह नगर परिषद अध्यक्ष अजयगढ़ सीता सरोज गुप्ता आशीष तिवारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

1. मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कि सामने आदिवासी बच्चों ने दिखाएं स्केटिंग से करतब। 2.आदिवासी गांव जनवार में विदेशी महिला ने शुरू किया था स्केटिंग। 3.गांव की लड़की जर्मनी तक खेल कर आई स्केटिंग जीत मेडल। 4.पन्ना जिले के ग्राम सकरिया पहुंचे राज्यपाल विष्णुदत्त शर्मा भी रहे मौजूद। 5.सकरिया में उथली हीरा खदानों को भी देखा। एंकर- मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज पन्ना जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं वह पन्ना जिले की ग्राम सकरिया के चोपरा में भारत विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि पहले गरीब लोगों को बरसात में चार-चार दिन तक जागते हुए रात गुजारनी पड़ती थी लेकिन अब मोदी सरकार की देन के कारण हर गरीब को पक्का आवास मिल गया है वहीं महिलाएं जो चूल्हे से खाना बनाती थी और उन्हें तमाम प्रकार की परेशानी होती थी आज उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब महिला को गैस से खाना बनाने की सुविधा सरकार ने दी है आज मुझे कहते हुए अच्छा लग रहा है कि भारत अब विकसित देश की ओर आगे कदम बढ़ा रहा है। होल्ड :-1 मंगू भाई पटेल (राज्यपाल) बीओ :-1 इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि आज हर गरीब जो पात्र है उसको शासन की हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इस छोटे से आदिवासी गांव में लोगों को रहने के लिए पक्का मकान सहित सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यहां के बच्चे विदेश तक होकर आए हैं जो तारीफ की बात है राज्यपाल हमारे पास आए यह हमारी सौभाग्य का है जो बच्चे स्कूल नहीं जाते थे गरीब आदिवासी बच्चे अब देश के लिए मेडल जीत रहे हैं। बाइट- 1 विष्णुदत्त शर्मा (भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद) बीओ :- 2 विदेश जाकर जर्मनी मैं अपना और देश का नाम रोशन करने वाली आशा अदिवासी का कहना है कि राज्यपाल हमारे पास आई यह बड़ी प्रसन्नता की बात है और हमारा उत्साहवर्धन भी किया। बाईट :- 2 आशा आदिवासी (स्केटिंग गर्ल) बीओ :- 3 हालांकि इस मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवाई की और इसके बाद राज्यपाल आदिवासी ग्राम जानवर में लोगों के बीच पहुंचे उन्होंने यहां भी शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है इसका जायजा लिया वही उन्होंने सकरिया में उथली हीरा खदानों का भी निरीक्षण किया बतादें की राज्यपाल आज रात पन्ना जिले में रुकेंगे और सुबह-सुबह पन्ना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। बाईट :- 3 रवि पटेल (खनिज अधिकारी पन्ना)

पन्ना जिले में बेरोजगारी की समस्या इस कदर विकराल रूप धारण कर चुकी है कि जिले के बेरोजगार बीवी और बच्चों के साथ दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में भटक रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ मानव तस्कर भी सक्रिय हो चुके हैं ऐसा ही मामला अमानगंज तहसील अंतर्गत रामपुर का सामने आया है यहां के गरीब बेरोजगार लोगों को जबलपुर में सड़क निर्माण कार्य के नाम पर गुलाब हक्के नाम का व्यक्ति ट्रक में लगभग 65 लोगों को पशुओं की तरह भरकर कर्नाटक ले गया जहां गन्ने के खेत में काम पर लगा दिया गया दिन-रात काम करवाने के बाद भी केवल एक टाइम का खाना देते रहे बीमार होने पर इलाज करवाने की‌ भी छुट्टी नहीं देते थे विरोध करने पर यातना भी देते रहे। परेशान होकर बंधक मजदूरों के द्वारा अपने गांव के लोगों से संपर्क किया गया। जानकारी मिलने पर जन साहस संस्था के सदस्यों ने मामले को गंभीरता से लेकर अमानगंज थाना में एफआईआर दर्ज करवाई और उसके बाद कर्नाटक पहुंचे जहां स्थानीय प्रशासन की मदद से मजदूरों को मुक्त करवाया गया। 11 जनवरी 2024 को जन साहस संस्था के सदस्यों के द्वारा पीड़ित मजदूरों के साथ कलेक्टर को आवेदन सौंप कर मजदूरों के पुनर्वास की मांग उठाई गई है। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा आदि में मजदूरों को बंधक बनवाकर काम करवाया जाता रहा इस प्रकार के मामले लगातार सामने आने के बावजूद जिले में रोजगार के कोई साधन नहीं होने एवं मनरेगा के अधिकांश काम मजदूरों के बजाय मशीनों से करवाने की वजह से जिले से पलायन जारी है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.