उत्तरप्रदेश राज्य के जिला हरदोई से कल्लू अवस्थी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। प्रसाशन को इस पर ध्यान देना चाहिए।

बरौली ग्राम पंचायत के मुन्ना ने एसडीएम सदर से शिकायत कर कहा गांव में काफी जमीन है जो अभिलेखों में चारागाह में दर्ज है

मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी

सड़क परियोजनाओं के लिए किसानों की अधिग्रहित भूमिका त्वरित एवं पारदर्शिता के साथ भूमि मूल उपलब्ध कराने के लिए भूमि राशि पोर्टल का सर्वर क्रैश हुए एक माह बीत गए

संडीला-वन दरोगा दीपेंद्र राज ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया है की 12 फ़रवरी को उपजिलाधिकारी द्वारा गठित राजस्व एवं वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामसभा सोम मे सर्वें किया गया सीमांकन के उपरांत आरक्षित वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया जिसमे गुरुशंकर उर्फ़ बब्लू, वहीद निवासी सोम, उमेश सूर्या निवासी मीतो, सौर्यवर्धन, ओमप्रकाश, साबिर,नीरज, राजू, राजेंद्र, सुभाष, शंकर निवासी सांक व सांवरिया इण्डस्ट्रील प्रा लि द्वारा भारतीय वन अधिनियम का उल्लंखन किया गया मामले में कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली गयी है जांच कर कार्यवाही की जाएगी

मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय का जनपद में संचालन होना है जहां कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जानी है

एसडीएम और सीओ ने की भूमि विवादों की जांच

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सरकारी पट्टे की भूमि एवं अन्य गरीबों की भूमि और मकान आदि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर काफी नाराजगी जताई

भूमि राशि पोर्टल धड़ाम किसानों का भुगतान रुका

शमशान घाट व चारागाह की भूमि कब्जाने का आरोप