आवास विकास की नई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी जिला अधिकारी ने आवास विकास परिषद व स्टैंप विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आवास विकास की नई परियोजनाओं के लिए भूमि अधिकरण के दौरान शासनादेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए

Transcript Unavailable.

सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है

संबंधित विभाग औद्योगिक इकाइयों को भूमि की व्यवस्था कराने में पूरा सहयोग करें:जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तावित औद्योगिक इकाईयों को भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग तहसीलों के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों को भूमि की व्यवस्था कराने में पूरा सहयोग करें। औद्योगिक इकाइयों को जल्द धरातल पर उतारा जाए। कोई भी मामला अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

शाहाबाद, हरदोई। नगर पालिका परिषद शाहाबाद के वार्ड संख्या 3 मोहल्ला सुलेमानी से सभासद रतीराम ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना देकर नगर पालिका की जमीन से अवैध कब्जा हटाए जानें की मांग की है। नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या 3 से सभासद रतीराम ने समाधान दिवस में प्रार्थना देते हुऐ बताया कि सईद, फिरोज, मुन्ना, चुन्ना, सलमान, राजा पुत्रगण रईस खॉ निवासी मोहल्ला सुलेमानी कस्बा शाहाबाद ने ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य अतिक्रमण फैलाकर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया तालाब की भूमि है, जो वार्ड संख्या 3 मोहल्ला सुलेमानी में नगर पालिका के अंदर आती है। जिसे भूमाफियाओं ने 15 फिट लंबी 20 फिट चौड़ी दक्षिण तरफ दीवार तालाब पाटकर बना ली है। तथा जमीन को कब्ज़ा कर लिया। वहीं, रामपाल पुत्र द्वारिका, अवधेश व राधे पुत्र निरंजन, रामदास पुत्र तौले, यासीन पुत्र छिदई निवासी मोहल्ला सुलेमानी तथा सगीर पुत्र कासिम शाह निवासी मोहल्ला महमंद कस्बा शाहाबाद जिला हरदोई के रहने वाले है, जिन्होंने सुलेमानी वाली सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर दीवार व चबूतरा बनाकर निर्माण कर लिया है। जो सभी जमीनें नगर पालिका की है, जिसपर अवैध कब्जा कर रहे है। जो दबंग भूमाफिया प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। सरकारी भूमि से भूमाफियाओं का कब्जा तुरन्त हटवाया जाये तथा नगर पालिका की ओर से भूमि की जांच कर उसकी वाउन्ड्री करायी जाये। जिससे उस जमीन को भविष्य में कोई भूमाफिया कब्जा न कर सके। हालांकि इस सरकारी भूमि पर नगर पालिका द्वारा पेड़ लगवाये गये थे। जिसे विपक्षियों ने उखाड़कर फेंक दिए हैं। सभासद ने नगर पालिका की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने की मांग की है।

 संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सांक निवासी शोभा द्विवेदी ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी हुए लगभग 5 वर्ष हो चुके है उसके ससुर की मृत्यु 2 वर्ष हो चुके है उसका पति प्रियंक द्विवेदी शराबी व्यक्ति है ससुर की संपत्ति में जो खेत मिला था उसको बेच दिया है मंगलवार की रात उसको मारा पीटा गांव के निवासी विजय त्रिपाठी ने उसके पति को बर्बाद कर दिया है और उत्पीड़न किया जा रहा है मामले में कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि उसके पति वह गांव के एक युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है

सदर एसडीएम के आदेश पर सरकारी भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

बेनीगंज/हरदोई_बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी कोथावां अन्तर्गत रैपालपुर गांव में सड़क किनारे ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े नीम के हरे भरे पेड़ों को रात के अंधेरे में काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिवपुरी ग्राम पंचायत प्रधान अतुल सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित पेड़ काटे जाने की शिकायत मेरे द्वारा पुलिस चौकी पर की गई पर पुलिस लकड़कट्टो पर कार्यवाई नहीं करना चाहती। बताते चलें कि ग्राम पंचायत शिवपुरी में जल कल के तहत् पानी टंकी का निर्माण होना है किसके लिए मजरा गांव रैपालपुर में पंचायत की भूमि गाटा संख्या 155/0.068 नवीन परती के खाते में अंकित है को सुरक्षित किया जा चुका है। उक्त पर खड़े प्रतिबंधित नीम के चार वा अन्य प्रजातियों के पेड़ों को रात के अंधेरे में पड़ोसी खाता धारक शिवपुरी निवासी खुशी राम पुत्र गोकरन ने लकड़कट्टों से सांठ गांठ कर कटवा ली और लकड़ी को सुबह होने तक गायब कर दिया। अतुल सिंह के बताएनुसार उक्त लकड़ी काटने वाले ने पूर्व में नहर पटरी पर व पास के तालाब की भूमि गाटा संख्या 501 पर खड़े पेड़ों को काट लिया था और काबिज है। जिसकी शिकायत कई बार राजस्व एवं पुलिस कर्मियों को की गई पर मामला आज भी जस का तस बना हुआ है। मौके पर जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल पुस्पेंद्र बहादुर ने माना कि चोरी छुपे सरकारी पेड़ों को काटकर राजस्व को चूना लगाया गया है। उन्होंने कहा उपरोक्त लकड़ी काटने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं कछौना वन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा प्रतिबंधित कटी लकड़ी जहां कहीं गई होगी उसे ढूंढ निकाला जाएगा और काटने वालों पर जल्द ही कठोर कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में लकड़कट्टों के हौसले बुलंद है जिसका नतीजा कहीं न कहीं हरे-भरे पेड़ों को काटा जाना आम हो गया है जबकि क्षेत्रीय वन अधिकारी लगातार गस्त कर लकड़कट्टों पर नजर रख रहे हैं बावजूद इसके लकड़ी माफिया अपनी मनमर्जी कर प्रतिबंध पेड़ों को काट कर रातों रात उनकी जड़ों को उखाड़ कर गायब करने में माहिर हो चुके हैं।