ब्लैक मुख्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों की बैठक हुई
सन महाविद्यालय के स्वागत में युवा महोत्सव 2024 के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से विकसित
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा तरबूज की खेती से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
शिक्षा के साथ पर्यावरण चेतना भी आवश्यक शनिवार को संयंत्र महाविद्यालय के सभागृह में युवा महोत्सव के तहत शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा विकसित भारत के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका एवं पर्यावरण नैतिकता अभिषेक व्याख्यान हुआ मुख्य वक्तव्य से एनपीपी कॉलेज लखनऊ के रसायन शास्त्र विभाग के आचार्य व संघ विचारक डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत आज ही नहीं अपितु पूर्ण से ही विकसित है नई शिक्षा नई नीति 2020 से विकसित भारत का सपना साकार होगा। शिक्षा के साथ पर्यावरण चेतना भी आवश्यक। शनिवार को संयंत्र महाविद्यालय के सभागृह में युवा महोत्सव के तहत शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा विकसित भारत के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका एवं पर्यावरण नैतिकता अभिषेक व्याख्यान हुआ मुख्य वक्तव्य से एनपीपी कॉलेज लखनऊ के रसायन शास्त्र विभाग के आचार्य व संघ विचारक डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत आज ही नहीं अपितु पूर्ण से ही विकसित है नई शिक्षा नई नीति 2020 से विकसित भारत का सपना साकार होगा
देहरादून जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के हरदोई में ठहराव की मांग। 12 मार्च को रेलवे अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है रेल प्रशासन कुछ नए और पुराने रेल मार्ग पर वंदे मातरम की संख्या को बढ़ाने जा रहा है अब तक लखनऊ से वाया मुरादाबाद होते हुए किसी भी वंदे मातरम या अमृत भारत ट्रेन का संचालन नहीं किया गया देहरादून से लखनऊ तक वंदे मातरम के संचालन की मांग उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश को लेकर लगातार कर रहे थे उम्मीद है कि 12 मार्च से रेल प्रशासन देहरादून लखनऊ के बीच वंदे मातरम एक्सप्रेस का चलन शुरू कर सकता है। देहरादून जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के हरदोई में ठहराव की मांग 12 मार्च को रेलवे अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है रेल प्रशासन कुछ नए और पुराने रेल मार्ग पर वंदे मातरम की संख्या को बढ़ाने जा रहा है अब तक लखनऊ से वाया मुरादाबाद होते हुए किसी भी वंदे मातरम या अमृत भारत ट्रेन का संचालन नहीं किया गया देहरादून से लखनऊ तक वंदे मातरम के संचालन की मांग उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश को लेकर लगातार कर रहे थे उम्मीद है कि 12 मार्च से रेल प्रशासन देहरादून लखनऊ के बीच वंदे मातरम एक्सप्रेस का चलन शुरू कर सकता है।
प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर चलाया जा रहा आरा। वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत नियमों के तहत पर रखकर हरे-भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है आश्चर्य की बात या है की हरियाली के पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदारी अधिकारियों का इस पर ध्यान तक नहीं है वन रेंज हरदोई के तहत बक्सा पुर गांव राम सहाय हेमराज के भागों में हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर नरेंद्र से चलाया जा रहा है ठेकेदार ने साथ पेड़ों का परमानेंट बनवाकर 11 अप्रैल आम शिक्षा हुआ नेम कटवा कर रातों-रात कुंड भी यू करवाया दिया लेकिन जिले के अधिकारी हरियाली पर चलाएं को रोकने की जय मत उठने से दिलचस्पी नहीं दिख रहा है वही आरा मशीन पर नियमों की धनिया उड़ाई जा रही है।
3 करोड़ 36 लाख का बजट पास। क्षेत्र पंचायत की बैठक भवन के हाल में हुई मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत एवं वशिष्ठ अतिथि हलक अशोक अग्रवाल रहे बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख की आरती गुप्ता ने की बैठक में 10 बिंदुओं पर चर्चा कर सर्व समिति से 3 करोड़ 36 लाख 59000 का बजट पराजित किया सांसद ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में सभी धर्म के लोग संतुष्ट हैं भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना एवं कई योजनाओं का लाभ आम जनता को सीधे मिल रहा है। 3 करोड़ 36 लाख का बजट पास क्षेत्र पंचायत की बैठक भवन के हाल में हुई मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत एवं वशिष्ठ अतिथि हलक अशोक अग्रवाल रहे बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख की आरती गुप्ता ने की बैठक में 10 बिंदुओं पर चर्चा कर सर्व समिति से 3 करोड़ 36 लाख 59000 का बजट पराजित किया सांसद ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में सभी धर्म के लोग संतुष्ट हैं भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना एवं कई योजनाओं का लाभ आम जनता को सीधे मिल रहा है
पहली महिला शिक्षका सावित्रीबाई फूले। भारत की पहली महिला शिक्षा का और प्रसिद्ध समाज सुधार सावित्रीबाई फुले का आज ही के दिन 1857 में निधन हुआ था जीवन पर्याप्त महिलाओं की शिक्षा और उनके अधिकारियों के लिए संघर्ष करने वाली सावित्रीबाई फुले का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले के नया गांव मैं हुआ था उनके पिता खांदे खांदे जी निवेश किसान थे माता का नाम लक्ष्मीबाई था 1840 में जब वे 9 साल की थी तब उनका विवाह 12 साल के ज्योतिपुर पहले के साथ कर दिया गया विवाह के समय सावित्रीबाई अनपढ़ थी जबकि पति तीसरी कक्षा तक पढ़ चुके थे में दलित हुआ महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था शादी के बाद वह पति के साथ पुणे में रहने लगी वह पढ़ना चाहते थे तो उसने में उनके पति ने उन्हें पूरा सहयोग दिया जो तेरा भूल ने उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया..... पहली महिला शिक्षका सावित्रीबाई फूले। भारत की पहली महिला शिक्षा का और प्रसिद्ध समाज सुधार सावित्रीबाई फुले का आज ही के दिन 1857 में निधन हुआ था जीवन पर्याप्त महिलाओं की शिक्षा और उनके अधिकारियों के लिए संघर्ष करने वाली सावित्रीबाई फुले का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले के नया गांव मैं हुआ था उनके पिता खांदे खांदे जी निवेश किसान थे माता का नाम लक्ष्मीबाई था 1840 में जब वे 9 साल की थी तब उनका विवाह 12 साल के ज्योतिपुर पहले के साथ कर दिया गया विवाह के समय सावित्रीबाई अनपढ़ थी जबकि पति तीसरी कक्षा तक पढ़ चुके थे में दलित हुआ महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था शादी के बाद वह पति के साथ पुणे में रहने लगी वह पढ़ना चाहते थे तो उसने में उनके पति ने उन्हें पूरा सहयोग दिया जो तेरा भूल ने उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया.....
जिंदगी में सजकता जरूरी किसी एक दिशा में जाने के लिए दो रास्ते हैं एक रास्ता तो ऐसा ही है जो कांटा का किरण है पथरीला है सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधे की डालें सड़क की ओर आ गई है जिसके चलते पेड़ों में निकले कांटे निकल आए हैं सावधानी हटी तो कांटे से चुभने का अंदेशा भी है जबकि इस दिशा में जाने वाला दूसरा रास्ता बहुत साफ सुथरा है दूरस्थ है आंख बंद कर चलने पर भी काटे को चुभने या पत्थर के कम करो से ठोकर खाकर गिरने का खतरा नहीं इसी तरह की सुविधा भी इस रास्ते पर उपलब्ध होने की व्यवस्था है दोनों रास्ते एक ही मंजिल की तरफ जाने वाले...... जिंदगी में सजकता जरूरी किसी एक दिशा में जाने के लिए दो रास्ते हैं एक रास्ता तो ऐसा ही है जो कांटा का किरण है पथरीला है सड़क के किनारे लगे पेड़ पौधे की डालें सड़क की ओर आ गई है जिसके चलते पेड़ों में निकले कांटे निकल आए हैं सावधानी हटी तो कांटे से चुभने का अंदेशा भी है जबकि इस दिशा में जाने वाला दूसरा रास्ता बहुत साफ सुथरा है दूरस्थ है आंख बंद कर चलने पर भी काटे को चुभने या पत्थर के कम करो से ठोकर खाकर गिरने का खतरा नहीं इसी तरह की सुविधा भी इस रास्ते पर उपलब्ध होने की व्यवस्था है दोनों रास्ते एक ही मंजिल की तरफ जाने वाले.....
होली और ईद पर्व त्यौहार से मनाने