मंगलवार को प्रथम पड़ाव हरैया पहुंचेंगे साधु संत,तैयारियां पूर्ण बेनीगंज/हरदोई_84 कोसी परिक्रमा की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई हैं। जनपद सीतापुर के नैमिष से प्रारंभ होने वाली 84 कोसी परिक्रमा करने वाले समस्त रामा दल में शामिल श्रद्धालु मंगलवार की सुबह प्रथम पड़ाव हरैया में तड़के सुबह प्रवेश कर जायेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत बेनीगंज एवं ग्राम पंचायत हरैया की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बताते चलें कि हरदोई के कोथावां क्षेत्र में हरैया, नगवा कोथावां, गिरधरपुर, उमरारी व अहिरोरी क्षेत्र में साखिन गोपालपुर पड़ाव स्थल हैं। जहां हजारों साधू संतो और गृहस्थों के पहुंचने की संभावना है। साफ सफाई व्यवस्था में जुटे नगर पंचायत लिपिक विजय तिवारी वा बाबू मिलन त्रिपाठी ने बताया हरैया पड़ाव पर साफ सफाई व्यवस्था व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। पानी टैंकर मोबाईल शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है। जनपद के सीमा की मुख्य जगहों पर लगे स्वागत द्वारा श्रद्धालुओं की प्रतीक्षा में है। सोमवार को पुनः सफाई कर चूना आदि डलवाया जायेगा जिससे सुंदरता में चार चांद लगेंगे। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार मंगलवार रात रामादल हरैया पड़ाव पर डेरा डालेगा और पूरी रात रामधुन गूंज के साथ संत महंत इस स्थल के बारे में पौराणिक महत्वों का वर्णन करेंगे। मान्यता है कि हरैया साधु,संतों और हरि का क्षेत्र है। जिसको पहले लोग हरिक्षेत्र कहते थे, समय के साथ इसका नाम बदला और अब हर्रैया हो गया। इसी प्रकार बुधवार की भोंर पुनः डंका बजने और शंखनाद से श्रद्धालुओं की नींद टूटेगी और मोक्ष की कामना लेकर हर वर्ष की भांति परिक्रमा को निकले साधु, संत व महंत नगवा कोथावां पड़ाव की ओर कूच करेंगे। अपने इस सफर के दौरान श्रद्धालु रास्ते में पडने वाले कुमनेश्वर, कुर्कुरी, मानसरोवर, कोटिश्वर, महादेव आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन पश्चात पौराणिक हत्याहरण अमर कष्टक तीर्थ में स्नान करते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

*हरदोई: अभिभावक भी जान सकेंगे शिक्षक की शैक्षिक योग्यता* *परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक के विषय में अब अभिभावक भी जान सकेंगे। सभी शिक्षकों के विवरण का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें उसकी शैक्षिक योग्यता सहित पूरा विवरण दर्ज होगा।* शासन की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के विवरण का बोर्ड स्कूल में लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें शिक्षक का पद नाम, योग्यता और ज्वाइनिंग की तिथि दर्ज होगी। इससे किसी भी अभिभावक को शिक्षक के बारे में पूरी जानकारी हो सकेगी। इसके लिए शासन की ओर से एक स्कूल के लिए 150 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिले में 3446 विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 10 हजार शिक्षकों के अलावा एक हजार अनुदेशक और तीन हजार शिक्षामित्र तैनात हैं। बोर्ड में शिक्षकों की उपलब्धि को भी शामिल किया जाएगा। विद्यालय में जिस प्रकार अधिकारियों के कार्यकाल के बारे में बोर्ड पर लिखा होता है, उसी तर्ज पर अब शिक्षक अपना बायोडाटा फ्रेम में लगाकर दीवार पर लगाएंगे। इसमें शिक्षक का नाम पदनाम, प्रशिक्षण योग्यता, मोबाइल नंबर, आवंटित विषय, विशिष्ट उपलब्धि, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में तैनाती की तिथि आदि शामिल होगी। जिला समन्वयक राहुल दुबे ने बताया कि पत्र आया है। विभागीय निर्देशानुसार विद्यालयों में बोर्ड लगवाए जाएंगे।

*बेटी बचाओ-पढ़ाओ के लिए आगे आई किन्नर, क्लब ने किया सम्मानित* *हरदोई डॉटर्स ऑफ दुर्गा (डीओडी) की ओर से महिला दिवस पर एक रेस्टोरेंट में ऐसी मां को सम्मानित किया गया जो स्वयं तो मां बन सकती है लेकिन, समाज को बड़ा संदेश देने का काम कर रही है* किन्नर समुदाय की काजल ने एक बेटी को गोद लिया है। एक दंपती ने सात बेटियों में से सबसे छोटी बेटी को पालन-पोषण के लिए काजल को दिया है। बच्ची अब पांच साल की हो गई है। इसे पढ़ने के लिए स्कूल भी भेजती हैं। बेटी के भविष्य के लिए अपना मकान भी नाम कर दिया है। क्लब की प्रेसिडेंट रागिनी तिवारी, चार्टर प्रेसिडेंट व जेड पीसी चित्रा बाजपेई, जेड पीसी व आईपीपी राखी दुवेदी, उपाध्यक्ष सुप्रिया सेठ, सचिव रुपाली खन्ना, कोषाध्यक्ष पारुल तिवारी, आईएसओ सोनिया मिश्रा, एडिटर शिल्पी पांडे, क्लब सदस्य डॉ. शिवानी मिश्रा, नेहानारायण, इंदू शुक्ला, पूजा जैन, रेनू शुक्ला, सीमा गौर, नीलम, चेतना व संगीता श्रीवास्तव, किन्नर समुदाय की रिंकी व प्रियंका ने काजल को सम्मानित किया।

निर्माणधीन पॉलिटेक्निक को मिले 4 करोड

आवारा गोवंश फसलों को नष्ट कर रहे हैं। परेशान होकर ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल भेजा जाए। क्षेत्र में आवारा गोवंश किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। वह फसलों को नष्ट कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों पर हमला करके घायल कर देते हैं। बृहस्पतिवार को महरेपुर के गुस्साए ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को खदेड़कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

हरपालपुर ब्लॉक के शिक्षकों ने बीआरसी पर विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया और शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा गुरुवार को हरपालपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ललुआमऊ की टीम चैंपियन घोषित की गई। प्रतियोगिता में बालीबाल में ललुआमऊ व बेड़ीजोर टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया था। जिसमें ललुआमऊ को विजेता तथा बेडीजोर को उपविजेता घोषित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में हरपालपुर की टीम ने सूरजपुर को शिकस्त दी। खो-खो टीम बालिका में हरपालपुर ने पलिया टीम को प्ररास्त किया। रस्साकसी प्रतियोगिता में ललुआमऊ टीम ने अजतूपुर को हराया। प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

अरवल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में शुक्रवार रात को दीपक से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा हरपालपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। रैली एक कोचिंग सेंटर से प्रारंभ होकर ककरा तिराहा होते हुए पलिया तिराहा पहुंची। रैली के दौरान नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि चुनाव का पर्व देश का पर्व है जिसमें सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे लगाकर आम जन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वयंसेवक अजय सिंह ने रैली के दौरान घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करने के साथ-साथ प्रचार सामग्री का वितरण भी किया।

*हरदोई: राशन कार्ड धारकों को मिलेगा दस किग्रा का कैरी बैग* *जिले के सभी राशनकार्ड धारकों को इस बार राशन लाने के लिए 10 किग्रा का बैग दिया जाएगा। राशन वितरण से पूर्व कार्ड धारक संबंधित दुकानों से बैग प्राप्त कर सकते हैं। इस बार राशन वितरण के दौरान पांच अनाजों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।* वहीं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती दर पर चीनी भी वितरित की जाएगी। जिले में 7 लाख 71 हजार 689 राशन कार्ड धारक है। इनमें एक लाख 17 हजार 727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक और छह लाख 53 हजार 962 पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक है। इन सभी को जिले में संचालित 1621 राशन की दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है। इस बार राशन वितरण के दौरान कार्ड धारकों को पांच प्रकार के अनाज का वितरण किया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा चावल, 14 किग्रा गेहूं, एक किग्रा ज्चार, एक किग्रा मक्का और तीन किग्रा बाजरा का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कार्ड धारकों को तीन किग्रा चीनी सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किग्रा गेहूं, दो किग्रा चावल, एक किग्रा बाजरा और मक्का व ज्वार में एक किग्रा अनाज दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि राशन वितरण से पूर्व कार्ड धारक दुकान से बैग प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही दस मार्च तक राशन दुकानदार नियमित दुकानें खोलेंगे और नई पॉस व ई-वेईंग मशीन की जांच कर तीन- तीन पर्ची निकालेंगे और कार्ड धारकों को बैग वितरण करेंगा। जिसका पूरा विवरण दर्ज कर सूचना उपलब्ध कराएंगे।