Transcript Unavailable.
भरावन शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दर्जनों शिक्षक लामबंद होकर जूनियर शिक्षक संघ के बैनर के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन दिया। जिसमें महानिदेशक पर तानाशाही रवैया के साथ आदेश थोपने का आरोप लगाया। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षक व सभी शिक्षक संगठन पुरानी पेंशन बहाली के साथ अपनी कई समस्याओं के समाधान हेतु लंबे अर्से से प्रयासरत हैं। किंतु उन पर आज तक कोई भी सुनवाई नहीं की जा सकी। साथ ही शिक्षकों चोर समझते हुए आदेश जारी कर दिया कि जी स्कूलों में टैबलेट दिए गए हैं,सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति सेल्फी से दें। इसीलिए जबकि टैबलेट में ना ही सिम है ना कोई रिचार्ज का पैसा कर्मचारी सिम अपनी आईडी पर क्यों ले सभी को विभाग से सीयूजी नंबर मुहैया करवाने चाहिए ।हालांकि किसी भी राज्य कर्मचारियों को शायद ही किसी विभाग में ऐसे आदेशों का पालन करवाया जा रहा हो ।जबकि परिषद में ऐसा कोई आदेश पारित नहीं कराया गया। विगत पांच वर्षों से परिसर को ताख पर रखकर सारे आदेश पारित किया जा रहे हैं ।जो कि भारत जैसे गण राष्ट्र में असंवैधानिक है।हम सभी शिक्षक अपने संगठन सहित ऐसे फरमानों का पुरजोर विरोध करते हैं ।हम अपने न्याय प्रिय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर यह अपील करते हैं कि वह गुरु परंपरा को भलीभांति समझते हैं शिक्षक को गुरु कहा जाता है उसे समाज में चोर की संज्ञा ना दें। हमारी गुणवत्ता को समय-समय पर विभाग अपने अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की परखती रहती है इसमें हमें तनिक भी परेशानी नहीं होती। किंतु साइबर क्राइम के युग में महिला अध्यापक व नन्ही बालिकाओं की फोटो ऐसे अपलोड करना सरासर गलत लग रहा है। साथ ही गुरुजनों की गरिमा को बरकरार रखते हुए परिषद की महत्ता पर भी सवाल ना उठने दिए जाएं। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों सहित विकासखंड के दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
संडीला- कस्बे के प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण मे राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ प्रवचन के कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक योगेश पटेल ने कहाकि गायत्री को भारतीय संस्कृति की जननी कहा गया है । वेदों से लेकर धर्मशास्त्रों तक समस्त दिव्य ज्ञान गायत्री के बीजाक्षरों का ही विस्तार है । माँ गायत्री का आँचल पकड़ने वाला साधक कभी निराश नहीं हुआ । इस मंत्र के चौबीस अक्षर चौबीस शक्तियों-सिद्धियों के प्रतीक हैं । गायत्री उपासना करने वाले की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं, ऐसा ऋषिगणों का अभिमत है । गायत्री वेदमाता हैं एवं मानव मात्र का पाप नाश करने की शक्ति उनमें है । इससे अधिक पवित्र करने वाला और कोई मंत्र स्वर्ग और पृथ्वी पर नहीं है । भौतिक लालसाओं से पीड़ित व्यक्ति के लिए भी और आत्मकल्याण की इच्छा रखने वाले मुमुक्षु के लिए भी एकमात्र आश्रय गायत्री ही है । गायत्री से आयु, प्राण, प्रजा, पशु,कीर्ति, धन एवं ब्रह्मवर्चस के सात प्रतिफल अथर्ववेद में बताए गए हैं, जो विधिपूर्वक उपासना करने वाले हर साधक को निश्चित ही प्राप्त होते।शनिवार की सुबह हवन पूजन आरती का कार्यक्रम हुआ।दोपहर में शांतिकुंज परिजन विष्णु कुमार शर्मा जी के संरक्षण में युवा गोष्ठी कराई जिसमें श्री शर्मा जी द्वारा प्रज्ञा मंडल विस्तार वा नशा उन्मूलन पर हम सभी का मार्ग दर्शन किया गया नशा उन्मूलन से प्रेरित हो हमारे नव युवा अभिनय गुप्ता द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत गुटखा सेवा आज से त्याग दिया है अभिनय गुप्ता के इस संकल्प की हम सभी सराहना करते है। इस मौके पर अनिल गुप्ता,संकल्प गुप्ता, पीयूष गुप्ता, विनय कुमार, श्री राम यादव सहित अन्य गायत्री परिवार के परिजन मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई ज़िला के संडीला प्रखंड के चक्का रोड मानस नगर से जगदीश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन क्षेत्र में घर तक जाने वाला सड़क में दो सालों से जल भराव की समस्या है। सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
संडीला नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में दीपावली पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।