भारतीय किसान यूनियन अम्बाला गुह की मासिक पंचायत हर महोने की २३ तारीक को हुआ करती थी। लेकिन 23/12/23 को हमारे देश के पूर्व प्रधान मन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती होने के कारण यह मासिक पंचायत आज 26/12/23 को सम्पन्न की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला के बिला अध्यक्ष अशोक राठौर ने की। जिसमें किसानो की समस्यायें निम्न है।, (1)- विकास खण्ड साण्डी की रहाम पंचायत ककेड़ी ककेड़ी व ग्राम पंचायत खुटेहना में लगभग एक हजार आवारा पशुओं से किसानों की नष्ट हो रही हैं। जिससे किसान भुखमरी तक पहुच गये हैं इन्हें तत्काल गौशालाओ में पहुँच गया है। विकास खण्ड टडियांवा की राष्ट्र सभा है (2)-: विकास खण्ड वावन का भावारा पशुओ से किसान परेशार चामल मिन्दुआ मिरगावों में आवार। पशुओ से किसानो की पूरी फसल चौपट हो गयी है।विकास खण्ड माधौगंज को ग्राम पंचायत बेरिया ख-जहान पुर में भी आवारा पशुओं से किसान बहुत परेशान है। इन्हें भी पकड़ कर गौशालाओ में पहुंचाया जाय।
भारतीय किसान यूनियन (इण्डिया) की मासिक पंचायत सम्पन्न हो रही है। किसानों की समस्याएं निस्त हैं। पिछली समस्याओं का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है उसी के उपरान्त मासिक पंचायत में देने की बाध्यता उत्पन्न हुई है इस पचायत की अध्यक्षता लापन देने के महिलाजिला अध्यक्षा त 1. यह कि ग्राम ढकिया कोतवाली तर्न गन की सोसी साने अनपढ़ गवार महिला से से जाय भवेिश गहिला समुह बनाकर गीले तल गलोज अब गजराज ने हकिमान राखन्छु के फिरूई प्राथमिकी दर्ज कर कार्यताही कसे हेड कोतवाल मलेदय बेनीगंज को पत्र पर तत्काल कार्यवाही कराने लनि। 2. यह कि प्रवागत ग्राम शीलता हो। विलास शराब सीता जनाउन हरदोई तो वास्तविक पात दिव्यांग दम्पति श्री गतिरसभा व लामीन को दिल्याने आतासीन सूची में खची की पूर्ति न होने पर र दिव्यांग दम्पत्ति को आपात घोषित कर दिया उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता पूर्वक जांच कराकर दिव्यांग दम्पतिको लाभार्थी घोषित किया जाये। 3. यह कि ग्राम पंचायत रायपुर सोमवशी विश्व ने पंचायत प्रधान की नियमित अनुपस्थित में तिकान कार्यों में किये गये सूचे का धन आहरण कैसे वि जाता है कि जात्त कराकर दोषीला के विरुद्ध कार्यवाही की जाये । अतः श्रीमान जी से झरोक्षा ही नही प्रीत विश्वास है कि आलि फदर दिन में किसानों की समस्याओं का समाधान करा दिया जाये अन्यथा कि दशा घिराव करने को मजबूर होगा जिसको सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन: में कलेक्ट्रेट की होगी।
उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मन्सानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमन्त्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खार सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया * गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में ई-पॉस मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया। जिसकी सराहना पूरे भारत में की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। उ०प्र० के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं। परन्तु उ०प्र० के कोटेदारों को लाभान्श रु 90 प्रति कुन्तल ही मिलता है। जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा रु 250 प्रति कुन्तल, गोवा रु 200 केरल रु 200, महाराष्ट्र रु 150, राजस्थान रु 125, गुजरात रु 20000 मानदेय दिया जा रहा अतः आपसे अनुरोध है कि उ०प्र० के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश देने की कृपा करें। जिससे इस मैंहगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारु रुप से हो सके। अन्यथा की स्थिति में 01/01/2024 से उ०प्र० के राशन विक्रेता वेतरण कार्य से विरत रहेगें जिसका सारा उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
बेनीगंज।सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने ब्लॉक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया।अचानक ब्लाक पर अधिकारियों के पहुंचते ही ब्लॉक कर्मियों के बीच हडकंप मच गया।सीडीओ ने ब्लॉक का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। जांच के उपरांत ब्लाक सभागार में सीडीओ बैठक की। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने राष्ट्रीय आजीवका मिशन कार्यलय कोथावा का निरीक्षण कर राधा से अलमारी मे रखे दस्तावेजो को ठीक प्रकार से रखने का निर्देश दिया।फिर ब्लॉक सभागर पहुंचकर हॉल, व शौचालय को साफ देखकर संतुष्टि जताई।वही मनरेगा सेल का निरीक्षण भी किया।वही शिकायत लेके पहुचे कोथावा निवासी दीपू पाण्डेय ने बताया कि मरेउरा स्थिति झाबर मे ड्रेन की सफाई न होने के कारण हमारे खेतो मे पानी भर जाता है। जिससे हमारी फसल को काफी नुकसान होता है।वही शिकायत लेके पहुचे हरपालपुर पट्टी के अशोक कुमार ने बताया कि हमें 40 वर्षो से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वही दोनों शिकायत कर्ताओ की बातो को सुन तत्काल विकास खंड अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कहा कि शासन से प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करें। सीडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बघौली क्षेत्र के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा गोपार में जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा आपदा राहत प्रबंधन प्रकोष्ठ के संयोजक सचिन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर पूर्व प्रधान हरीराम ने मुख्य अतिथि सचिन मिश्रा का माला पहनाकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया इसके उपरांत नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके मुख्य अतिथि का स्वागत किया इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी भाजपा नेता शालिग्राम वर्मा विमलेश गुप्ता लक्ष्मी नारायण शैलेंद्र शर्मा अजातशत्रु सुधाकर सिंह नीरज सिंह आशा देवी अरविंद कुमार सचिन कुमार ज्योति सचिन वर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
कोथावा के कुलमिनखेड़ा गांव मे चल रहे त्रिदिवसीय सदभावना संत सम्मलेन मे बुधवार रात को बुलंदशहर से आये प्रभारी महात्मा ज्ञानंयुक्ता नन्द ने भगवदभक्तो को समझाते हुए कहा कि"समाज में शांति, सद्भावना हो यही सद्भावना सम्मेलन का लक्ष्य है।" स्वांस स्वांस सुमरो गोविन्द । मन अंतर की उतरे चिंद ।। हम श्वासों की माला का जिक्र कर रहे है, जो हर व्यक्ति के अंदर है। किसी भी जाति, धर्म, वर्ण का हो, भगवान को मानने वाला हो या भगवान को न मानने वाला हो, सबके अंदर वह रम रहा है। जैसे माला होती है, माला में कोई फूल छोटा होता है, कोई बड़ा होता है, कोई गुलाब, कोई गेंदे का, कोई चमेली का होता है, पर सबके अंदर एक ही धागा होता है और एक धागा सबको contain किये होता है। इसी प्रकार से जो आत्मा रूपी धागा है, शक्तिरूपी जो धागा है, वो सबके अंदर एक है और सबको धारण किये हुए है। चाहे हम किसी भी समाज के क्यो न हो। उस एक धागे को पहचानना है और उस एक धागे को पहचानने से मानव-समाज एक होगा। इसीलिए हम मानव धर्म की चर्चा करते है, की हे मानव! तू अपने आप को पहचान! Know yourself. अपने आप को जान की तू क्या है? हम समझते है कि हम शरीर है, हमारे शरीर में दर्द है, हमारा रक्त है, मज्जा है, हड्डी है, नहीं, तुम्हारे अंदर जो शक्ति है, तुम उस शक्ति को नही पहचानते।तभी हरदोई आश्रम प्रभारी महात्मा सुदासानन्द जी ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर ओम प्रकाश गुप्ता टिंकू मिश्रा सुमन गुप्ता नीलम मिश्रा बिहारी लाल पंकज मौर्या राजकिशोर रामनाथ अनीता किरण रीना मंजू स्नेहा सरोजिनी आदि लोग मौजूद रही।
बेनीगंज।थाना क्षेत्र के ऐमा गांव मे मकान बनवा रहे सूरज पुत्र सुरेश पर गांव के ही रामखेलावन व तेजपाल पुत्रगण बिंद्रा व मेरे गांव के ही रामचंद्र पुत्र बद्री व प्रमोद पुत्र पुतई एक दर्जन साथियों सहित घर पर आकर धावा बोलकर गाली गलौच करने लगे। मना करने पर विपक्षीयो ने घर मे घूसकर लाठी डंडो व लात घुसो से मारने पीटने लगे। बीच बराव कराने मे पहुचे मेरे ही परिवार के पुरुषो मे राजाराम, खुशीराम पुत्रगण रामपाल व सुरेश पुत्र घनश्याम,भन्नु पुत्र पुतई व महिलाओ मे श्यामवती पत्नी सुरेश गुड्डी पत्नी सुरेन्द्र को सभी लोगो ने मारा पीटा है। जिससे काफी चोटे आयी है।पीड़ित ने सूरज ने इसकी तहरीर कोतवाली मे दी है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि ऐमा गांव मे हुए विवाद मे दोनों पक्षों मे मारपीट हुई है। दोनों पक्षों मे 8 लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
बेनीगंज। विकास खंड संडीला के गोपाल पुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान आँशु सिंह ने मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप का माला पहनाकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम मे सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस मौके पर पंकज अवस्थी नेहा भास्कर मास्टर हरिनाथ मिश्रा रमेश,दिलीप, गुड्डू अली मुमताज़ अली,जमील,शौकत अली, खलील,सलोनी, रूपकुमारी,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोथावा विकास खंड कोथांवा में 27 व 28 दिसम्बर को युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल व फुटबॉल की प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी । यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रमाकांत ने देते हुए बताया यह ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की खुली प्रतियोगिता है इसमें महिला पुरुष के तीनों उम्र वर्ग के लिए हैं।इसमें युवक मगंल दल ,जुनियर व इण्टर कॉलेज के विद्यार्थी भी भाग कर सकते हैं।सभी ग्राम विकास अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने ग्राम पंचायत से 10,10 खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर प्रतिभाग करवाए।
विकासखंड कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा बालामऊ में रेलवे क्रॉसिंग के पास आबादी व कछौना देहात के पास ग्राम कीरतपुर के पास मोहल्ला राधा नगर में आजादी के 75 वर्ष बाद भी विद्युतीकरण से वंचित है, आज भी ग्रामीण अंधेरे में जीवन जीने को विवश है। ग्रामीणों की शिकायत पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने विद्युतीकरण से वंचित आबादी में विद्युत आपूर्ति कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है। बताते चले विकासखंड कछौना की ग्राम सभा कछौना देहात के ग्राम किरतपुर का मजरा राधा नगर में लगभग दो दर्जन घर हैं, जो आबादी के 71 वर्ष बाद भी घर विद्युतीकरण से वंचित है, जबकि यह आबादी क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र कछौना के काफी नजदीक है। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने ग्रामीण रोहित आदि की मांग पर सदस्य विधान परिषद को अवगत कराया। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बालामऊ में रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व दिशा में लगभग 70 घरों में आबादी निवास करती है, यह आबादी क्षेत्र दलित बाहुल्य हैं, यहां भी आबादी क्षेत्र विद्युतीकरण से वंचित है। यहां पर तीन इंटर कॉलेज, एक आध्यात्मिक सहज केंद्र भी है। लोग अंधेरे में जीने को विवश है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने हैं। सबसे ज्यादा नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित होती है । पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौतम कनौजिया ने इस ज्वलंत समस्या को सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल को अवगत कराई, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है, जबकि सरकार की मंशा है विद्युत से हर घर रोशन हो, सरकार की मंशा पर विभागीय अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। यह गंभीर विषय हैं, सरकार एक तरफ हर घर हर गांव को विद्युतीकरण से संतृप्त होने का ढ़िढोरा पीट रही है। ऐसे में आखिर यह दोनों मजरे अभी तक विद्युतीकरण से क्यों वंचित है। सौभाग्य योजना के तहत सरकार ने युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रत्येक मजरों को विद्युतीकरण से संतृप्त किया था। जिससे लोगों के जीवन में तेजी से सुधार हुआ है। कभी गांव में विद्युत पहुंचना सपना हुआ करता था। विकासखंड कछौना में तीन ग्राम सभाओं महरी के जालिमपुर की आबादी क्षेत्र, बालामऊ ग्राम सभा के रेलवे क्रॉसिंग के पास आबादी क्षेत्र, ग्राम सभा कछौना देहात का कीरतपुर के पास मोहल्ला राधा नगर अभी तक विद्युतीकरण से वंचित है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पूरे मामले को गंभीरता से लेकर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने शासन में पत्र लिखकर शीघ्र विद्युतीकरण करने के विषय में पत्र लिखा है।