विकास खण्ड कोथावा में ग्राम समाज की भूमि पर गांव के ही दबंग लोगो ने कब्जा कर रवि की फसल बोकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दे रहे है । उपजिलाधिकारी से जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है । नीलम पत्नी मनीलाल ,शिवरानी। ,निर्मला ,शिव देवी ,वीनू निवासी गण चपर ताला मजरा ओदरा पचलाई थाना सुरसा की दर्जनों महिलाओ ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में गांव के ही प्रहलाद ,रामसागर ,शंकर पर आरोप लगाया है कि गांव में ग्राम समाज की जमीन पर पूर्वजों से कंडा,कंडे की डेहरी लगाते चले आ रहे है ।विगत कुछ दिनों से उपरोक्त लोग उक्त जमीन पर अपना पत्ता बताते हुए कब्जा कर लिया है ।इस संबंध में मौजूदा ग्राम प्रधान बताया कि जमीन पर किसी का कोई पट्टा नही है । नीलम वा अन्य लोग अपने पूर्वजों के आगे से उक्त जमीन पर घूरा ,कंडा ,कंडे के ढेर लगाते चले आ रहे है ।उपजिलाधिकारी से उक्त जमीन पर कब्जा दिलवाने के साथ उक्त लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की है ।

विद्युत बिलों की गड़बड़ी और विद्युत चोरी से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु एक मुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर सिर्फ 5 दिन शेष बेनीगंज।विद्युत बिलों एवं गड़बड़ी और विद्युत चोरी से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए एक मुश्त समाधान योजना का लाभ पाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अवर अभियंता सर्वेश ने बताया उपभोक्ता समय से निस्तारण कराकर छूट का लाभ उठाएं। जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिलती रहे। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दी जाती है। उपभोक्ता बिल संशोधन हेतु विद्युत केन्द्रों व ग्रामवार कैंपों में जाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ताओं को बाकाया राशि को किस्तों में भुगतान करने का प्रावधान है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रणाली से की जा रही है। योजना के बाद चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें विद्युत बिल बकाया दारों के कनेक्शन विच्छेद किए जाएंगे।

वर्तमान समय में सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक अघोषित कटौती से उपभोक्ता व विद्यार्थी परेशान है, सुबह की कटौती से पूरे दिन की दिनचर्या प्रभावित होती है। आम जनमानस के सामने अध्यापन दैनिक क्रियाकलाप प्रभावित है। उपभोक्ताओं की मांग पर मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर सुबह की कटौती को बंद करने की मांग की। मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने पत्र लिखकर ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम आ गया है। ज्यादातर विद्यार्थी सुबह की पढ़ाई करते हैं, वातावरण में शांति होती है। जिससे पढ़ाई में ज्यादा ध्यान लगता है, सुबह की कटौती के कारण पढ़ाई प्रभावित होती है। वही गृहस्थ व्यवसाय नौकरीपेशा के लोगों की सुबह से दैनिक क्रियाकलाप की शुरुआत होती है। सुबह की कटौती से दैनिक क्रियाकलाप प्रभावित होता है। जिससे उत्साह फीका पड़ जाता है। सुबह की शुरुआत अच्छी न होने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। आम जनमानस व विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यानगत रखते हुए जनहित में सुबह की कटौती को बंद कर आपूर्ति चालू रखने की मांग की।

विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत शिवपुरी बालाजी मंदिर पर श्री मद भागवत कथा एवं श्री राम कथा के आयोजन के तहत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें ग्राम पंचायत के महिला पुरुष बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई। बताते चले कि शिवपुरी के बालाजी मंदिर पर आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा के आयोजन के तहत कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा गांव भ्रमण करते हुए हत्याहरण तीर्थ होकर पुनः अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची।कलश यात्रा में महिलाऐ अपने सिर पर कलश धारण कर यात्रा में सम्मिलित हुई कलश यात्रा समापन के बाद सांय कालीन बेला में श्रद्धालु भक्तों ने अमृतमयी कथा का रसपान किया। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान अतुल सिंह ने बताया कि अमृतमयी कथा दोनों पालियों में निरंतर 2 जनवरी तक चलेगी पूर्णाहुति व विशाल भंडारा 3 जनवरी को संपन्न होगा साथ ही यज्ञ का भी कार्यक्रम होगा।

ट्रेन से कटकर मानसिक विक्षिप्त की मौत हो गई। घटना रेल खंबा 18 व 19 के मध्य बेनीगंज क्षेत्र स्थित कमलापुर सादीपुर रेलवे फाटक के बीच हुई। लोगों के बताएनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में चंद्रिका रविदास का 26 वर्षीय बेटा ब्रम्हादीन रहता था जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर घर से गायब हो जाता था। रात को उठकर घर से चले जाना उसके लिए आम बात हो गई थी। घटना की रात भी अन्य परिजन सो रहे थे कि ब्रम्हादीन घर से निकल गया। गांव के पास स्थित रेलवे फाटक के नजदीक रात के लगभग 8 बजे सीतापुर से बालामऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया एक व्यक्ति के ट्रेन से कट जाने की सूचना गेटमैन सोहन लाल व रेलकर्मी मैकू लाल द्वारा कोतवाली में दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले संबंधी जानकारी परिजनों को दी है। वहींं ब्रम्हादीन के मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया।

परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालयों को सुधारा जाएगा। विद्यार्थियों को पुस्तकालय तक लाने और उनमें पढ़ने की रुचि बढ़ाने का काम होगा। इसके अलाव शिक्षक विभिन्न विभागीय एप की मदद से शिक्षण कार्य करेंगे* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले चार लाख विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए 10 हजार शिक्षक व शिक्षामित्र तैनात हैं। प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित हो चुके हैं। अब इन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बच्चों में पुस्तकालय के प्रति रुझान बढ़े, इसके लिए शिक्षकों से कहा गया है कि वह बच्चों को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही शिक्षकों को शिक्षक डायरी को व्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें शिक्षकों को शिक्षण के दौरान परिषदीय पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शिक्षक प्रतिदिन बच्चों की अभ्यास पुस्तिका में किए गए कार्यों की जांच करेंगे। प्रत्येक दिन बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य एवं गृह कार्य कराएंगें। शिक्षक एवं बच्चों द्वारा सृजित साहित्य को भी पुस्तकालय में शामिल किया जाएगा। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय को व्यवस्थित किया जा रहा है और शिक्षकों को डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा संकल्प यात्रा में सुनील बाजपेई ने की शिरकत.... हरदोई_ब्लॉक की पंचायत बसेन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुनील वाजपेयी ने प्रतिभागियों एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आधिकारी गांव में जाकर लोगों की समस्याओं का निचले स्तर तक समाधान कर रहे हैं। पूर्व की सरकारों में पीड़ित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक जाते थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मनमोहन सिंह ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जो लोग सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए थे उनको भी पात्रता के अनुसार लाभ मिल रहा है। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष से ग्राम प्रधान ने आवारा गौवंशों के बाबत ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण कराए जाने की मांग की। मंचासीन अतिथियों में विमलेश गुप्ता ने ग्राम प्रधान प्रेमकुमारी ग्राम विकास अधिकारी श्याम कुमार गौतम की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल उमाकांत दीपक फ़ोर्स बल के साथ मौजूद रहे। क्षेत्रीय लेखपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बसेन प्रधान का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं भाजपा बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, उमाशंकर, उदयनारायण, विनोद मिश्रा, श्यामसुंदर शुक्ला, नरेन्द्र पाल वर्मा, कमल किशोर त्रिपाठी, सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के नेतृत्व में सोमवार को श्रीराम जानकी मंदिर से तुलसी पूजन एवं पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। तुलसी पूजन एवं पदयात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से होते हुए लखनऊ चुंगी से सिनेमा चौराहा पहुंची वहां से बड़ा चौराहा तथा नुमाइश चौराहे पर शिव भोले मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान भक्त राम धुन पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्त झूम उठे। कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी की अगुवाई में प्रथम तुलसी पूजन में यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस को अपने सनातन धर्म से जोड़ना तथा अपने सनातन समाज को अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए । प्रख्यात कथा व्यास आचार्य संतोष भाई ने कहा कि हमारा भारत वर्ष भारतीय संस्कृति सभ्यता व संस्कारों का देश है। उन्होंने कहा कि तुलसी पूजन और पदयात्रा से आम जनमानस में यह संदेश जाएगा कि हमें अपनी सनातन धर्म को और भी आगे मजबूती से बढ़ाने की आवश्यकता है। हम लोग तमाम दूसरों के पर्व मनाने में मजबूर रहते हैं, जबकि हमारा सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों से बड़ा है। सनातनियों की भावना को लेकर किया गया यह कार्य तुलसी पदयात्रा के रूप में वृहद रूप से मनाया गया एवं विशाल तुलसी यात्रा का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर से नुमाइश चौराहा मंदिर पर विश्राम कराया गया। इस उपलक्ष्य में इस तमाम कार्यक्रम के नेतृत्व निरमा देवी के संयोजन में हुआ जिसमें उपस्थित संतोष भाई के द्वारा तुलसी पूजन कर यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई।

अतरौली में 74 हिस्ट्रीशीटर हाथ में तख्ती लेकर कोतवाली पहुंचे और थाना प्रभारी के सामने शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नहीं करेंगे. इसके साथ ही अगर इनके आसपास के इलाके में कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस* *अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करेंगे* अतरौली थाने में प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह के सामने सभी हिस्ट्रीशीटर तख्ती लेकर पहुंचे और शपथ लिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे. इन सभी हिस्ट्रीशीटर ने थाना प्रभारी से मिलकर जब अपने संकल्प के बारे में बताया तब थाना प्रभारी ने इन सभी हिस्ट्रीशीटर को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई. इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने भी पुलिस की तरफ से यह आश्वासन दिया कि अनावश्यक रूप से इन लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा. दरअसल प्रदेश में दोबारा योगी सरकार आने के बाद अपराधियों में दहशत है. आए दिन अपराधी थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. इसी कड़ी में कोतवाली पहुंचे इन सभी के हाथ में एक पेपर था, जिस पर लिखा था कि मैं अपराध से तौबा करता हूं. मैं दोबारा कोई अपराध नहीं करूंगा. यहां इंस्पेक्टर ने सभी से बातचीत करने के बाद जांच पड़ताल की. अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि जानी और उन्हें अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया.

संडीला-  सवर्ण चेतना सभा के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल युवा शक्ति जन जागरण संकल्प समागम  अतरौली रोड पर स्तिथ अंकुर धर्म काटा के  सामने कार्यक्रम संपन्न हुआ  इसके साथ ही 151 सर्व समाज की विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष अद्वितीय प्रतिभाओं को ग्रामीण श्रेष्ठ प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम दिव्य दृष्टि सम्मान से सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का आयोजन सवर्ण चेतना सभा अल्प संख्यक सभा के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू ने किया। समागम कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर वीरेंद्र सिंह राजा मल्लेहरा ने की और उन्होंने नौजवानों मे उत्साह वर्धन करते हुए कहा नौजवान आगे बढे गरीब असहाय लोगो का.सहयोग करे यही लक्ष्य होना चाहिए  युवा शक्ति जन जागरण संकल्प समागम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ0आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा संगठन गरीब, नौजवान, किसान, महिलाओं के हक की लड़ाई को लड़ने का काम करेगी युवाओं को हमेशा ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस रास्ते पर चलना चाहिए।। बिना लक्ष्य निर्धारित व्यक्ति कभी सफल नही हो सकता । श्री मिश्र ने कहा आज के युवाओं को हमेशा अपने बडे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही आगे बढना चाहिए।।सर्वे भवन्ति सुखिनः के मूल संकल्प को दृढता के साथ युवाओं को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है।  कहा युवाओं को हमेशा अपने लक्ष्य की ओर जागृत रहना चाहिए।  प्रदेश मुख्य महासचिव धीरज सिह चौहान ने  सम्बोधित करते हुए सरकार को जल्द ही प्रदेश में शराब बन्दी करानी चाहिए, साथ ही अधिवक्ता पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट का भी गठन करना चाहिए, क्योकि अधिवक्ता पत्रकार समाज के विशेष अंग हैं।   सरकार को नौजवानों के रोजगार को लेकर विशेष योजनाएं चलानी चाहिए ताकि नौजवान अपनी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में कर सकें। का कार्यक्रम के आयोजक रफीक लम्बू ने आये सभी अतिथियों का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि आधी रोटी खायेगे बच्चो की पढायेगे।।यह सिध्दांत होना चाहिए, युवाओं में जागृति लाना ही सभी की प्राथमिकता है। युवा देश का भविष्य है। उसके बिना देश प्रगति नहीं कर सकता है। जल्द ही प्रदेश के हर जिले में युवा जागृति सम्मेलन के माध्यम से युवाओं में उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन  हसनैन ने किया इस मौके पर अब्दुल वली,  पी0जी0आई. संघ के अध्यक्ष सावित्री सिंह, पूर्व नगरपालिका सण्डीला अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष हरदोई रणन्जय सिह ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला मुख्य महासचिव विजय पांडे एडवोकेट उपाध्यक्ष राम जी अवस्थी,अतुल दुबे फौजी, डा अभय शकर,समाजसेवी इदरीश अंसार अंसारी, लतीफ, महताब,वीरू सिंह ठाकुर, आज़म अली आदि मौजूद रहे