रोजगार मेले मे 64 अभ्यर्थियों का किया गया चयन हरदोई . जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा निरन्तर रोजगार मेलों का आयोजन करके बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, लखनऊ चुँगी, में आज प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रो की 02 कम्पनियों डा० राजेन्द्र सिंह सामाजिक सेवा संस्थान, लखनऊ ने 44 अभ्यर्थियों एवं ब्राइट फयूचर आरगेनिक हर्वलएण्ड आर्युवेदिक प्रा० लि० ने 20 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 64 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त मेले में 127 अभयर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। -----------------------
आज पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले संवेदीनशील स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं व्यापारियों, दुकानदारों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आमजनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
हरदोई: भाजपा कार्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में जिला प्रभारी शंकरलाल लोधी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल सांसद जयप्रकाश निवर्तमान जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज विधायक रामपाल वर्मा श्यामप्रकाश प्रभाष कुमार अलका अर्कवंशी एमएलसी अशोक अग्रवाल जिलापंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा महामंत्री ओम वर्मा अनुराग मिश्रा सत्येंद्र राजपूत मौजूद रहे
इंटरव्यू :- हरदोई किसान नेता अशोक राठौर ने लगाये प्रशासन पर गम्भीर आरोप
इंटरव्यू :- किसान नेता प्रमोद यादव ने लगाये गंभीर आरोप, इंटरव्यू के दौरान बोले किसान नेता
चंद्र प्रकाश सिंह जिलाध्यक्ष कोटेदार संगठन आल इंडियन फेयर शाप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई से खास बातचीत
समीक्षा बैठक 29 दिसम्बर को हरदोई . मुख्य विकास अकिधकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि 29 दिसम्बर 2023 को विकास भवन सभागार मे 11 बजे से जनपद के चार विकास खण्डों (कछौना, बेहन्दर, सण्डीला एवं कोथावा) में एच०सी०एल० फाउण्डेशन द्वारा कुपोषण मुक्त ग्राम हेतु 05 माह से 60 माह तक के बच्चों हेतु पोषण शिविर एवं किशोरियों में एनिमिया की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु संचालित कार्यकम की समीक्षा बैठक एच०सी०एल० फाण्डेशन के अधिकारियों के साथ आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त बैठक हेतु नियत तिथि व समय पर अद्यावधिक सूचनाओं सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें। ---------------------------
शाहाबाद,हरदोई,-भारत विकसित संकल्प यात्रा की कड़ी में मंगलवार को ब्लाक की ग्राम पंचायत सिकन्दर पुर नारक्तरा में पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलाधियाँ गिनाईं। जन संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश के लगभग प्रत्येक किसान को पीएम किसान निधि योजना का लाभ व राशन प्राप्त हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी भूलेख अंकन,केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे।विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से,ब्लॉक प्रमुख तिरपुरेश मिश्रा,बीडीओ मनवीर सिंह सहित समस्त ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। जिसमें 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किए गए पांच लाभार्थी को कृषि विभाग के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
शाहाबाद, हरदोई। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा शाहाबाद टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के शाहाबाद नगर अध्यक्ष दीप कमल राठौर द्वारा मोहल्ला महमंद में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष दीप कमल ने कहा कि अटलजी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत देश को विश्व में सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने का जो सपना देखा था, आज केंद्र में मोदी सरकार ने उसे साकार किया है। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष दीपकमल राठौर, भाजपा ओबीसी मोर्चा नगर कार्यकारिणी सदस्य एवं बूथ अध्यक्ष सतीश राठौर, अतुल शर्मा, जितिन राठौर, राधे राठौर, रघुवीर राठौर,विशाल राठौर , सत्येन्द्र राठौर, विवेक राठौर,अनुराग राठौर, अभिषेक राठौर आदि लोग मौजूद रहें।
प्रार्थी गिरिन्द्र पुत्र राजाराम निवासी ग्राम टिलियाँ घटवासा थाना अरवल जिला हरदोई का मूल निवासी है एवं प्रार्थी व विपक्षीगण एक ही गांव के निवासी है तथा प्रार्थी अत्यन्त गरीव मजदूरी पेशा व्यक्ति है दिनांक 25/12/2023 को समय लगभग शाम 6 बजे को प्रार्थी अपने घर पर ही मौजूद था तभी गांव के ही प्रमोद, विजय प्रकाश, मनोज, पुत्रगण विद्यासागर व प्रशान्त पुत्र मनोज, प्रिंस पुत्र प्रमोदं चुनावी रंजिश के कारण प्रार्थी के घर पर आकर प्रार्थी व उसके पुत्र विवेक को गाली गलौज करने लगे तव प्रार्थी के पुत्र के विरोध करने पर प्रमोद तथा सभी विपक्षीगण ने विवेक को पकड़कर लात, घूसों, थप्पड़ो एवं लाठी डण्डो से मारते पीटते हुये व धारदार हथियार (फर्सा) से हमला कर दिया तथा प्रार्थी का पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गया। प्रार्थी अपने पुत्र को पिटता हुआ देख अपने पुत्र को बचाने आगे आया तो उक्त विपक्षीगण ने प्रार्थी को भी काफी मारा पीटा प्रार्थी के शोर मचाने पर आस पास के तमाम लोग आ गये और विपक्षीगणो को ललकारा तंथा घटना देखी तव विपक्षीगण भविष्य में जान माल की धमकी देकर चले गये। उक्त घटना की जानकारी प्रार्थी ने पुलिस को दी तो पुलिस ने प्रार्थी व प्रार्थी के पुत्र का मेडिकल परीक्षण कराया परन्तु अव तक अन्य कोई कार्यवाही नहीं की गयी मजबूर होकर प्रार्थी श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराया जाना न्यायहित में आवश्यक है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा की जावे।