लापरवाही करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को किया निलंबित

3 करोड़ 90 लख रुपए की से लागत से होगा पुल का निर्माण जिला अधिकारी ने सख्ती दिखाई तो लोक निर्माण विभाग में तैयार कराया प्रस्ताव

बेनीगंज कोतवाली परिसर में चौकीदारों में साफा, जैकेट, जूता, समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।एसओ उमाकांत दीपक ने कहा कि गांव में बेहतर सूचना प्रदान करने का कार्य चौकीदार करते हैं।और गांव में छोटी बड़ी किसी घटनाओं की सबसे पहले जानकारी ग्राम चौकीदार देते हैं। इसलिए उनकी जरूरतों का ख्याल रखना पुलिस की जिम्मेदारी है।इनकी हर सुविधा के लिए पुलिस गंभीर है। उन्होंने कहा कि आप सभी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाइए। पुलिस आपके साथ है। क्षेत्र की कोई भी सूचना तत्काल थाने पर दें, ताकि समय से पूर्व उसका समाधान कर दिया जाए। चौकीदार एक ऐसी कड़ी हैं, जिनके सहयोग से कोई भी बड़ी घटना या अपराध आसानी से रोका जा सकता है। पुलिस द्वारा जैकेट व सफा व जूता पाने से चौकीदार मेहंदीहसन, आलोक, अखिलेश, सोनेलाल, सत्यपाल व महिलाओ मे विमला देवी, बिट्टी, मुन्नी देवी कॉलिंदरी मे ख़ुशी दिखी।

बेनीगंज थाना क्षेत्र के इकरी निवासी अन्नू ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री आदि को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि हमारे गांव मे एक जमीन जिसपर 30 वर्षो से कब्जा चला आ रहा है। जिसपर बबुल के पेड़ लगे थे।दिनांक एक जनवरी को सुबह पेड़ हम काट रहे थे इस दौरान हमारे ही गांव के रामदुलारे पुत्र नन्हें व सोनी पत्नी रामदुलारे आकर गाली गलौच करने लगे। आसपास के लोगो ने शोर शराबा व लडाई झगड़ा होते देख इसकी सुचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी कोथावा को बुलवाया। वहां पर फैसला हो ही गया था। कि 2 जनवरी को मै और मेरे पिता जगदीश घर पर नहीं थे।घर पर मेरी पत्नी रेखा व मा कलावती थी।इस दौरान उपरोक्त लोग आये और गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। मारपीट मे मेरी पत्नी घायल होकर बेहोश हो गयी।परिजनों की सुचना पर पहुंची एम्बुलेंस पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को लाइ।जहा पर 2 घंटे बाद मेरी पत्नी को होस आया।पीड़ित ने यह भी बताया कि मेरा मुकदमा पंजीकृत तो पुलिस ने कर दिया। लेकिन पुलिस ने उल्टा ही हमारे पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे जांच कराये जाने की मांग की है।

विकास खण्ड संडीला के ग्राम मुरारनगर में स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अयोध्या से आये पूजित अक्षत के कलश का स्वागत हुआ ग्राम वासियों ने कलश का पूजन किया इसके बाद अभियान प्रमुख विवेक मिश्रा के नेतृत्व में गांव में लोगो को घर घर जाकर अक्षत दिए साथ ही अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर में आने के लिये निमंत्रण दिया गया।इसके बाद मंदिर परिसर में तहरी भोज का आयोजन किया गया।इस मौके पर विभाग प्रचारक कौशल किशोर, जिला प्रचारक जय प्रकाश पांडेय, सह जिला समग्र विकास प्रमुख खण्ड काऱवाह अखिलेश, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा, स्वयं सेवक अतुल ,हिन्दु जागरण मंच प्रान्त प्रमुख दिनेश गुप्ता मुंशी लाल गुप्ता आदि ग्रामीण व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संडीला। कस्बा चौकी अंतर्गत कस्बा चौकी इंचार्ज मार्कण्डेय सिंह ने एक स्कुल के पास से मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया।जामा तलाशी में चारो के पास से तास पत्ते व  2140 रुपया बरामद हुए पूछताछ में चारो ने अपना नाम निहाल अहमद व जामीनी निवासी हरिजन सराय व शोएब, नफिस निवासी इलाही नगर संडीला  बताया पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिया की टूटी रेलिंग देखकर विधायक ने वाहन से उतरकर किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ठीक करने का दिया निर्देश *कछौना, हरदोई।* विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम नारायण देव से शामिल होकर वापस आ रहे विधायक रामपाल वर्मा डबल नहर कलौली पुलिया की रेलिंग टूटी देखकर वाहन से उतर कर स्थलीय निरीक्षण किया, नहर पुलिया की टूटी रेलिंग देखकर हतप्रभ रह गए। यह पुलिया की रैली टूटी रेलिंग होने के कारण आए दिन हादसे होते हैं। मामलों को गंभीरता से समझते हुए तत्काल सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को ठीक कराने का निर्देश दिया,बताते चले कछौना गौसगंज मार्ग पर शारदा नहर (डबल नहर) की पुलिया की रेलिंग टूटी पड़ी है। यह पुलिया संकीर्ण होने के कारण वाहन आए दिन पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त कर देते हैं। तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटती हैं। गाड़ियां सीधे नहर में चली जाती हैं, क्योंकि दूसरी नहर सुखी होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच जाता है। इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों ग्रामों कछौना, पंचम खेड़ा, मढ़िया, तकिया, कलौली, नारायण देव, बाबुरहा, बालामऊ, पैरा, बघौड़ा, गौसगंज आदि ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन रहता है। इस मार्ग पर कई स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मुख्य बाजार, अस्पताल है। दोनों तरफ कोई संकेत सूचक न लगे होने के कारण लोग समझ न पाने से तीव्र मोड़ व टूटी पुलिया लिया होने के कारण लोग हादसे का शिकार होते हैं। पुलिया संकीर्ण होने के कारण पुलिया सही करने के बाद भी वाहनों ने तोड़ दी। रेलिंग पूरी तरह से उखड़ गई है। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। विधायक के इस कदम से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

हरदोई:13 ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्यों में गोलमाल *गांवों में विकास कार्यों में गड़बड़ी सामने आ रही है। वर्ष 2022-23 में मनरेगा मद से कराए गए कामों के चालू वित्तीय वर्ष में किए गए सोशल ऑडिट में विकास खंड सुरसा की 13 ग्राम पंचायतों में 66,386 रुपये का दुरुपयोग पाया गया है।* सोशल ऑडिट टीम ने दुरुपयोग राशि की वसूली की संस्तुति की है। चालू वित्तीय वर्ष में सोशल ऑडिट टीम की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों का ऑडिट किया गया। टीम की ओर से विकास खंड सुरसा की 68 में से 60 ग्राम पंचायतों के सोशल ऑडिट की रिपोर्ट प्राप्त करा दी गई है। टीम ने दुरुपयोग हुई राशि की वसूली की संस्तुति मनरेगा वेबसाइट पर भी ऑनलाइन की है। टीम की ओर से नोडल अधिकारी को भी रिपोर्ट प्राप्त करा दी गई है। नोडल अधिकारी डीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि टीम की ओर से प्राप्त रिपोर्ट में धन के दुरुपयोग की पुष्टि वाली ग्राम पंचायतों के संबंधित दोषियों से वसूली कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारी और मनरेगा सेल को आख्या भेज दी गई है। --------- इन ग्राम पंचायतों में मिला धन दुरुपयोग सोशल ऑडिट टीम की ओर से वसूली की संस्तुति किए जाने के साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास खंड सुरसा के तुंदवल में 7,881, ढोलिया में 7,049, हुसियापुर में 5,112, भिरिया में 4,950, दलेलपुर में 4,950, हथियायी में 4,950, लाल पालपुर में 4,950, नेवादा में 4,950, गंगापुर में 4,476, दहिगवां में 2,556, मेहुना महेशपुर में 2,556 और भेलावां में 12,006 रुपये का दुरुपयोग मिला है।

हरदोई:घटतौली पर ई-कांटा लिंक ई-पाॅस मशीन से लगेगी रोक सरकारी राशन की दुकानों पर अब घटतौली नहीं हो सकेगी। जिले की सभी 1624 दुकानों पर ई-कांटा लिंक ई-पाॅस मशीन लगाई जाएगी। जिसका तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी के निर्देशन में मशीनों को स्थापित करने का कार्य और कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।* जिले में 1624 सरकारी राशन की दुकानें संचालित है। जिनसे प्रतिमाह सात लाख 71 हजार 503 राशनकार्ड धारकों को राशन का वितरण किया जाता है। जिसमें अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा राशन और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन का वितरण किया जाता है। जनवरी में दस से सभी कार्ड धारकों को निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। राशन वितरण में कोटेदारों की ओर से घटतौली की लगातार शिकायतैं आ रही थी। जिस पर शासन की ओर से अब राशन दुकानों पर ई-कांटा लिंक ई-पाॅस मशीन लगाई जाएगी। ई-कांटा सीधे ई-पॉस मशीन से लिंग रहेगा। इससे कार्ड धारक का विवरण दर्ज होते ही ई-कॉटा में विवरण पहुंच जाएगा । इससे कोटेदार घटतौली नहीं कर सकेंगें और कार्ड धारकों को पूरा राशन मिलेगा। जिले में मशीनों को स्थापित करने के लिए एक कार्यदायी संस्था को दायित्व सौंप दिया गया है। जो फरवरी तक सभी दुकानों पर मशीनों को स्थापित करेंगी। मशीनों का मार्च से विधिवत संचालन शुरू हो जाएग। दुकान पर मशीनों के स्थापित करने से पूर्व उनको तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की निगरानी में रखा जाएगा। वहीं पा बॉट-मॉप टीम मशीनों को आपस में लिंक करेंंगी और सभी कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि नई मशीनों के स्थापित करने के संबंध में जिलाधिकारी की ओर से सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं

विभिन्न ट्रेडों में दक्ष युवाओं ने सोमवार को रोजगार मेला में नौकरी के लिए काउंसलिंग कराई। मेला में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 126 युवाओं को चयनित किया* 14 युवाओं को ऑफर लेटर भी दिए गए। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत विकास खंड परिसर में ग्रामीण कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से रोजगार मेला लगाया गया। मेला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डॉ. गीता वर्मा ने किया। निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मेला में आए युवक-युवतियों की काउंसलिंग की। ट्रेड के हिसाब से उनका चयन किया। 126 युवाओं को कंपनियों में काम के लिए किया गया। मिशन इकाई के जिला समन्वयक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित युवाओ को कंपनियों की ओर से अन्य औपचारिकताएं पूरी कराने के साथ ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख डॉ. गीता वर्मा ने युवाओं को ऑफर लेटर सौंपे। बीडीओ राम किशोर, आदिल रिजवी, प्रताप विक्रम, अरविंद सिंह, विक्रम चौरसिया, आनंद कुमार, अभिषेक पाठक, रवि, एनके शर्मा, राधाकृष्ण व दिलीप वर्मा आदि मौजूद रहे।