कछौना,हरदोई।संडीला मल्लावां मार्ग पर ग्राम निर्मल पुर के जय सुभाष डिग्री कॉलेज के पास तीव्र गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से 18 वर्षी छात्र की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया, दोनों तरफ लंबी वाहनों की लाइन लग गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना कासिमपुर के अंतर्गत संडीला मल्लावा मार्ग पर अपराह्न पीवीआर इंटर कॉलेज का छात्र हर्ष जयसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी कहली उम्र 18 वर्ष साइकिल से स्कूल से वापस घर आ रहा था, इसी दौरान तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी, मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आनन फानन में कई थानों की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों तरफ जाम के कारण वाहनों की कतारे लग गई। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग की पटरी पूरी तरह से खत्म हो गई है। पैदल व साइकिल चालकों के आगमन में काफी मुश्किल होती है। दोनों तरफ की झाड़ियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। कई लोगों की जान चली गई। प्रशासन से कई बार पटरी मरम्मत व झाड़ी कटवाने की मांग की, परंतु कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके चलते घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मार्ग पर कई इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज हैं। हजारों छात्रों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। थोड़ी सी चूक से व्यक्ति की जान चली जाती है, लोगों में काफी गुस्सा आक्रोश है।

एमएलसी ने चार पावर हाउस स्टेशन बनवाने हेतु अध्यक्ष उ०प्र० पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ को दिया पत्र। कछौना(हरदोई):सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने संडीला तहसील के विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू चार पावर हाउस स्टेशन का निर्माण की मांग हेतु चेयरमैन पॉवर कॉरपोरेशन को पत्र लिखा है। बताते चलें ग्रामीण क्षेत्र में आबादी व क्षेत्रफल व विद्युत कनेक्शन की संख्या के आधार पर संडीला तहसील में चार पावर हाउस हत्या हरण, ककराली, गाजू, खाजोहना आदि में ग्रामीणों की निशांत मांग है।ज्यादा दूरी व विद्युत कनेक्शन की संख्या ज्यादा होने के कारण विद्युत फाल्ट सही करने में मानव श्रम व तकनीक की आवश्यकता होती है। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। ग्रामीणों की पुरजोर मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ को चार पावर हाउस स्टेशन बनवाने हेतु पत्र लिखा है।

सी एच सी टड़ियावां में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ मेले का हुआ आयोजन संपन्न। टड़ियावां/ हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टड़ियावां परिसर में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने दवाओं का स्टॉल लगाकर विभिन्न रोगों की लोगों को जानकारियां दी। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर शुभारंभ किया। स्वास्थ मेला में मरीजों का निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं निशुल्क दवा दी गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रविप्रकाश द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा० सुशील कुमार कनौजिया, डा०रामलखन गुप्ता(अनुज), डा०संदीप कुमार, डा०सतीश कुमार, डा०महेंद्र कुमार मित्रा, डा ०संदीप श्रीवास्तव,राम जीवन फारमाशिष्ट, गायत्री तिवारी,शोएब खां,कृष्ण मोहन शुक्ला,सचिव कौशलेंद्र,इरफान गाज़ी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हरदोई जिले के विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र के गांव ओदरा तरी क्षेत्र में पेय जल की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के बीच खोदी गई गई नाली को कार्य दाईं संस्था के ठेकेदारों ने बंद नही कराया है। जिससे रास्ते से आवागमन प्रभावित है राहगीरों एवं ग्रामीणों को अच्छी खासी दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है। उसके बावजूद कार्य दाईं संस्था के ठेकेदारों का इससे कोई वास्ता नहीं है येसे में परेशानी झेल रहे ग्रामीण सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां से निकलने वाले लोगों में अध्यापक अनूप श्रीवास्तव, छोटक्के, कामता बहादुर आदि का कहना है की पास से गुजरी सई नदी में करीब 08 माह पानी नही रहता है इस बीच लोग इसी रास्ते से जिला मुख्यालय व अन्य जगह जाते हैं। लोगों द्वारा नदी पर पुल बनवाने की भी मांग की जा चुकी हैं परंतु कोई सुनने वाला नहीं है।

बांस बल्ली के सहारे घरों तक पहुंच रही बिजली आपूर्ति हादसा होने की बनी रहती संभावना जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Transcript Unavailable.

ठंडी तालियां को कब मिलेगा पुराना स्वरूप

ओवरलोडिंग की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाएं सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Transcript Unavailable.

आवारा जानवरों से अगर किसानों को नहीं मिला छुटकारा तो आत्मदाह करने की दी चेतावनी