बेनीगंज। द्वार पर कूड़ा लगाने की उलाहना देने पर क्षेत्र के एकघरा में रह रहे एक गरीब परिवार को महंगा पड़ गया।तीन लोगो ने पिता पुत्री को पीट कर घायल कर दिए।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एकघरा निवासी रामरती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे ही परिवार से 12 जनवरी दोपहर 12 बजे परिवार के सहदेव,प्रकाश व रजनीश पुत्रगण फकीरे दरवाजे पर आकर कूड़ा लगाने लगे।जब मैंने मना किया।तो उपरोक्त लोगो ने खुन्नस मानकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।इस दौरान शोर शराबा सुनकर दौड़ी मेरी पुत्री आरती को भी पीटा है। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि तीन लोगो पर मारपीट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
बेनीगंज !कोतवाली क्षेत्र मे हरदोई सीतापुर मार्ग पर नयागाव देवरिया मार्ग पास 57 दिन पूर्व हुये सड़क हादसे मे घायल युवक की मौत के मामले मे मृतक की पत्नी सुशीला देवी की तहरीर पर पुलिस ने 12 जनवरी 2024 को चार पहिया वाहन संख्या UP 34 AB 1779 पर रिपोर्ट दर्ज कर जाच शुरू कर दी है! जनपद सीतापुर थाना इमलिया क्षेत्र के मढ़िया तिलकपुर निवासी सुशीला देवी ने 12 जनवरी 2024 को बेनीगंज पुलिस को तहरीर दी।इस दौरान बताया कि मै अपनी बाइक से पति दीपु,08 वर्षीय बच्ची हिमांशी जनपद हरदोई मे बेनीगंज थाना क्षेत्र के जमुनिहा मे रिश्तेदारी मे 22 नवंबर 2023 को जा रही थी! बाइक मेरा पति दीपू चला रहा था!तभी हरदोई से प्रतापनगर की तरफ जा रही बोलोरो UP 34 AB 1779 ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी! जिससे मेरे पति दीपु व पुत्री हिमांशी के गंभीर चोटे आई थी!आसपास के राहगीरो ने इसकी जानकारी स्थानीय एम्बुलेंस को दी! मौके पर पाहुची पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को लाये। जहा पर चिकत्सको ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया था! तथा मेरी 8 वर्षीय बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया था। वहां पर स्थिति गंभीर देखतें हुए चिकत्सको ने हालत गंभीर देखते हुये मेडिकल कालेज लखनऊ ले गए।मृतक की पत्नी सुशीला देवी की तहरीर पर पुलिस ने 12 जनवरी 2024 को वाहन संख्या UP 34 AB 1779 पर मुकदमा पंजीकृत कर जाच शुरू कर दी है!
डॉक्टर व कर्मचारियों पर मारपीट के बाद डॉक्टरों ने की थी हड़ताल
क्रॉसिंग चालू रखने की मांग, बंदी पर आक्रोश
कन्नौज। अस्पतालों में भले ही डॉक्टरों की कमी है, लेकिन मरीजों को चिकित्सा सुविधा उनके गांव में ही उपलब्ध करवाने
हरदोई। निराश्रित हुए बच्चों के साथ ही निर्धन परिवार के बच्चों को स्पांसरशिप योजना में लाभान्वित किए
पाली। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक गुरुवार को सभागार में हुई। बैठक में निकाय क्षेत्र की टूटी और जर्जर हो चुके छह मार्गाें के नवनिर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।
पिहानी। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के अहेमी गांव में बकाया कर्ज की वसूली के लिए गई