रेलवे में रिमूव फ्रॉम सर्विस का विरोध ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉप एफिशिएंट ए ए एल आर एस ए की केंद्रीय कार्य करने के आह्वान पर पूरे भारत की हर एक लोगों लंबी पर गलत ढंग से नियम 14 बाई 2 का इस्तेमाल और बिना किसी जांच के रेलवे कर्मचारी को रिमूव फ्रॉम सर्विस करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है मुरादाबाद मंडल की लंबी पर बरेली मुरादाबाद रोज बालामऊ हरपुर लक्सर देहरादून में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। रेलवे में रिमूव फ्रॉम सर्विस का विरोध ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉप एफिशिएंट ए ए एल आर एस ए की केंद्रीय कार्य करने के आह्वान पर पूरे भारत की हर एक लोगों लंबी पर गलत ढंग से नियम 14 बाई 2 का इस्तेमाल और बिना किसी जांच के रेलवे कर्मचारी को रिमूव फ्रॉम सर्विस करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है मुरादाबाद मंडल की लंबी पर बरेली मुरादाबाद रोज बालामऊ हरपुर लक्सर देहरादून में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।
दोस्तों, हरदोई की फल मंडी में फलों के ताजा भाव इस प्रकार हैं। सेव 7200 रुपये क्विंटल , केला 2399 रुपये क्विंटल बिक रहा। वहीं अनार 6680 रुपये क्विंटल है जबकि अंगूर 6000 रुपये कुंटल, पपीता 1722 रुपये क्विंटल बिक रहा। मौसमी 3360 रुपये क्विंटल हैं।
दोस्तों, हरदोई की सब्जी मंडी में सब्जियों के ताजा भाव इस प्रकार हैं। प्याज 1700 रुपये क्विंटल , टमाटर 1690 रुपये क्विंटल हैं, जबकि आलू 735 रुपये क्विंटल , लहसुन 12620 रुपये क्विंटल बिक रहा। अदरक 7565 रुपये क्विंटल , हरी मिर्च 2390 रुपये क्विंटल हैं। इसके अलावा बंदगोभी 1200 रुपये क्विंटल , फूलगोभी 1310 रुपये क्विंटल हैं। गाजर 1440 रुपये क्विंटल , मूली 840 रुपये क्विंटल , बैंगन 1610 रुपये क्विंटल , लौकी 1635 रुपये क्विंटल , हरी मटर 2520 रुपये क्विंटल , कद्दू 1540 रुपये क्विंटल , शिमला मिर्च 3000 रुपये क्विंटल हैं।
Transcript Unavailable.
बिना ध्यान दिए शिकायतों का हो रहा निस्तारण जिला अधिकारी ने जताई नाराजगी
सण्डीला- कोतवाली क्षेत्र के सराय मारूफपुर गांव में 5 दिन से लापता युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला सराय मारुखपुर निवासी ओमप्रकाश का शव तालाब मे उतराता हुआ मिला मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि वह 15 नवंबर की शाम को घर से निकला था काफी खोजबीन किया जा रहा था लेकिन कोई पता नहीं चला सोमवार की सुबह गांव मे ही बने तालाब मे शव मिला उसके शव के पास से आधार कार्ड मिलने पर उसकी शिनाख्त की गयी राजगीर का काम करता था उसने बताया कि वह कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ गया था उसने आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे मार दिया गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के दो लड़का व एक लड़की है