उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अनुराग गुप्ता ने जानकारी दी कि खेती किसानी से लेकर अंतरिक्ष प्रोग्राम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर इतिहास रच रही महिलाओं के इस दौर में लैंगिक असमानता किसी अभिशाप से कम नहीं है, सरकार के प्रयासों से महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में हिस्सेदारी तो मिल रही हैं लेकिन वह आज भी पुरुषों के मुकाबले खुद को पीछे पा रही हैं इसकी मुख्य वजह पुरुष सत्ता का एकाधिकार होना है । हरदोई जनपद में इसकी स्थिति पर बात की जाए तो हरदोई जिले में लैंगिक असमानता चरम पर हैं। नगरीय इलाकों में भी विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को चाहकर भी वह अधिकार नहीं मिल पा रहे जो वह चाहती हैं, ग्रामीणों क्षेत्रो की स्थिति तो बेहद भयाभह है। हरदोई जनपद में सरकार मिशन शक्ति के तहत जहां महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार बताकर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं तो विभिन्न सरकार विभाग भी अपने स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं । इसके अलावा तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं भी महिलाओं के उत्थान की दिशा में प्रयासरत हैं। दोस्तों, जिन महिलाओं को समानता का अधिकार मिल रहा हैं उनकी संख्या बेहद कम हैं । सरकार को और हम सभी को महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी लैंगिक समानता को लेकर जागरूक करना पड़ेगा, क्योंकि महिलाओं को समानता का अधिकार तभी मिल पायेगा जब समाज के पुरूष इस दिशा में आगे आकर चली आ रही सामाजिक व धार्मिक परम्पराओं को त्याग कर महिलाओं को अपने समकक्ष खड़ा होने की हिम्मत जुटा पाएंगे । समाज के पुरुषों को यह पहल करनी ही चाहिए ताकि महिलाओं को समानता का अधिकार मिल सके । जो देश व समाज के हित के लिए बेहद जरूरी भी हैं।