बगदाद और ईश्वरपुर गांव में जंगली जानवर के हमले में महिला समेत तीन और घायल हो गए हैं तीनों लोगों ने खेत में काम कर रहे थे महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बगदादी गांव निवासी बबलू राठौर खेत में हरी खास काट रहा था तभी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए हैं इसी तरह बृजेश मिश्रा खेत में खाद डालने का काम कर रहे थे तभी जंगली जानवर ने उनका शिकार बनाया और गंभीर रूप से घायल कर दिया घायलों ने गांव में इलाज करने की जानकारी भी बताई इसी तरह ईश्वरपुर साइन गांव निवासी अलका 38 वर्ष पत्नी रामचंद्र खेत में काम कर रही थी तभी लाल रंग के जानवर जिसका मुंह काला जिसमें हमला कर दिया महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी मिल रही है कि आसपास के गांव में इस तरह की जंगली जानवर के हमले को लेकर भय बना हुआ है