गोरखपुर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता मनीष ओझा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के माध्यम से सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों का दशमोत्तर छात्रवृत्ति पोर्टल खोले जाने के संदर्भ में पत्र भेजा है। छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति का पोर्टल बंद होने से लगभग 4000 छात्र - छात्राएँ प्रभावित है साथ ही साथ मनीष ओझा ने कहा कि एक ही संस्था में छात्रों के साथ दोहरा व्यवहार सरकार द्वारा क्यूं किया जा रहा है यदि इस मामले का मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबधित विभाग को निर्देशित नहीं किया तो छात्रहित मे हम सभी धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, विनय शंकर तिवारी के आवास पर ई०डी की छापेमारी को लेकर समजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और संबंधित आधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। समाजवादी नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, विनय शंकर तिवारी (पूर्व विधायक) पूर्वांचल में अपने समाज में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता हैं। भाजपा सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों को येन केन प्रकारेण परेशान करने एवं दबाव बनाने पर अमादा है, जो न्यायोचित नहीं है। राजनीतिक षड़यन्त्र के तहत बदनाम करने के लिए दिनांक 23.02.2024 को सुबह से ही ई. डी. का छापा पूर्वांचल के कद्दावर नेता, प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रहे, स्व० पं० हरिशंकर तिवारी के आवास पर डलवाया गया है। विनय शंकर तिवारी की पूर्वांचल में अच्छी पकड़ है। जबसे वह व उनका परिवार सपा में शामिल हुआ है तभी से उस परिवार पर दबाव बनाने के लिए परेशान किया जा रहा है। ई.डी. का छापा डलवाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार,तिवारी परिवार को बदनाम करने पर तुली हुई है। वरिष्ठ सपा नेता के आवास पर आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए छापा पड़ा है।लोकसभा चुनाव में आसपास के सीटों पर उस परिवार की अच्छी पकड़ है। लोकसभा चुनाव के समय इस परिवार पर शिकंजा कसकर बदनाम करने की नीयत से छापेमारी करायी जा रही है।यह कार्यवाही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या के समान है। ऐसे में सपा का प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रपति महोदया से ऐसी कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव, जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल यादव, राजू तिवारी, मैना भाई सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

फिर हो गई चोरी तीन पुलिस कर्मी निलंबित

सामने आया मरीज़ माफिया का आटो गिरोह भी

पकड़े गए अवैध टिकट के तीन धंधे बाज 140 ई टिकट बरामद

मरीज एंबुलेंस माफिया के एक और गिरोह का भंडाफोड़ संचालक समेत साथ गिरफ्तार

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है, उनका कहना है कि समाचार पत्र सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों से पता चला कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र पहले से ही लीक हो गए, उन्होंने मांग की है कि युवाओं एवं छात्रों के हित में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष पुनः कराई जाए और इस मामले में जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करें।

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हो रहे महिला विरोधी कुकृत्य के विरुद्ध दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा पर विरोध प्रदर्शन कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, वहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। पश्चिम बंगाल में निरंतर महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएं सामने आ रही है, संदेश खाली में टीएमसी के गुंडे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और ममता बनर्जी तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है। अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री शुभम राव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में निरंकुशता अपने चरम है, टीएमसी की विभाजनकारी नीति ने राज्य के सुनहरे भविष्य को अंधेरे में धकेल रहा है। आज पश्चिम बंगाल का आम जनमानस काफी डरा हुआ है, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में मानवता को कुचल रही है।