राजीव की डायरी कड़ी संख्या 18 बढ़ती घरेलू हिंसा

बी आरडी मेडिकल के पूछताछ काउंटर से ही शुरू हो जाता है मरीज माफिया का खेल।

एक दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी।

Transcript Unavailable.

बिजली दफ्तरों से 958 चेक लापता 7 करोड रुपए का हिसाब ही नहीं

नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने आज शिकायत मिलने पर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नाले के ऊपर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाकर नाले को साफ करवाया और रेलवे बस स्टैंड नगर निगम की दुकान के बकाए किराए को प्रवर्तन दल टीम ने चेक द्वारा 148556 रुपया वसूला, जिसमे नगद राशि 91961 रुपया वसूला गया। प्रवर्तन दल टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन पर अभियान चलाकर लगभग 12 किलो 400 ग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 27000 रुपए का जुर्माना लगाया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों पर भी 9000 रुपए का जुर्माना काटा गया। अतिक्रमण अभियान ताड़ीखाना रोड के ऊपर चलाया गया रूट के ऊपर आवाज तरीके से किया अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया एवं जुर्माना भी काटा गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त द्वितीय, जोनल अधिकारी, प्रवर्तन दल टीम एवं सफाई इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।

गोरखपुर। वर्ष 2017 में थाना गुलरिहा पर पंजीकृत मानव तस्करी का अपराध कारित करने के अभियोग में दोष सिद्ध होने पर न्यायालय गोरखपुर द्वारा अभियुक्ता तब्बसुम को 14 वर्ष सश्रम कारावास व 20,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

बिजली दफ्तर से 958 चेक गायब, सात करोड़ रुपये का हिसाब ही नहीं

Transcript Unavailable.

सिकरीगंज से लापता 40 वर्षीय युवक की तलाश परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी। सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।। तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे के निकट स्थित इमलीडीह खुर्द गांव के निवासी स्वर्गीय धरीसन प्रसाद चौरसिया के पुत्र रम्भू प्रसाद चौरसिया उम्र 40 वर्ष बीते 17 फरवरी से गायब हैं। परिवारीजनों ने सिकरीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार सांवले रंग और लंबे चेहरे वाले 6 फुट लंबे कद के रम्भू प्रसाद चौरसिया घर से निकलते समय काले रंग की पैंट और स्वेटर पहने हुए हैं। जो कि 17 फरवरी 2024 को दिन में 10 बजे ललई चौरसिया के घर इमलीडिह खुर्द के निकले हैं, और अब तक अपने घर वापस नहीं आये हैं। कई दिनों तक लगातार तलाश के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिवारीजनों ने थाने में सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिवारीजनों के अनुसार जिस किसी को भी उनके बारे में जानकारी प्राप्त होती है, तो थाना सिकरीगंज में मोबाइल नंबर 9454403524 पर या परिजनों के निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर सूचित करने के लिए कहा गया है।7371829854, 6392610103, 6209683221, 9572007020