गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में आज रोडवेज बस स्टैंड गोलघर में अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान व अवैध टैक्सी का संचालन करने में 13 चार पहिया वाहन, 02 ऑटो रिक्शा को प्रतिबंधित क्षेत्र में सवारी भरने पर कार्रवाई की गई तथा 102 अन्य वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में परिवहन अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गई।

यात्रियों की आंखों में पड़ रहे माहो कीट के प्रकोप से परेशान राहगीर खजनी गोरखपुर।। सरसों की फसल में लगने वाले माहो कीट ने इन दिनों लोगों का घर से निकला दुश्वार कर दिया है। विशेष कर दिन के समय ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर चलते समय लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। माहो कीट के हमले से लोगों की आंखों में संक्रमण और घाव हो जाता है। आंखों के लाल होने,जलन और खुजली की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हो जाते हैं। सरसों के फूल खिलने पर माहो कीट उसे अपना भोजन बनाने के लिए निकलते हैं। माहो कीट से सरसों की फसल को भारी नुकसान भी होता हैं, इससे सरसों का विकास रुक जाता है। माहो कीट ने इलाके के लोगों को परेशान कर रखा है। कई राहगीरों की आंखों में अचानक माहो कीट चले जाने से आंखों में संक्रमण हो जाता है, और लोगों की आंख की पुतलियां जख्मी हो जाती हैं। खजनी पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि अस्पताल में ऐसी शिकायत लेकर कोई मरीज नहीं आया है। इससे बचने के लिए लोग आंखों को चश्मे से पूरी तरह ढककर ही बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने से भी आंखें सुरक्षित रहेंगी।

दिखाने के लिए व्यवसायी से मांगा सोने का लाॅकेट लेकर फरार हुआ। खजनी गोरखपुर।। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे के निकट स्थित कुई बाजार कस्बे में एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ टप्पेबाजी की घटना हो गई। दुकान पर पहुंचे एक युवक ने ठेकेदार बनकर देखने के लिए सोने का लाकेट मांगा और उसे लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने लाॅकेट का वजन 30 ग्राम बताया है, जिसका मूल्य लगभग डेढ़ लाख से अधिक बताया गया है। व्यवसायी की सूचना पर सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ठाटी गांव के निवासी बलराम वर्मा की कुई बाजार कस्बे में बलराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बलराम ने बताया कि शाम चार बजे उनकी दुकान पर एक युवक पहुंचा और खुद को ठेकेदार बताते हुए बढ़िया डिजाइन का सोने की लाॅकेट दिखाने के लिए कहा। दुकानदार ने एक-एक कर उसे कुल 59 पीस लाॅकेट देखने के लिए दिए। इसी बीच एक अन्य युवक भी वहां पर आ पहुंचा और लाॅकेट देख रहे युवक से उधार के एक लाख रुपये मांगने लगा। इसके कुछ देर बाद उस युवक ने कहा कि बाहर कुछ महिलाएं हैं,उन्हें लाॅकेट दिखाकर आ रहे हैं। दुकान से बाहर आने के बाद युवक लाॅकेट लेकर रफुचक्कर हो गया। दुकानदार द्वारा घटना की सूचना सिकरीगंज थाने में दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Transcript Unavailable.

गोरखपुर का ऑटो गिरोह भी सामने आया अस्पताल ऑटो नेटवर्क को कमल रही पुलिस

झांसा देकर की महिला से शादी..गहने लेकर हुआ फरार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जालसाजी की घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने झांसा देकर और महिला का हमदर्द बनकर एक युवक ने महिला से पहले मंदिर में जाकर शादी रचा ली। उसके बाद घर बसा कर महिला के साथ रहने लगा, लगभग डेढ़ साल साथ रहते हुए महिला का विश्वास जीत लिया। इसके बाद बीती 15 फरवरी को युवक महिला का जेवर लेकर फरार हो गया। महिला के द्वारा फोन करने पर वह गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कि शादी क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ संतकबीरनगर जिले में स्थित तामेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी।महिला की तहरीर पर हरपुर बुदहट थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

राजीव की डायरी कड़ी संख्या 19 घरेलू हिंसा पर घातक बनती चुप्पी

गोरखपुर। गीडा पुलिस ने धोखाधड़ी कर गबन करने व मारपीट जैसे अपराध करने के आरोप में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शंभु शरण उपाध्याय पुत्र नागेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम भदार खास विशुनपुरा पो0 ढकवा बाजार थाना सिकरीगंज का रहने वाला है। जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 25 अक्टूबर 2023 को महिला द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्तगण द्वारा षडयंत्र कर जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर धोखे से 88 लाख रुपये ले लिया गया तथा जमीन लेकर जमीन रजिस्ट्री नहींं किया गया। जब महिला द्वारा अपना पैसा वापस मांगा गया तो अभियुक्तगण द्वारा वादिनी के घर मेंं घुस कर मारा-पीटा गया तथा गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी, जिसके संबंध में थाना स्थानीय मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

गोरखपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कांस्टेबल पुलिस परीक्षा दुबारा कराए जाने की मांग को लेकर यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष संतोष मौर्या और पूर्व जिलाध्यक्ष युथ बिग्रेड आजम लारी सहित तमाम युवा कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से अपना मांग पत्र राज्यपाल को सौंपा।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा लीक और आरओ/एआरओ पर्चा लीक के ख़िलाफ़ और दुबारा परीक्षा करवाने की मांग को लेकर दिशा छात्र संगठन की ओर से गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद बिस्मिल तिराहे तक पैदल मार्च निकाला गया। प्रदर्शन में बात रखते हुए दिशा छात्र संगठन की अंजलि ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPPB) द्वारा 17 और 18 फ़रवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा करायी गयी है। "कड़े क़ानून" के तमाम जुमलों के बीच यह पेपर भी लीक हो गया है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पर्चा लीक हो चुका है। आज एक्स (ट्विटर) पर लाखों छात्र एक्स(ट्विटर) ट्रेण्ड चलाकर इसकी जाॅंच करवाने की माँग कर रहे हैं। पर्चा लीक होने की यह कोई पहली घटना नहीं है‌ अभी हफ़्ते भर पहले 11 फ़रवरी को RO-ARO का पर्चा लीक हो गया था। पिछले 7 वर्षों में 70 से ज़्यादा पेपर लीक हो चुके हैं। यह बात भी समझने की जरूरत है कि पर्चा लीक या धाँधली आम छात्रों के बस की बात नहीं है‌। सच्चाई यह है कि बिना नेताओं, अधिकारियों, शिक्षा माफ़ियाओं की मिलीभगत के इस तरह का कोई भ्रष्टाचार का तन्त्र पनप ही नहीं सकता। देश के नौजवान 10/10 के दड़बे जैसे कमरे में अपनी नौजवानी इस उम्मीद में गुज़ार देते हैं कि भर्ती आयेगी और नौकरी मिलेगी तो अपना और देश का भविष्य सवारेंगे। आज देश में 33 करोड़ से ज़्यादा नौजवान बेरोज़गारी में धक्के खा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ सरकारी विभागों में 60 लाख से ज़्यादा पद खाली हैं। लेकिन इन पदों पर भर्ती निकालने के बजाय सरकार या तो इन पदों को समाप्त कर दे रही है या ठेके संविदा पर काम करवा रही है। चुनाव के दबाव में या छात्रों के आन्दोलन की वजह से भर्तियां निकलती भी हैं तो ऊंट के मुँह में जीरे के बराबर भी नहीं होती। RO-ARO की 411 सीटों के लिए 10 लाख से ज़्यादा फॉर्म डाले थे। पुलिस विभाग में 4.5 लाख से ज़्यादा खाली पद होने के बावजूद केवल 60 हज़ार पदों पर भर्ती निकाली गयी, जिसके लिए 50 लाख से ज़्यादा फॉर्म डाले गये। इसी तरह रेलवे में लम्बे समय से कोई वेकेंसी नहीं आयी थी और इस बार चुनाव के दबाव में रेलवे में 2.76 लाख पद ख़ाली होने के बावजूद भाजपा सरकार ने केवल 5697 पदों पर भर्ती निकालकर युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। 5-5 साल इन्तज़ार करने के बाद या तो भर्ती नहीं निकलती और अगर निकलती भी है तो पर्चा लीक हो जाता है और मामला हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट अटक जाता है। किसी तरह से यदि परीक्षा हो भी जाये तो सालों तक परिणाम नहीं आता। पाॅंच साल पहले 16000 शिक्षकों की भर्ती आयी थी, परीक्षा भी हुई लेकिन अभी तक परिणाम नहीं आया, जिसके कारण लखनऊ के इको गार्डन में छात्रों का आन्दोलन कर रहे हैं। इसी तरह 2018 में VDO की भर्ती आयी थी, पेपर हुआ लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ। दरअसल लूट की इस व्यवस्था में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार अन्तर्निहित है। दिशा छात्र संगठन मांग करता है कि पेपर लीक मामले की तत्काल जांच करायी जाये, और साथ ही हर तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये। साथ ही सभी विभागों में खाली पड़े सभी पदों को तत्काल भरा जाये। "भगतसिंह राष्ट्रीय रोज़गार गारण्टी क़ानून" पारित करके सबको पक्के रोज़गार की गारण्टी की जाये। प्रदर्शन में अदिति, भरत, धनंजय, धर्मराज, चन्दा , प्रीति, अविनाश, अम्बरीष आदि शामिल हुए।