भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार चौक पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव की सूचना पर स्थल पर पहुंचकर एक युवक को देसी कट्टा तथा गोली के साथ गिरफ्तार की। गिरफ्तार युवक एक खेमे के मदद के लिए वहां पहुंचा था जिसे देखकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हथियार सहित धर दबोचा और उसे थाना ले आया। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जाएगा।

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंद मुखिया टोला सदानंदपूर में बुधवार को फाइलेरिया का टेबलेट खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में कराया गया। विद्यालय में 220 से अधिक बच्चों को फैलरियर का टेबलेट खिलाया गया था जिसमें से 24 से अधिक बच्चे ने उल्टी तथा पेट दर्द होने की शिकायत की। बच्चों के बीमार होने की खबर सुनकर कई अभिभावक विद्यालय प्रांगण में पहुंच गए और चिंता व्यक्त करने लगे। विद्यालय प्रधान उपेंद्र कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दी और उसके बाद अस्पताल का एंबुलेंस विद्यालय प्रांगण में पहुंचा तथा बीमार बच्चों को अस्पताल तक लाया। अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा उपचार होने के बाद बच्चों को गांव भेजा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामनिवास प्रसाद ने बताया कि ऐसा कभी-कभी हो जाता है कि फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के बाद कुछ बच्चों में असर देखा जाता है। विद्यालय में बच्चों को बीमार होते थे खाने बच्चे भी परेशान हो गए थे।

इस अभियान के तहत पुरुष नशबंदी एवं महिला बंध्याकरण की जानकारी दी गई। प्रचार -प्रसार के लिए जागरुकता प्रचार वाहन को किया रवाना।

पत्नी एवं उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। घटना प्रतापगंज थाना के गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नं. 4 में घटित हुई थी।

बीएनएमयू के अंगीभूत और सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-27) का परीक्षा फॉर्म पोर्टल के माध्यम से भरने पर निर्धारित शुल्क से 100 रुपए अधिक लिया जा रहा है, जबकि नोटीफिकेशन में इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीपी कॉलेज की ओर से जारी परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना में प्रायोगिक विषय के लिए 1600 और अप्रायोगिक विषय के छात्रों के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करते समय 1700 और 1100 रुपए काटा जा रहा है।

कृषि विभाग की ओर से आत्मा योजना अंतर्गत चयनित 12 अभ्यर्थियों को समाहरणालय परिसर स्थित NIC भवन में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने नियोजन पत्र प्रदान किया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता ने बताया कि विभाग द्वारा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM) और सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) के कुल 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें से 12 अभ्यर्थियों को बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी भवन में नियोजन पत्र दिया है। इसमें से 4 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और 8 सहायक तकनीकी प्रबंधक शामिल हैं। अन्य चयनित अभ्यर्थियों को बाद में नियोजन पत्र दिया जाएगा।

मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार की रात छात्र और स्थानीय युवकों में हुई मारपीट के बाद छात्रों ने NH-106 को जाम कर दिया है। मारपीट में गोली चलाने की भी बात सामने आ रही है। छात्रों का कहना है कि मारपीट पूर्व के विवाद को लेकर हुई है। पिछले दिनों कॉलेज में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। काफी दिन बीत जाने के बाद सभी विवाद को खत्म समझ रहे थे। लेकिन बुधवार की रात जब कुछ छात्र कॉलेज के सामने दुकान पर चाय पी रहे थे, उसी वक्त दूसरे गुट के कुछ युवक आकर उनलोगों के साथ बहस करने लगे। बात मारपीट तक आ गई।

Transcript Unavailable.

एक महीने से गायब है युवती,माता-पिता ने लगाया अपहरण का आरोप

जिले में विभिन्न जगहों पर आज यानि बुधवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। खासकर, शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच इसको  लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। पूजा-पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है। इनमें प्रतिमाओं को वैदिक मंत्रोच्चार के बाद स्थापित किया गया। मध्य विद्यालय राघोपुर, यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही, ललित बालिका विद्यापीठ गणपतगंज सहित कई अन्य शिक्षण संस्थानों में विद्यादाहिनी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की जा रही है। छात्र अंशु कुमार, रिया कुमारी, आदित्य कुमार, कृष्ण कुमार, बलराम कुमार, कार्तिक कुमार, महेश कुमार, आलोक कुमार आदि ने बताया कि वह हर साल प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा मनाते हैं। इसको लेकर 15 दिन पहले से तैयारियां शुरू कर देते हैं।  इधर, जिले के पिपरा, निर्मली, प्रतापगंज, त्रिवेणीगंज, सरायगढ़, कुनौली, किशनपुर, सदर बाजार, छातापुर, बलुआ बाजार, करजाइन बाजार, वीरपुर, भीमनगर आदि जगहों पर धूमधाम से उत्साहपूर्वक सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है।