राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत के गणपतगंज बाजार के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गणपतगंज बाजार के पास धरहरा रोड में एक बाइक बीआर 50 एसी 0642 पर सवार धरहरा वार्ड 10 निवासी नीतीश कुमार और वार्ड 11 निवासी गौतम कुमार के पास से चार बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ बरामद किया। मौके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
आज धूमधाम से हो रहा है पूजन और कल होगा विसर्जन
ऑनलाइन काम करवाने में किसानों को हो रही बहुत परेशानी
बहुत सारे लोगों को शौचालय का राशि नहीं मिला है उन्हें मिलना चाहिए
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी कोई मज़ेदार कहानी है, तो रिकॉर्ड करें, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
सदर प्रखंड के जगतपुर गांव डीह टोला आजाद चौक पर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापना को लेकर 125 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इससे पहले पांच पंडितों द्वारा बाबा कपिलेश्वर मंदिर बरुआरी खैरदहा नदी पर यजमान राजीव वर्मा उर्फ मंटू व उनकी पत्नी गिन्नी वर्मा को पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-अर्चना कर संकल्प कराया। जिसके बाद कलश यात्रा के लिए कन्याओं द्वारा खैरदहा नदी से कलश में जल बोझकर बरुआरी, बैरल, सिमरा चौक आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर पूजा स्थल पहुंची। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय रहा। कहा कि संध्या में आरती का आयोजन किया गया है। मंदिर के सदस्यों ने बताया कि रविवार को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा देने के बाद अष्टयाम के बाद प्रसाद का वितरण होगा वहीं सोमवार को अष्टयाम विसर्जन के बाद विशाल भंडारा होगा।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर गांव चलो अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत पार्टी नेता, कार्यकर्ता प्रत्येक गांव-गांव में जाएंगे और वहां ग्रामीणों के बीच केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। पिछले 10 वर्षो में केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए कौन-कौन से बड़े कार्य हुए और ऐसी कौन सी योजनाएं चली। जिनसे व्यापक स्तर पर लोगों को फायदा मिला। इन सब बातों को साझा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है। इसी के निमित्त शनिवार को भाजपा वीरपुर एवं बसंतपुर के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष वीरपुर अभय जैन एवं बसंतपुर अध्यक्ष आशीष देव ने कहा कि भाजपा द्वारा देश के सभी राज्यों में गांव चलो अभियान चलाया गया है। जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को हर गांव, हर गली मोहल्ला तक जाना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से 12 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। इस अभियान के तहत हर मंडल में बूथ स्तर तक कार्यकर्ता जाकर लोगों से संपर्क करेंगे तथा केंद्र सरकार की योजनाओं में उपलब्धियों की जानकारी देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि भारत, विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है। गांव चलो अभियान के तहत गांवों में जनता से प्रवास के माध्यम से संपर्क करना है। मौके पर राजेश सिंह, संजीत सिन्हा, अजय सिंह, सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित फुलकाहा गांव में बिजली शाट-सर्किट से लगी आग में पांच परिवार का दस घर जलकर राख हो गया। वहीं इस घटना में एक बच्चे की झुलस कर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे बच्चे का सदर अस्पताल सुपौल में इलाज चल रहा है। आग सर्वप्रथम गणेश मुखिया के घर के उपर से जा रही 440 वोल्ट तार में शाट-सर्किट हो जाने के करण लगी। जहां देखते ही देखते उनके पड़ोसी सुरेंद्र मुखिया के घर में लगने के बाद राणा मुखिया सहित नुनु लाल मुखिया, झरीलाल मुखिया के घर को आगोश में ले लिया। जिसमें सभी लोगों के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकदी, फर्नीचर का सामान सहित जमीन के कागजात सहित करीब दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं गणेश मुखिया के घर में रखी एक मोटरसाइकिल व 50 हज़ार नकदी व चार बकरी भी झुलसकर जल गई। सुरेंद्र मुखिया के घर में आग लगने के कारण उनका पुत्र संतोष कुमार (10) की झुलसकर मौत हो गई। वहीं उनका नाती चंदन कुमार (3) भी बुरी तरह से झुलस गया। जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। अगलगी की इस घटना में गणेश मुखिया और सुरेंद्र मुखिया के घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। इधर आग लगने के सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इधर सुरेंद्र मुखिया मजदूरी करने के लिए अन्य प्रदेश गया हुआ है। बच्चे की मौत के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। मामले में सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए स्थल पर भेजा गया है और तत्काल सभी पीड़ित परिवार को पालिथीन की व्यवस्था किया जाएगा। उसके बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दी जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही अधिकारी भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा जा रहा है।
मजुरवा खास रैयती जमीन सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति का धरना चौथे दिन निरंतर जारी रहा। धरना की अध्यक्षता कामरेड जयनारायण यादव ने की, जबकि संचालन कामरेड जन्मजय राई के द्वारा किया गया। धरना को दर्जनों किसान एवं सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने संबोधित करते हुए त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर पशु हास्पिटल में लोगों ने अपनी मांग रखी। बिहार राज्यपाल के द्वारा 11/11/2014 को गैर मजुरवा खास (मालिक) दिये गये आदेश का अनुपालन क्यों नहीं, पीड़ित परिवारों का जमीन के मुआवजा के साथ क्षतिपूर्ति अविलंब करें, गैर मजुरवा खास मालिक अराजीदार या भूधारी रैयती जमीन पर लगे सभी प्रतिबंध वापस लो, विस्थापित करने से पहले स्थापित करने की गारंटी करो, गैरमजुरवा खास रैयती जमीन में रेलवे द्वारा अनाधिकृत भूमिहीन अधिग्रहण जमीन मकान का मुआवजा दो, गैर मजुरवा खास रैयती जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश बंद करो, गैर मजुरवा खास रैयती जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश बंद करो आदि उनकी प्रमुख मांगें हैं। धरना के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सभा को संबोधित किया एवं गैर मजुरवा खास रैयती जमीन बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति को पूर्णरूपेण समर्थन देने का वादा किया। धरना को राज़द नेता कपलेश्वर यादव, राजद नेता सज्जन कुमार संत, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, माले नेता अच्छे लाल मेहता, कामरेड राजेश कुमार यादव, बसंत यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर जाप नेता रामानंद यादव, माले से महिला नेत्री चंदा देवी, बौधि यादव, हेलारियन सिंह, श्रवण यादव, अखिलेश यादव, मु. मुस्लिम, भगवानदत्त यादव, परमानन्द यादव, रामदेव यादव, नीतीश कुमार यादव, नवल किशोर मेहता आदि मौजूद थे।
लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने को ले जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस बाबत किशनपुर प्रखंड के अंदौली पंचायत के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चों को दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का उद्धाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फाइलेरिया या हाथी पांव कुरूपता व अपंगता की बीमारी है। इससे बचाव का सबसे सरल और आसान उपाय है कि साल में एक बार चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड के दौरान पांच साल तक लगातार बचाव की दवा का सेवन किया जाए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की टीम जब किसी के घर जाए तो उसके सामने दवा का सेवन अवश्य करें। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन अगले 17 दिन तक होगा, जिसमें तीन दिन बूथ स्तर पर तथा 14 दिन घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगीा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में आइसीडीएस, जीविका,शिक्षा, पंचायतीराज, नगर निकाय एवं अन्य विभागों के अलावे विश्व स्वास्थ्य संगठन, पिरामल,पीसीआइ और सीफार जैसी स्वयंसेवी संस्थाएं भी स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान कर रही हैं। सिविल सर्जन डा. ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जिसे आमतौर पर हाथी पांव भी कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया के प्रमुख लक्षण हाथ और पैर या हाइड्रोसिल में सूजन का होना होता है। प्रारंभिक अवस्था में इसकी पुष्टि होने के बाद जरूरी दवा सेवन से इसे रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. दीप नारायण ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 15 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। लोगों द्वारा अल्बेंडाजोल का सेवन आशा की उपस्थिति में चबाकर किया जाना है। कार्यक्रम में छूटे हुए घरों में आशा कर्मियों द्वारा पुनः भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी।उन्होंने बताया 02 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, प्रसव पश्चात सात दिनों तक और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जानी है। कार्यक्रम में डीपीएम मिन्नतुल्लाह, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी, मन्नू कुमारी, पीसीआई के जिला को-आर्डिनेटर प्रिंस कुमार सहित अन्य मौजूद थे।