त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के परतापुर स्थित जामा मस्जिद में मंगलवार को मस्जिदों के इमाम और उलेमाओं की एक दिवसीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल पटना के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी मौलाना अबूल कलाम ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि बरकतों और रहमतों वाला महीना रमजानुल मुबारक आ रहा है। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम रमजान के आने से पहले ही रोजा की तैयारी करते थे और अपने साथियों को रोजा की अहमियत बयान फरमाते और उसकी असलियत बताते थे, रमजान वह महीना है जिसमें कुरान नाजिल किया गया, जो इंसानों के लिए हिदायत और ऐसी तालिमात पर आधारित है जो सीधा रास्ता दिखाने वाली और गलत रास्तों से रोकने वाली है। इसलिए जरूरी है की इस मुकद्दस महीने का रोजा सभी लोग रखें। पैगम्बर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस महीने की फजीलत और बरकत का महीना बताते हुए कहा की ऐ लोगों तुम्हारे सिर पर एक शानदार महीना आने वाला है, और इसमें एक रात है, जो एक हजारों रात से अधिक बेहतर है। अल्लाह तआला ने इस माह के रोजे को फर्ज और रात की नमाज यानी तराबीह को सुन्नत करार दिया है। और जो कोई इसमें एक फर्ज अदा करेगा तो मानों उसने किसी और महीने में सत्तर फर्ज अदा किए। और जो कोई एक नफिल अदा करेगा उसे फ़र्ज़ के बराबर सवाब मिलेगा। यह ऐसा महीना है जिसमें मोमिन का रिजक बढ़ा दी जाती है। जो कोई इस महीने में रोजा रखेगा उसके गुनाह माफ कर दिए जाएंगे और उसे जहन्नुम से मुक्ति मिल जाएगी। और जो कोई किसी रोजे दार को इफ्तार करायेगा उस को उतना ही सवाब होगा जितना रोजेदार के लिए है।
Transcript Unavailable.
बीएनएमयू के अंगीभूत और सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2023-27) का परीक्षा फॉर्म पोर्टल के माध्यम से भरने पर निर्धारित शुल्क से 100 रुपए अधिक लिया जा रहा है, जबकि नोटीफिकेशन में इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीपी कॉलेज की ओर से जारी परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना में प्रायोगिक विषय के लिए 1600 और अप्रायोगिक विषय के छात्रों के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करते समय 1700 और 1100 रुपए काटा जा रहा है।
कृषि विभाग की ओर से आत्मा योजना अंतर्गत चयनित 12 अभ्यर्थियों को समाहरणालय परिसर स्थित NIC भवन में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने नियोजन पत्र प्रदान किया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता ने बताया कि विभाग द्वारा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM) और सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) के कुल 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें से 12 अभ्यर्थियों को बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी भवन में नियोजन पत्र दिया है। इसमें से 4 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और 8 सहायक तकनीकी प्रबंधक शामिल हैं। अन्य चयनित अभ्यर्थियों को बाद में नियोजन पत्र दिया जाएगा।
मधेपुरा के बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार की रात छात्र और स्थानीय युवकों में हुई मारपीट के बाद छात्रों ने NH-106 को जाम कर दिया है। मारपीट में गोली चलाने की भी बात सामने आ रही है। छात्रों का कहना है कि मारपीट पूर्व के विवाद को लेकर हुई है। पिछले दिनों कॉलेज में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। काफी दिन बीत जाने के बाद सभी विवाद को खत्म समझ रहे थे। लेकिन बुधवार की रात जब कुछ छात्र कॉलेज के सामने दुकान पर चाय पी रहे थे, उसी वक्त दूसरे गुट के कुछ युवक आकर उनलोगों के साथ बहस करने लगे। बात मारपीट तक आ गई।
नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह का विधिक संघ वीरपुर के पुस्तकालय भवन में कैंप कोर्ट के बाद विधिक संघ वीरपुर की ओर से वरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया। संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण द्वारा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय वीरपुर एवं विधिक संघ वीरपुर के अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा स्वागत समारोह के बाद न्यायालय परिसर में 20 करोड़ की लागत से बन रहे 10 कोर्ट भवन एवं 70 लाख की लागत से बन रहे लायर्स हाल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसीजेएम रागनी कुमारी, एसडीजेएम हेमन्त कुमार, जेएम सचिन कुमार सहित संघ के वरीय अधिवक्ता किशन प्रसाद यादव, पूर्व सचिव श्यामानंद मिश्र, पूर्व कार्यकारणी अध्यक्ष राज नारायण देव, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं शिवनाथ साहू, संयुक्त सचिव एसपी मंडल, विपिन कुमार, मिथिलेश आचार्य, अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह, भोला प्रसाद जायसवाल, अनिल कुमार झा, ललन सिंह, नागेश्वर यादव, चंद्रशेखर वर्मा, अशोक खेरवार, सत्यनारायण साह, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार शर्मा, अभिषेक आनन्द, विकास रंजन, राजीव रंजन, प्रकाश कुमार, रोमा सिंह, संध्या झा, सीता कुमारी आदि सभी अधिवक्ता मौजूद थे।
समाहरणालय में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रांतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्र लोकेशन, पहुंच पथ, एएमएफ से संबंधित सारी जानकारी संग्रह करने के लिए निदेशित किया गया। भ्रमण के क्रम में भेद्य टोलों, व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा भेद्यता के कारकों को भी चिन्हित कर उनके ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा करने का निदेश दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को लाइसेंस आर्म्स का सत्यापन कराने तथा गैर कानूनी आर्म्स रखने वाले का पता लगाने के लिए भी निदेशित किया गया है। पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लेने तथा निर्वाचन के दौरान लापरवाही न हो उसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान केंद्र लोकेशन सत्यापित कर 10 फरवरी तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
छातापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अपर थानाध्यक्ष विधि-व्यवस्था आजाद लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठकों के कारण अनुमंडल प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के अधिकारी शामिल नहीं हो पाए। वहीं थानाध्यक्ष भी अपराध संगोष्ठी में सामिल होने हेतु सुपौल में थे। अपर थानाध्यक्ष सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। जबकि इस संदर्भ में थाना क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधि से मंतव्य लिया गया। कहा कि पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आपसबों का सहयोग अपेक्षित है। पूजा आयोजन व ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए पूजा कमेटी को आयोजन से पूर्व आवेदन देकर विधिवत प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध किया। आवेदन में प्रतिमा विसर्जन हेतु स्थान व रूटचार्ट का उल्लेख करना अनिवार्य है। कहा कि पूजनोत्सव में डीजे बजाने तथा अश्लील गीतों पर सख्त प्रतिबंध है। दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा कमेटी के विरुद्ध विधि सम्मत कानुनी कार्रवाई हो सकती है। बैठक में शामिल लोगों ने पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का अनुरोध किया। वहीं विधि-व्यवस्था संधारण में अपेक्षित सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया गया। बैठक में पुअनि चंद्रशेखर सिंह के अलावे शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुकदेव प्रसाद भगत, मु हसन अंसारी, रघुनंदन पासवान, शिवकुमार भगत, सुशील कुमार मंडल, शंभू सिंह, किशोर कुमार मुन्ना, रामटहल भगत, गुंजन भगत, संतोष साह, उपेंद्र शर्मा, मो नुरुद्दीन, चंदन राम, सुमन साह, परमेश्वर मंडल, मो जफीर, शशि कुमार सिंह, महेंद्र मंगरदैता, पुष्पराज मोंटी, नवीन भगत, परमानंद मंडल, परमेश्वर पासवान, रमेश सरदार, मु खुर्शीद आलम, मुन्ना पांडेय, सगमलाल मुखिया, प्रवेज हयात, सुबोध सरदार, प्रमोद मेहता, संजय यादव, मु हीरा, सुरेश कुसियैत, भरत शर्मा, दफेदार रमेश रंजन, राजदेव पासवान, जयप्रकाश कुमार, प्रमोद पासवान, ताराचंद राम आदि थे।
बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया है। पशुपालकों में इस बिमारियों के होने से वे काफी परेशान थे।
सुपौल प्रखंड कार्यालय परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का लोकार्पण सह उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, लीड बैंक मैनेजर अमित कुमार, संजीव कुमार झा पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख, नीरज कुमार पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक एवं पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी उपस्थित थे। बैंक के मंडल प्रमुख संजीव कुमार झा ने बैंक शाखा द्वारा उम्दा बैंकिंग सेवा का भरोसा दिया। जिलाधिकारी द्वारा भी बैंक को पूरी सहायता देने का विश्वास दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैंक को इतने कम समय में उद्घाटन के लिए मंडल प्रमुख एवं जिला समन्वयक के प्रयासों की सराहना की गई। मंडल प्रमुख द्वारा प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।