उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इरशाद से साक्षात्कार लिया। इरशाद ने बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनकर अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम के माधयम से बहुत सारी जानकारी मिलती है कि बेटियों को भी पढ़ाना चाहिए और उन्हें भी अधिकार मिलना चाहिए।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रिया से बातचीत की। रिया का कहना है मोबाइल वाणी का कार्यक्रम जो चलता है उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वे दूसरे लोगों को भी सुनने के लिए कहती हैं। इनको सुनने के बाद सभी लोग जागरूक हो रहे हैं उनका कहना है इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इस कार्यक्रम को सुनने के बाद इन्होने अपना व्यवसाय शुरू किया है।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रिहाना बेगम से साक्षात्कार लिया । रिहाना बेगम ने बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनकर समाज में ये बदलाव आया की, अब माता पिता अपने बेटियों को भी पढ़ाने लगे है। रिहाना के पिताजी उन्हें पढ़ा रहे है। मोबाइल वाणी का ख़ास कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लग रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आइशा से साक्षात्कार लिया ।आइशा ने बताया कि मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है। पहले के समय में लड़कियों को कम पढ़ाया जाता था, लेकिन अब लड़कियों को भो पूरी शिक्षा दी जाती है
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा फूलगोभी और पत्ता गोभी में लगने वाले माहू कीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .
माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें।
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मरियम से साक्षात्कार लिया। मरियम ने बताया कि मोबाइल वाणी का कार्यक्रम 'अपनी जमीन, अपनी आवाज ' सुनकर काफी अच्छा लगता है। कार्यक्रम में महिलाओं के हित बारे में बातें होती है। इसमें बताया जाता है, की कैसे महिलाये आगे बढ़ सकती है ? इस कार्यक्रम को सुनकर महिलाये आगे बढ़ रही है और आगे बढ़ने की कोशिश भी कर रही है
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से निदा से साक्षात्कार लिया। निदा ने बताया कि महिलाएं कोई निर्णय पुरूषों से पुछ कर करती हैं क्योंकि पुरूष ही घर पर शासन करते हैं। महिलायें कहीं भी जाती है , तो घर वालो से पूछ कर जाती है। लड़कियां मायके में अपने पिता या भाई और ससुराल में अपने पति से पूछ कर ही कही जाती है। अगर वो बिना पूछे कही चली जाए, तो इससे लड़ाई होने की संभावना बानी रहती है।
दोस्तों,14 नवंबर, 1889 को जन्मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के चहेते चाचा नेहरू के नाम से प्रचलित पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर देश भर में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इस दिन न सिर्फ पंडित नेहरू को सच्चे मन से श्रद्धांजली अर्पित की जाती है, बल्कि बच्चों को उनके शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया जाता है।आइये हम भी आज उन्हें याद करें और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प करें। मोबाइल वाणी परिवार के तरफ से बाल-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आरती से बातचीत की। आरती का कहना है महिलाओं को कोई भी काम करना हो या वोट डालना हो तो वे खुद फैसला नहीं ले पाती हैं। उन्हें अपने पिता या पति से पूछकर फैसला लेना पड़ता है। उनके घर वाले जो बोलते हैं वही उनको मानना पड़ता है .