Transcript Unavailable.

अधिकारों की कटौती को लेकर वार्ड सदस्य ने सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय में निकाला मार्च प्रखंडों से पहुंचे और अपने 14 सुप्रीम मांगों को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय में मात्र निकाल कर सिवान सम्राट पर एक दिवस के धरना प्रदर्शन किया अध्यक्षता कर रहे हैं प्रबंधन समिति से संबंधित व्यक्तियों को संपूर्ण प्रभाव में भुगतान सभी विकास कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सिलपत लगाना पंचायत के सभी मनरेगा का कार्यवाद सदस्यों के द्वारा आंदोलन होगा

सिवान: सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित पंचमंदिर में वार्ड संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें वार्ड संघ के अधिकारों में हो रही कटौती समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड वार्ड अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड सदस्यों के अधिकारों को सरकार और बढ़ाएं. वार्ड में विकास कार्यों समेत अन्य विकास को वार्ड सदस्यों के देखरेख तथा उनके अधिकार में करवाया जाए उन्होंने मानदेय बढ़ाने का भी सरकार से मांग किया. बैठक में सिसवन प्रखंड के सभी पंचायत के वाड सदस्यों ने भाग लिया ।

गोरिया कोठी प्रखंड हेतिम पुर,जामो,सिसई, हरिहरपुर कला के वार्ड सदस्यों को थीम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। बताते चलें कि गोरिया कोठी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को इन 4 पंचायतों से जीते हुए वार्ड सदस्य थीम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें सरकार द्वारा चलने वाले कार्यों के विषय में जानकारी दी गई।

नगर पंचायत गोपालपुर में गुरुवार कि शाम स्थायी सशक्त समिति की एक बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत में स्थायी समिति गठन होने के बाद यह दूसरी बैठक थी। बैठक में सर्वसम्मति से नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सूची में शामिल किया गया। जबकि ईओ चेयरमैन उप चेयरमैन और दस वार्ड पार्षदों के बीच विचार विमर्श के बाद अलग अलग वार्डों में विभिन्न योजनाओं पर मुहर लगाई गई।जिसमें मुख्य रूप से चौक-चौराहों पर स्ट्रीट व माक्स लाईट,गली नली, मुख्य सड़क,सात निश्चय में नल जल,कुड़ा कचरा उठाव, शहरी इंदरा आवास गरीबों को दिलवाना,कब्रस्तान एवं श्मसान का घेराबंदी करवाना,सामुहिक जगहों पर फेबर ब्रिक्स बिछवाना सहित दस वार्डों में समुचित व्यवस्था के साथ सभी वार्डों से योजनाओं को लेकर उसकी निविदा निकालने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इसके अंतर्गत विभिन्न वार्डों में छोटी-छोटी नालियों एवं सड़कों के निर्माण के लिए भी विचार विमर्श किया गया। हालांकि कच्ची सड़कों को सर्वप्रथम बनाने कि बात कही गई। हालांकि पिछले तीन वर्षों से गोपालपुर एवं जमालहाता कि जनता कई जटिल समस्याओं से जूझ रही है जिसमें नाली निकासी एवं सड़कों पर जल जमाव सहित कच्ची सड़कों का दंश झेल रहीं हैं जनता।नव नियुक्त नगर ईओ कमलेश कुमार ने बताया कि पूर्व में ही बजट पारित हो चुका है,उसके अंतर्गत योजनाएं चयनित कि गई हैं। नगर चेयरमैन इमाम जाकिर ने कहा कि जनता से किया विकास का वादा अब पूरा होगा। उपाध्यक्ष फहद अंसारी ने कहा कि सभी पार्षदों के साथ मिलकर गोपालपुर नगर पंचायत को निर्मल एवं आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प पूरा होगा।इस मौके पर मुख्य पार्षद इमाम जाकिर अंसारी,उप चेयरमैन फहद अहमद अंसारी, वार्ड एक से हेवांती देवी,वार्ड सं 2 से मुकेश चौधरी,वार्ड सं 3 से जोदूर इमाम,वार्ड सं 4 से रिफत जहरा,वार्ड सं 5 से मेहंदी इमाम,वार्ड सं 6 से शाह आलम अंसारी, वार्ड सं 7 से कमरूद्दीन अंसारी,वार्ड सं 8 से गुलशन आरा,वार्ड सं 9 से नसीमा खातून, वार्ड सं 10 से सकिना खातून उपस्थित रहीं। वहीं इनके साथ इनके प्रतिनिधि भी शसक्त समिति के बैठक में शामिल रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गोपालगंज जिला से राजेश कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिला के वार्ड संख्या 6 की सड़कों में नाले का गन्दा पानी बाह रहा है। स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद् का इस ओर कोई ध्यान नहीं है