रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड स्थित रेफलर अस्पताल चिकित्सा प्राभारी डां 0 संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को मलेरिया जागरूकता अभियान निकाली गई । डां 0 सिंह ने बताया कि मलेरिया जांच और उपचार की सुविधा अस्पताल/ स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर निःशुल्क की जायेगी ।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के नंगई गांव स्थित बूथ संख्या 161 पर लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को आंगनबाड़ी के सेविकाओं ने जागरूक किया। इस दौरान एल एस सहनाज सबनम,रौशन,प्रखंड समन्वयक वरुण कुमार रस्तोगी ने मतदान के महत्व के विषय में मतदाताओं को जानकारी दी।वही मतदाता जागरूकता अभियान भी चला चला गया।

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना के रजनपुरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों रजनपुरा निवासी मंशी यादव तथा उनका पुत्र सामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन लोगों के मरहम पट्टी की गई ।

सिसवन सिवान।लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अब पदाधिकारी घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सिसवन प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती मधुलता के नेतृत्व में गंग पुर सिसवन पंचायत के सिसवन में मतदाताओ के घर दस्तक देकर वोट देने के प्रति उनसे अपील किया.उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में मतदाता मालिक होते हैं और चुनाव एक महापर्व है. ऐसे में इस उत्सव के रूप में मनाते हुए वोट जरूर वोट डालें.

बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर सेविकाओं के साथ मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही मतदान के लिए लोगों को शपथ दिलाते हुए बताया कि बढ़ाये सीवान की शान, आये करें 25 मई को मतदान के साथ उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप कार और बाइक की आपस में भिंड़त। बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल। मृतक की पहचान कुशीनगर जिला के गोरईता गांव निवासी जियाउल हक के रूप में हुई है। घायल को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गाँव में जमकर लाठी, डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां उक्त सभी का इलाज स्थानीय सीएचसी पर करवाया गया। मामला पूर्व का विवाद से जुड़ा हुआ है। वही इस मामले में एक पक्ष के राजेन्द्र यादव के पत्नी शिवकली देवी ने स्थानीय थाने में छह नामजद सहित छह अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि उक्त तिथि को उक्त समय में अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी संदीप यादव, ममता देवी, पूनम कुमारी, सुमन कुमारी, मनन यादव, जितेश यादव सहित छह अज्ञात ने अपने-अपने हाथों में धड़ाधड़ हथियार, लाठी, डंडा व पिस्टल से लैस होकर मारपीट करने लगा। वही मुझे मार खाते देख बचाने आई मेरी दो बेटी यथा मनीषा कुमारी तथा नेहा कुमारी को भी उपरोक्त दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे हाथ, पैर, पीठ व आंख पर गंभीर चोटे लगी है। वही हम सभी घायल अवस्था में गिर रहे। तभी मेरे गले से सोने की चेन एवं नगद 5 हजार रुपए उपरोक्त दबंगों ने छीन लिया। वही जाते वक्त जान मारने की धमकी भी दी। इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के सुगहि गांव में मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान सुगहि गाव निवासी बृजमोहन ठाकुर की पत्नी मुनी देवी के रूप में हुआ है।घायल अवस्था में उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई ।

बिहार राज्य के सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में हुई मारपीट की घटना में मनक यादव व उनकी पत्नी लीलावती देवी घायल हो गई। चारों घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। घायलों ने इसकी सूचना थाने को दी है।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...