बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव का डंका बज चुका है। सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा समेत एनडीए के नेताओं ने जीरादेई क्षेत्र के बंका मोड़, सेमरिया, गंगा मोड़, ककिलपुर, सिसवा, विसनपूर आदि गांव का दौरा किया। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी ने नौतन बाजार में रोड शो कर जनता से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सिरिसिया में चल रहे महायज्ञ में शामिल हुई। नेताओं ने मोदी और नीतीश सरकार की विकास पर जनता से वोट करने का आग्रह किया।

मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी से छुपा हुआ नहीं है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा दलित आदिवासी समुदाय के सरपंचों और प्रधानों को उठाना पड़ता है, क्योंकि पहले तो उन्हें गांव के दबंगो और ऊंची जाती के लोगों से लड़ना पड़ता है, किसी तरह उनसे पार पा भी जाएं तो फिर उन्हें प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मसले पर आप क्या सोचते हैं? क्या मनरेगा नागरिकों की इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम हो पाएगी?

सिवान जिला के बसंतपुर प्रखंड के बसवा गांव में भीषण आग लगने से मदन बैठा एवं दिनेश महतो के घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगी कि इस घटना में अनाज समेत सारी संपत्ति जलने से दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवस हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए दूरभाष पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी से बात आपदा सहायता राशि देने के लिए निर्देशित किया।

सिवान: लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त सम्पन्न हो इसको लेकर जिला प्रशासन अपने तैयारियों में जुटा हुआ है। शांति भंग करने वाले के विरुद्ध प्रशासन लगातार कार्रवाई भी कर रहा है। सिवान के एसपी अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूरे जिले भर के कुल 75 कुख्यातों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। जिसमें से कुल 35 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ये सभी 15 अप्रैल से लेकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने तक अपने निर्धारित थाना में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इन सभी को निर्धारित समय में थाना में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी थाना को उपलब्ध कराना होगा और अपना मोबाइल नंबर हमेशा ऑन रखना पड़ेगा। ताकि जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार लोकेशन कर सके । उनके ऊपर निगरानी रखी जा सके।

सिवान ज़िला के पचरुखी बीडीओ वैभव शुक्ला ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतिसंवेदनशील पॉकेट और संबंधित क्रिटिकल बूथ का भ्रमण किया। इस दौरान बीडीओ द्वारा आमजन को निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर पचरुखी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड कृषि प्रबंधक शशिकांत ठाकुर, शिक्षक माधव सिंह, जनार्दन सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

भाजपा के लिए शनिवार का दिन विशेष है, क्योंकि आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुई थी। इस समय पार्टी लोक सभा चुनाव प्रचार में लगी हुई है इस कारण स्थापना दिवस का महत्व बढ़ गया है। इस क्रम में सिवान के गोरेयाकोठी से भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान सर्वप्रथम भाजपा विधायक ने अपने आवास और पार्टी कार्यालय पर बीजेपी का झंडा लगाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया। जिसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई समेत अन्य नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तथा पार्टी को निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।

भारत का आम समाज अक्सर सरकारी सेवाओं की शिकायत करता रहता है, सरकारी सेवाओं की इन आलोचनाओं के पक्ष में आम लोगों सहित तमाम बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों तक का मानना है कि खुले बाजार से किसी भी क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों में कंपटीशन बढ़ेगा जो आम लोगों को बेहतर सुविधाएं देगा। इस एक तर्क के सहारे सरकार ने सभी सेवाओं को बाजार के हवाले पर छोड़ दिया, इसमें जिन सेवाओं पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर पड़ा है। इसका खामियाजा गरीब, मजदूर और आम लोगों को भुगतना पड़ता है।

सिवान भाजपा कार्यालय में एनडीए की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय एवं लेशी सिंह उपस्थित थे। जिसमे एनडीए की लोकसभा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के जीत पर रणनीति बनाई गई। जिसमे मुख्य रूप से सांसद कविता सिंह, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, देवेशकांत सिंह, संगीता यादव, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार, अजय कुमार सिंह, विक्रम कुंवर, बैधनाथ विकल, हेमनारायण साह, मुर्तजा अली कैसर, महादेव पासवान, राहुल तिवारी, बबलू चौहान आदि मौजदू रहे।

बिहार राज्य के सिवान जिला से अम्बे मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सिवान लोकसभा विस्तारक नीरेंद्र श्रीवास्तव कि अध्यक्षता में सोमवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द शाही के आवास पर लोक सभा चुनाव के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीमती विजय लक्ष्मी कुशवाहा को जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा किया गया. इस दौरान मोहन प्रसाद राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्व प्रमुख मैरवा ने कहा सिवान की जनता ने मन बना लिया है, विजय लक्ष्मी को इस बार विजय का माला पहनाएगी. बिहार के लोक प्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का मन बना चुकी है. एनडीए चार सौ पार मे सिवान की अहम भूमिका होगी.बैठक में मैरवा जेडीयू अध्यक्ष ओमप्रकाश राम, जिरादेई अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, भाजपा मण्डल महा मंत्री डाक्टर प्रकाश कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, डाक्टर बसंत राजभर, आदि उपस्थित रहे.

सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव का डंका बज चुका है। एनडीए, महागठबंधन और निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। इस क्रम में एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने हुसैनगंज प्रखंड के हथोड़ा, मड़कन समेत विभिन्न क्षेत्रों के मतदाताओं से मिलकर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और जिला परिषद अध्यक्ष संगीता चौधरी ने जनता से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्य पर जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।