हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा बाजार में गुरुवार की देर शाम महा जाम लग जाने के चलते घण्टो गाड़ियां फंसी रही। बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह सड़क से जाम हटाया गया उसके बाद से आवागमन सुचारू ढंग से चालू हो सका।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव के समीप डूबे हुए लड़के की एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को तलाश की। बताते चले की छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र जई छपरा घाट पर जैतिया पांडे टोला का एक किशोर सरयु नदी में रविवार को डूब गया था। सरयु नदी में डूबे किशोर की पहचान मटियार पँचायत के वार्ड 7 के सदस्य व जैंतिया पांडे टोला निवासी सुशील कुमार पाण्डेय उर्फ नीतेश पाण्डेय के पुत्र श्रेयांस पाण्डेय 13 वर्ष के रूप में की गई हैं।
सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के डोमडीह पुल के समीप चाकू से हमला मामले में पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. घायल राकेश कुमार ने डोमडीह गांव के दो लोगो को आरोपित किया है. उसने बताया की डोमडीह अपने मामा के घर से अपने गांव रुईया बंगरा जा रहे थे. तभी चार की संख्या में लोगो ने मेरे साथ नोकझोक करते हुए चाकू मारकर बाइक और मोबाइल छीनकर फरार हो गये. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
सिवान जिले के मैरवा में निर्वाचन कार्य के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़ने, सुधार करने तथा मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य जोरो पर है। इसको लेकर प्रखंड सभागार में डीसीएलआर शाहबाज खान ने सभी सुपरवाइजरो के साथ बैठक किये है। बैठक में एक एक सुपरवाइजर से मतदाता सूची में नाम जोड़ने सहित बीएलओ की कार्य करने की प्रगति का जांच किया है। इस दौरान उन्होंने 84 बूथों पर तैनात 84 बीएलओ में लगभग 14 से अधिक बीएलओ के द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने की बात सामने आयी है। इस दौरान उन्होंने करवाई करने का निर्देश दिया है। आपको बता दे कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है। जिसमे नये मतदाता बनाने पर निर्वाचन विभाग का काफी जोर है। लेकिन जिला से लेकर प्रखंड के अधिकारी इस कार्य को कराने के लिए लगे हुए है।
सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोंधानी पंचायत के मीरा टोला के वार्ड नंबर 13 के कादिर मियां के घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस के सिलिंडर से रिसाव के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पहुंच कर मिट्टी आदि डाल कर आग पर काबू पाया। इससे पहले आग अपना तांडव दिखाते हुए घर के अंदर की सभी संपति को राख बना दिया। आग लगने से कपड़ा, अनाज, कुछ जरूरी कागजात तथा बीस हजार रुपया नगद सहित अन्य दूसरे समान भी जल गया। सीओ रंधीर कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को आगलगी की घटना की जांच का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर करवाई की जाएगी.
रोजी-रोटीको लेकर एक व्यक्ति को 8 से 10 घंटा काम करना पड़ रहा है इसको लेकर मैं इस संबंध बात सुरेश जी से किया जिसमें सुरेश जी ने कहा कि 8 से 10 घंटा काम करना पड़ रहा है जिसके बाद ही बजी वह टिकट का हो पता है वहीं उन्होंने कहा कि काम करने का लगभग सही है
गुठनी प्रखंड क्षेत्र के गोहरूआ गांव के समीप मंगलवार को दो बाइको की भीषण टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वही दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घायल दोनों युवकों को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल दोनों युवकों की पहचान बिहारी बुजुर्ग निवासी विक्की कुमार शाह तथा बिहारी खुर्द निवासी दीवान यादव के रूप में हुई है.
पुर्णिया में बीते दिन एक डॉक्टर के साथ मारपीट की गई थी और उनके क्लीनिक में तोड़फोड़ की गई थी. इसके विरोध में आईएमए के अह्वान पर मंगलवार को सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दिवसीय हड़ताल किया. सर्वसम्मती से डॉक्टरों के एकदिवसीय हड़ताल पर जाने से अस्पताल में आए मरीजों को भारी परेशान उठानी पड़ी. बता दे की 17 नवंबर को पूर्णिया के लाइन बाजार में डॉ राजेश कुमार पासवान के साथ मारपीट की गई थी और उनके क्लीनिक मे तोड़ फोड़ की गई थी. इसके विरोध में आईएमए के आवाहन पर राज्यव्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया था.
सिवान जिले के मैरवा नगर के शिवपुर मठिया वीआईपी मॉल के समीप एक तेज रफ्तार में जा रही शराब से लदी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही चालक और तस्कर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने स्कार्पियो से 872 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि यूपी से तेज रफ्तार में शराब से लदी स्कार्पियो पुलिस को देख कर तेज रफ्तार में गुठनी मोड़ के तरफ जा रही थी। उसी दौरान अनियंत्रित होकर स्कार्पियो का एक चक्का ब्लास्ट करने से पलट गया। सूत्रों की माने तो चालक और शराब तस्कर गंभीर रुप से घायल हो गये। हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस मौके पर थी। लेकिन पुलिस शराब तस्कर और चालक को फरार होने की बात कह रहे है। घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस शराब की गाड़ी को अज्ञात बता रही है।
सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुरियापुर गांव में आग लगने से झोपड़ी जल गई तथा उसमें रखा हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कुड़िया पुर गांव में मोहन राम का झोपड़ी अज्ञात कारणों से आग के हवाले हो गया। जब तक आसपास के लोग बुझाने आते की झोपड़ी जलकर खाक हो गया। उसमें मोहन राम का लड़का भी झुलस गया तथा कई सामान गेहूं और घरेलू सामान जो रखा हुआ था वह जलकर राख हो गया। हालांकि आसपास के लोगों ने अपने घरों में रखे मोटर को चलाकर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर पाया जाता तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।