सिसवन थाना क्षेत्र के उवधी गांव में पुरानी रंजीश को लेकर रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जा रही है. घायलो की पहचान एक पक्ष से राहुल कुमार यादव अभिमन्यु कुमार यादव तथा दूसरे पक्ष से बिंदा देवी, धनु प्रसाद तथा मनु प्रसाद के रूप में हुई है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया इस मामले की जानकारी हुई है पुलिस जांच पड़ताल कर जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करेगी.

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर सिसवन मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण यति एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं वाहनों के जाम के कारण रघुनाथपुर से सिसवन चैनपुर ताजपुर एवं अन्य स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई वहीं बाजारों में खरीदारी करने आए हुए भी लोगों को वाहनों के जाम के कारण परेशानी हुई

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवान जिले के मैरवा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट से एक कार में रखे भारी मात्रा में शराब के साथ चालक को पकड़ लिया. पुलिस की जांच में कार से 15 कार्टून अंग्रेजी शराब मिला है. गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के नगर थाने के बुद्धा कालोनी के रामेश्वर पासवान के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है.

सिवान जिले के मैरवा नगर के मेन रोड स्तिथ केनरा बैंक के समीप उच्चको ने झपट्टा मारकर एक अधेड़ से 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. घटना शनिवार को लगभग 12 बजे की बतायी जा रही है. रुपये छिनतई के बाद अधेड़ के होश उड़ गया. पीड़ित विशनपुरा गांव के गोरख सिंह है. इस मामले में उसने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि पंजाब नेशनल बैंक से गोरख सिंह 25 हजार की निकासी कर थैले में रखकर गांव जा रहे थे इसी दौरान केनरा बैंक के समीप दो बाइक पर सवार चार की संख्या में उच्चको ने एक अधेड़ से 25 हजार रुपये झपट्टा मारकर छीन कर एक बाइक सवार गुठनी मोड़ तो दूसरा बाइक सवार मिसकरही के तरफ फरार हो गये. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सिवान जिले के मैरवा में पुलिस की सुस्ती के चलते आये दिन चोरो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ लोगो मे नाराजगी है। इसी कड़ी में मैरवा के मिसकरहि मुहल्ले में शुक्रवार की बीती रात एक बंद मकान से चोरो ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। वही पीड़ित तबसुम खातून ने इस मामले में थाना में आवेदन दी है। उसने बताया कि मेरे पिताजी का इंतकाल हो जाने के बाद पूरा परिवार गोरखपुर गये थे। जैसे ही शुक्रवार की बीती रात घर पहुंचे तो देखा कि दो कमरों का ताला टूटा हुआ है। और पेटी ,बक्शे में रखे कैश एक लाख रुपये और एक लाख का जेवरात गायब था। उसने पुलिस प्रसाशन से मामले की जांच करते हुए समान की बरामदगी की गुहार लगायी है। बता दे कि मिसकरही मुहल्ले के तबसुम खातून की बेटी के शादी तीन माह बाद थी। इसको लेकर उसने एक एक रुपये इकठ्ठा कर गहना और समान खरीद कर रखी थी। लेकिन चोरो ने एक झटके में ही सारा सामान को खाली कर दिया।

सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कासदेवारा पंचायत के आकिल टोला गांव में कब्रिस्थान की 8कट्ठा 12 दूर भूमि पर स्थानीय सीओ द्वारा अवैध रूप से बंदोबस्त करने की कार्रवाई की सूचना पर शनिवार को आकिलटोला के ग्रामीण अक्रोशित हो गए. अक्रोषित सैकड़ों लोगों ने कब्रिस्थान के नजदीक से टेघड़ा-आकिलटोला सड़क जाम कर सीओ और कर्मचारी के खिलाफ नारेबाजी की. अक्रोषित ग्रामीण राजस्व कर्मचारी को बर्खास्त करने व सीओ पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. पंचायत के प्रतिनिधि सह महाराजगंज के उपप्रमुख पति संजय कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त भूमि 10 फीट गढ़ा था जो पूर्व से श्मशान के उपयोग में आता था. उक्त भूमि पर मिट्टी भराई व शवदाह गृह बनाने का काम चल रहा है. उक्त स्थल पर सरकारी पैसा खर्च करने के पूर्व अंचल के सीओ से नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र लें लिया गया था . बावजूद अंचल के सीओ किस प्रस्थिति में मरघट की जमीन की बंदोबस्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.