सिवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के कल्याणपुर गांव के जामदार मांझी की मौत पटना PMCH में इलाज के दौरान हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जामदार मांझी के पाटीदारी में 5 दिन पहले बारात आई थी उसी में गांव के कुछ राजपूत जाति के दबंगों के जरिए मारपीट किया गया. उसके खिलाफ में FIR हुआ केश उठाने के लिए 1 दिसंबर की शाम को राजपूत जाति के गुंडों के जरिए जामदार मांझी को बाजार से जाते समय पकड़कर बुरी तरह से पिटाई किया गया. उसके बाद उनको सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर देख कर डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. इलाज के दरम्यान ही रविवार को उनकी मौत हो गई . वही आज 9:00 बजे सुबह दाहसंस्कार किया गया. वही इस घटना के बाद भाकपा माले नेताओं और कार्यकर्ताओं और नेताओं में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है.
सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अदमापुर सरयू नदी किनारे से पुलिस ने 308 लीटर देसी चूलाई महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव निवासी योगी गोड़ के पुत्र अरविंद गोड़ के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर धंधेबाज को 308 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया और मध् निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख मार्ग पर लौकी पूल मोद के पास में ठोकर से टकराकर असंतुलित होकर एक बाइक चालकगिर गया, जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से जा रहा था तभी उसकी बाइक एक ठोकर से टकरा गई जिसके कारण भाग जल का संतुलित हो गया उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया
सिसवन(सिवान): सिसवन प्रखंड के कचनार स्थिति उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा कचनार में सोमवार को शाखा प्रबंधक नीरज कुमार सिंह कि काम करने के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद प्रखंड के सभी ग्रामीण बैंक के कर्मियो मे शोक की लहर दौड़ गई।शाखा प्रबंधक कि मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए बैंक पर उमड़ पड़ा।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वे अपने घर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शोभा छपरा से सिसवन के कचनार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की कचनार शाखा पहुंचे थे।उसके बाद उनके सीने में अचानक दर्द हुआ उसके बाद उन्होंने स्थानीय व्यक्ति से दर्द के बारे मे बताया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की।इसके बाद घटना की सूचना उनके परिजनों,सिसवन थाना एवं सिओ सिसवन को दी गई।घटना की सूचना के बाद सिसवन थाना के एसआई बच्चा यादव,एएसआई बीरेंद्र पांडेय,सीआई अनुज कुमार राय,मौके पर पहुंचे तथा आवश्यक कागजी कार्यवाई शुरू किया। उसके बाद परिजन बैंक पहुंचे तथा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया एवं शव को लेकर उनके पैतृक गांव लेकर चले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।उनके पीछे उनके परिवार में एक पुत्री एवं एक पुत्र सहित पत्नी को छोड़ गए।
सिसवन (सीवान) चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीने के आरोप मे एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिवान भेज दिया. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रापाली निवासी मनोज राउत को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.मेडिकल जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई.
सिवान जिला के रघुनाथपुर विद्युत कार्यालय पर नए बिजली कनेक्शन एवं बिजली बिल में आई हुई त्रुटियों को सुधार को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा आवेदन दी गई इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल मैं आई हुई तुतिया को सुधार को लेकर एवं नए बिजली कनेक्शन को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सिवान जिले के दरौदा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया गया है. वही शराब धंधेबाजव पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही घर छोड़कर फरार हो गया. इस थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामचन्द्र गांव स्थित गुड्डू यादव के दालान से 299 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. वही शराब तस्कर भागने में सफल रहा. शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मध् निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रही है.
सिवान जिले के महराजगंज सीओ रविंद्र राम इन दिनों सुर्खियो में रह रहे है. कभी शराब पार्टी करते वीडियो वायरल हो रहा है. तो कभी रिश्वत लेकर जमीन बंदोबस्त करने का मामला सामने आ रहा है. ये हम नही बल्कि महराजगंज की जनता कह रही है. ताजा मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के कासदेवारा पंचायत के आकिल टोला गांव की हैं जहां सीओ द्वारा कब्रिस्थान की 8कट्ठा 12 धूर जमीन रिश्वत लेकर टेघडा पंचायत में अवैध रूप से बंदोबस्त करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. वही इसके खिलाफ ग्रामीणों ने शवदाह गृह पहुचकर सीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उनको बर्खास्त करने का मांग करते रहे. ग्रामीणों ने कहा कि कब्रिस्तान की जमीन बरसों से अकल टोला गांव निवासी की थी और अब सीओ पैसे लेकर तेघरा पंचायत में बंदोबस्त करने की कार्रवाई की है जो हमलोगो को मंजूर नही है. हम लोग इसके लिए ऊपर तक जाएंगे और अपनी जमीन लेकर रहेंगे.