हसनपुरा : एम एच नगर थाना के सिसवां कला राइस मिल्स के समीप रविवार अपराह्न एक बजे गेहूं की फसल में आग लगने से करीब तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाए उसके पहले गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

बिहार राज्य के सिवान जिला से पूनम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि गुरुवार को घर से निकलने वाली टॉय ट्रेन में आग लग गई और लगभग एक एकड़ गेहूं का खेत जलकर राख हो गया। गाँव में उनके खेत के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट के तार में आग लग गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आप सुन रहे हैं। धन्यवाद मावन मोबलबारी।

सिसवन(सीवान) प्रखंड क्षेत्र के माहानगर चंवर में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली का हाईटेंशन तार की शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली.आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि स्थानीय निवासी सुनील सिंह के करीब तीन बीघा और रबिंद्र सिंह के करीब दो बीघा खेत में लगा गेहूं जलकर राख हो गया.जिससे कि उक्त किसानों का करीब एक लाख रुपए से अधिक का क्षति हुई है.इधर घटना को लेकर पिड़तो ने सीओ सहित तमाम वरिय अधिकारियों से जांच कर किसानों के लिए उचित मुआवजे का मांग किया है.

हसनपुरा हुसैनगंज मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान हसनपुरा के रहने वाले मुना रस्तोगी के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा उनकी मरहम पट्टी हुई ।

दलौदा पाखंड क्षेत्र के दो जगह पर आग लगने से हजारों की संपत्ति जल का खाक हो गई है इस संबंध बताया गया की दरोदा टोलाहरिद्वार एवं नवलपुर गांव में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में चोरी को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है इस संबंध में बताया गया कि उक्त गांव निवासी शंभू जी के आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 24 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है

बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के दया छपरा गांव में फसल में लगी अचानक से आज के कारण दो एकड़ में लगी फसल जल का खाक हो गई इस संबंध बताया गया कि अचानक से आग लगने के कारण 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल का खाक हो गई ग्रामीणों द्वारा से अग्निशामक का मदद लिया गया जब तक ले आज पर काबू पाया जाता तब तक के लिए फसल जल का खाक हो गई थी.

रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया गांव की दयाछपरा यादव टोला में बुधवार को दो पहर में गेहूँ की खड़िया फसल के आग लगने से करीब दो एकड़ की फसल जल कर राख हो गई है। जिससे पीड़ित पाँच किसानों की चेहरा पर मायूसी छा गई है। आग पर काबू ग्रामीणों एंव अग्निशमन के सहयोग से पाई गई वही आग स्थल तक जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुची तब तक करीब किसानों की दो एकड़ जल चुका था। अग्निशमन की गाड़ी समय से पहुंच गई। अगर देरी की होती तो सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो जाती। वही ग्रामीणों द्वारा अपनी विवेक से आग पर काबू पाने की बड़ी मसख्त की गई। जबकिबुधवार को दो पहर काफी पछुआ तेज हवा चल रहा था बड़ी साहस से गामीणो द्वारा आग बुझाने प्रयास की गई। इस आग से पीड़ित किसान में ठाकुर यादव, पशुराम यादव, रामायण यादव, सतन यादव, विश्वनाथ यादव की नाम शामिल है। आग की घटना प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि बिजली की चिंगारी से आग लगी हुई है।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए टीवी से संक्रमित मरीजों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसकी जानकारी हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने बताया कि टीबी बीमारी से ग्रसित मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वास्थ्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा कमजोर होती है। ऐसे में टीबी से ग्रसित मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होते ही सभी मरीजों की सलाह दी जाती है, कि गर्मी से खुद को बचा कर रखें। अधिक से अधिक ठंडी जगहों पर ही रहें। बढ़ती गर्मी में टीबी से ग्रसित मरीजों को ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है। जिसमें हरी सब्जियां, साग एवं मौसमी फल काफी फायदेमंद होते हैं। साथ ही साथ अधिक से अधिक पानी का भी सेवन फायदेमंद होगा। क्योंकि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इसलिए शरीर में पानी की मात्रा को बरकरार रखने के लिए अधिक से अधिक पानी पीने की जरूरत है। यदि इस दौरान 'लू' का लक्षण दिखे और होंठ सूखने लगे तथा प्यास ज्यादा लगे तो ओआरएस का घोल लगातार लेते रहे। यदि 'लू' की वजह से फीवर ज्यादा हो तो ठंडे पानी से नहाए एवं बर्फ के पानी से शरीर को तब तक पोछते रहें जब तक बुखार कम ना हो जाए।

बिहार राज्य के सिवान जिला से सिवान जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के देख रेख में वाहन जांच अभियान चलाया गया लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न पर कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखने में वाहन जांच अभियान चलाया गया इसमें दो पहिया चार पहियावाहनों की जांच की गई.