सिवान ज़िला के बड़हरिया प्रखंड के यूएचएस सिकंदरपुर में तीन बच्चे गर्मी से बीमार हो गये. जिसमें प्रखंड के विश्वंभरपुर की निवासी व आठवीं कक्षा की छात्रा अंजली कुमारी, छठवीं कक्षा की अफरीदा खातून व विश्वंभरपुर से नामांकन कराने आये छठवीं कक्षा के छात्र आशुतोष कुमार शामिल है. प्रधानाध्यापिका कुमारी मीना सिंह ने बताया कि बीमार अंजली को उसके पेट में दर्द होने के कारण घर भेज दिया गया. जबकि अन्य की हालत पंखा झेलने व शरबत पिलाने पर सामान्य हो गयी. बच्चों की हालत बिगड़ने पर शिक्षिका कुमारी रंजना, इफ्तिखार आलम, टुनटुन कुमार, कामेश्वर सिंह, उमेश मांझी आदि ने सहयोग किया. वहीं प्रखंड के उमवि महबूबछपरा में आठवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी व सातवीं की छात्रा निकहत परवीन बीमार हो गयीं. जिन्हें घर भेज दिया गया .
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर शहीद मैदान में कलश यात्रा का आयोजन किया गया यज्ञशाला से कलश उठाव को लेकर दो छात्रा में कलश को लेकर विवाद हो गई ।जिस में एक छात्रा रघुनाथपुर निवासी 15 वर्षिय छात्रा अनुष्ठान कुमारी घायल हो गई । घायल छात्रा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची । रेफलर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ 0संजीव कुमार सिंह ने विधिवत उपचार कर बाहन से घर वापस भेजा ।
सिवान जिला के बसंतपुर प्रखंड के बसवा गांव में भीषण आग लगने से मदन बैठा एवं दिनेश महतो के घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगी कि इस घटना में अनाज समेत सारी संपत्ति जलने से दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवस हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए दूरभाष पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी से बात आपदा सहायता राशि देने के लिए निर्देशित किया।
रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के निखतीकलां गांव निवासी धनज्जय सिंह के दरवाजे पर खड़ी बोलोरो गाड़ी चोरी की मामला प्रकाश में आया.पीड़ित व्यक्ति द्वारा स्थानीय थाने मे बोलोरो चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई । घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति धनज्जय सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रविवार की रात में भी अपनी गाड़ी को दरवाजे पर लगाकर सो गया।रात को करीब 1 बजे के करीब में नींद खुला तो देखा कि दरवाजे पर गाड़ी नही है।रात में ही चारो तरफ काफी खोज बीन किया लेकिन कही पता नही चल सका।जिसके बाद स्थानीय थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई। Bolero गाड़ी का नम्बर BR29L/7028 गाड़ी है। जो अर्जुन कुमार सिंह ,ग्राम - निखतीकलां के नाम से है। इस मामले के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में प्रवाहित सरयू नदी में राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के छात्र का शव बरामद कर लिया गया ।बरामद शव की पहचान जहानाबाद जिले के रोशन कुमार रूप में की गई है ।वह बावन डीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।स्थानीय गोताखोरों ने उसके शव को सिसवन के काठिया बाबा स्थान के करीब से बरामद किया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सिसवन थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।
सिवान जिला के मैरवा के इंग्लिश पंचायत के खैरा गांव में आग लग जाने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। पीड़ित खैरा के गायत्री मोड़ निवासी उमेश साह हैं। अगलगी की इस घटना में झोपड़ी में रखा कपडा, बिछावन, बक्सा, पेटी, चौकी राशन कागज पत्तर एवं 20 हजार रुपए नजद जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले के संबंध में पीड़ित ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे अचानक झोपड़ी से आग निकलने लगी। घर वाले कुछ समझ पाते तबतक आग ने पूरा झोपड़ी पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
सिसवन थाना के सिसवन सरयू नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए ।जबकि उनके पांच अन्य साथियों को बचा लिया गया है।चैनपुर थाना के बावन डीह गांव स्थित राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के सात छात्र रविवार की सुबह सरयू नदी में स्नान करने आये व सिसवन थाने के सामने सरयू तट पर स्नान कर रहे थे तभी सुजीत कुमार व रौशन कुमार गहरे पानी में डूबने लगे। साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।तब दोस्तों ने इसकी सूचना थाने को दी।स्थानीय गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद सुजीत के शव को बरामद कर लिया गया जबकि लापता रौशन की खोजबीन की जा रही है।सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गोरोयकोठी के देवेन्द्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार की डूबने से मौत हो चुकी है व उनका शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सिसवन सिवान।सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशुनबारी गांव निवासी राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
लौकीपुर के समीप गेहूं के फसल में लगी आग।रघुनाथपुर प्रखंड के लौकीपुर के समिप गेहूं के फसल में आग लग जाने के चलते हजारों रुपए की गेहूं के फसल जलकर राख हो गए।बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
हसनपुरा : एम एच नगर थाना के सिसवां कला राइस मिल्स के समीप रविवार अपराह्न एक बजे गेहूं की फसल में आग लगने से करीब तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाए उसके पहले गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।