Transcript Unavailable.

तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से साइकिल सवार युवक जख्मी सिवान सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ हाइवे के समीप सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचन गोसाई टोला के जटाशंकर के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया की जटाशंकर साइकिल से घर से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मार दिया और मौका पाकर फरार हो गया. जिसमें जटाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्तीं कराया गया है.

सिवान के दरौंदा विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता के विरूद्ध प्रखंड के दर्जनों लोगों ने जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ छुन्नी बाबू से शिकायत किया है. ग्रामीणों का कहना है की बिजली कटने एवं बिजली बिल अधिक आने पर कनीय अभियंता से शिकायत की जाती है तो शिकायत का निवारण करने के बजाय लोगों को केस में फंसाने की धमकी देते हैं. ग्रामीण जिला पार्षद के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिला पार्षद ने कनीय अभियंता दीपक कुमार को फोन किया. जिसके बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद जिला अधिकारी को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने तथा स्थानांतरण करने की मांग की है.

सिवान में बीती रात लोगों ने एमानुअल मोड़ के पास से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दे कि मृतक की पहचान नहीँ हो पाई थी. जिस वज़ह से शव को सदर अस्पताल में रखा हुआ था. घायल व्यक्ति को सीवान सदर अस्पताल पहुचने वाले युवको ने बताया कि सड़क के किनारे पड़े हुए थे तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. हलांकि अब मृतक की पहचान हो गई है मृतक आंदर थाना क्षेत्र के बरहुलिया के रहने वाला दीनानाथ पासी का पुत्र सत्यदेव पासी हैं. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मूर्ति बनाने का कार्या करते थे.सजावट का समान खरीदने के लिए सीवान आए हुए थे. देर रात को जब वापस नहीं लौटे तो घर वाले ने खोजना शुरू किया. दिन भर ढूढ़ने के बाद कोई पता नहीं चला उन्हें सूचना मिली कि पिता की मृत्यु हो चुकी हैं शव को अस्पताल में रखा हुआ हैं. जब अस्पतालों में देखा तो पिता का शव हैं.बिट्टू ने बताया कि उनकी मृत्यु कैसे हुई उन्हें नहिं पता . वहीं मृतक के सर पर गम्भीर चोट का निशान हैं. इधर पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौपा दिया.जाएगी. सराय ओपी प्रभारी ने इस संबंध में कहा कि फिलहाल स्पष्ठ नहीँ हो पाया है कि मृतक के साथ मारपीट की गई है या सड़क दुर्घटना हुई हैं. ये जांच के बाद पता चलेगा.

महाराजगंज में इंटर की परीक्षा सात केंद्रों पर चल रहीं हैं. जबकि परीक्षा दोनों पारियों में हो रहीं हैं. वहीं शहर के मुख्य चौराहे राजेंद्र चौक पर आज पुलिस की व्यवस्था न होने से परीक्षा खत्म होने के बाद लंबा जाम लगा जबकि राजेंद्र चौक के चारों दिशा में लंबा जाम लगाने से दूर से आए परीक्षार्थियों को काफी देर तक जाम में फसा रहने पर मजबूर होना पड़ा. जबकि इस भीषण जाम में 112 की पुलिस की गाड़ी भी जाम में फसी थी.लेकिन जाम खुलवाने के लिए आगे नहिं आए. जबकि भीषण जाम को देखते हुए स्थानीय फल दुकानदार ने जाम को खत्म करने में काफी मेहनत कर जाम को खुलवाया. जबकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि परीक्षा के दोरान ट्रैफिक व्यवस्था काफी दुरुस्त है जिसकी आज भीषण जाम ने पोल खोलकर रख दी वहीं पुलिस का न होना सबसे बड़ा सवाल है परीक्षा खत्म होने के बाद चौक चौराहे पर .अब देखना होगा कि पुलिस आगे क्या व्यवस्था करती है कि जाम की समस्या से परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो ये आने वाला वक़्त बताएगा.

सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार सराबी सुगहि गाँव निवासी बिनोद यादव हैं।सिसवन थाने की पुलिस मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई।आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश पंचायत के सरपंच पर हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना शनिवार की रात की है। गिरफ्तार आरोपी गांव के ही कासिम मिया के पुत्र इसरार अंसारी है। पीड़ित सरपंच समद अली ने रविवार की सुबह थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया कि मैं गांव में ही दावत खाने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते मे अकेले पाकर गांव के ही इसरार अंसारी ने लाठी से हमला कर मोबाइल और आठ हजार रुपये छीन लिया। सरपंच ने आरोपी से जान को खतरा बताया है। इधर आरोपी इसरार की माँ ने कही की सरपंच के सारे आरोप बेबुनियाद है। सरपंच ने मेरे लड़के से 13 हजार रुपये आठ महीने से लिये है। मांगने पर विवाद कर मुकदमा में फंसाने की धमकी देते है।

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप सुमन सुमन मोबाइल हैं वैंड चालीस वर्षीय लिए की मैर्वा पुलिस थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है । रात 9 बजे तक देश के स्वामी से मिलना संभव नहीं है , जिसके बाद सी . आर . टी . के लोग मौके पर पहुंच गए । आशा ने कहा कि इस गोली से युवक की मौत हो गई । तकवीर डेही आसपास के इलाकों से बंकी हट जा रहा है । पुलिस इसकी जांच कर रही है । आप शुआर मोबाइल वाडी सुन रहे हैं ।

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को भगवान कोर पुलिस थाना क्षेत्र के भीखम कोर खिमनी के पास सिवन मोबाइल वाणी सुन रही हैं । पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है , जिले के बनियापुर पुलिस स्टेशन के तहत भदीशाहबुद्दीन गांव के पप्पु यादव और एक अन्य को जलालपुर पुलिस स्टेशन से । क्षेत्र के गुकरवालिया गांव के एस . एच . ओ . पप्पु कुमार मांझी ने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई और दोनों चोरों को एक नकली बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया ।

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ आप सुन रही हैं एक महिला यात्री ने शिवर मुबारीबाड़ी सीवान पुलिस थाना क्षेत्र के एक स्थानीय अदालत स्टेशन सनप्लेक फार्म में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी । घायल महिला की पहचान आनंद थानान के गोपालगंज जिले के कुचवा गांव थाना क्षेत्र के बडकी पिपराही निवासी दलालू की नृत्य की पत्नी मुन्नी ठाकुर के रूप में हुई है । आरबीएफ ने कहा कि महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।