सड़क दुर्घटना में एक की मौत

4 फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र में छापमारी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में सलप संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर राजपूर आदमपुर एवं थाना क्षेत्र के अन्य क्षेत्र में छापमरी की

बिहार के सिवान जिला के पचरुखी की रिपोर्ट: पचरुखी सहायक सराय ओपी थाना क्षेत्र के उंखई चंवर में पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस द्वारा पांच हजार लीटर पासा को विनष्ट कर दिया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया छापेमारी के दौरान पुलिस ने दर्जनों शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया गया। हालाकि शराब कारोबारी पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग निकले। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उंखई चंवर में पहुंची और सघन छापेमारी किया। छापेमारी में जिला क्यूआरटी की टीम भी शामिल थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बिहार के सिवान जिला के भगवानपुर हाट की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया टोले लिलही गांव से 19 वर्षीय लड़की का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला प्रकास में आया है। इस मामले अपहृत लड़की के पिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें उसने तीन लोगों गांव के अनिल कुमार, बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगहां गांव के तुलसी कुमार व उसरी गांव के अंकित कुमार को आरोपित किया गया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत लड़की को बसंतपुर से बरामद कर लिया। बरामद की गई लड़की को एसआई विनोद कुमार धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय ले गए हैं। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के हिमांशु पब्लिक स्कूल कैम्पस से एक बोलोरो गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। गाड़ी चोरी होने के बाद आस पास के क्षेत्रो में दहशत कायम हो गया। चोरी की घटना बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र के लोग चिंतित है। पीड़ित स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार बैठा ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। उसने कहा कि 23 फरवरी को स्कूल कैम्पस में संध्या 4 बजे बोलेरो गाड़ी को खड़ा किया गया। जो 12 बजे रात तक गाड़ी को देखा गया है। लेकिन 24 फरवरी की सुबह बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई नही पायी गयी। जिसके बाद काफी खोजबीन शुरू हुआ। मगर गाड़ी का कही पता नही चलने पर पुलिस को सूचना दिया गया। पीड़ित ने पुलिस प्रसाशन से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए बोलोरो गाड़ी को बरामद करने की गुहार लगाया है।

बिहार के सिवान जिला से महाराजगंज की रिपोर्ट: महाराजगंज क्षेत्र में चोरों ने मचाया जमकर तांडव,अपराधियों का हुआ हौसला बुलंद ,बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस की नींद उड़ी. महाराजगंज क्षेत्र के दरौंदा थाना क्षेत्र के दारौंदा बाजार के समीप सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित हार्डवेयर के दुकान से अज्ञात चोरों ने 15 टन लोहे के रॉड की चोरी कर ली है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रूपया है। वहीं इस घटना के पहले भी दरौंदा थाना क्षेत्र के उजाए के सरपंच मिथिलेश जी के यहां चोरी , चिंतामनपुर में दो घरों में चोरी की घटना घट चुकी हैं. इस घटना के एक दिन पहले दरौंदा में सीएसपी से 2.5 लाख की लूट की घटना घट चुकी है. पीड़ित दुकानदार विकास कुमार सिंह ने बताया कि दरौंदा बाजार के समीप भारत ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर की दुकान चलाते है। शुक्रवार को उनके छोटे भाई दुकान बंद कर वापस अपने घर चले गए थे। आज जब वापस सुबह करीब 8 बजे पहुंचा तो देखा कि दुकान के आगे के शटर का ताला टूटा हुआ है और शटर उठा हुआ है। जब अंदर दुकान में जाकर देखा तो दुकान से लोहे का रॉड गायब था और दुकान के पीछे का भी लोहे का दरवाजा तोड़ा गया है। दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि 15 टन रॉड की चोरी की गई है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रूपया है।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर काली मंदिर के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में एक बोलेरो रजि ० नं०- BR29PA5305 के चालक की नजर पुलिस पर पड़ी तो गाड़ी रोक कर गाड़ी में बैठे चालक एवं एक अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से गाड़ी के चालक को पकड़ा गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. गिरफ्तार व्यक्ति ( चालक ) ग्यासपुर निवासी कमरूद्दीन खान उर्फ फुलन खान है जिसके पास से एक पिस्टल एवं पाँच जिंदा गोली बरामद किया गया. वही भागने वाला व्यक्ति का नाम कल्लू खान पिता तारा खान साकिन ग्यासपुर थाना सिसवन जिला सिवान का रहने वाला है. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में शुक्रवार की देर शाम पूर्व के विवाद को ले दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जहां इस मारपीट में दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है।वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार के सीवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट: ।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरफ्तार व्यक्ति का एक अन्य साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गयासपुर गांव के रहने वाले कमरुद्दीन खान के रूप में हुई है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो से दो लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं इसी सूचना के आधार पर ताजपुर सिसवन मुख्य सड़क पर ग्यासपुर काली मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया इसी दौरान ताजपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को जांच करने के लिए रोका गया जिसमें एक पिस्तौल तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जबकि अन्य एक व्यक्ति जो की बोलेरो पर सवार था भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।